क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप ने क्यों दी अमरीकी सरकार को ठप कर देने की धमकी?

एक रैली में अमरीकी राष्ट्रपति ने विपक्षी डेमोक्रैट्स पर लगाया गतिरोध पैदा करने का आरोप.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
ट्रंप
Getty Images
ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैक्सिको सीमा पर दीवार खड़ी करने के लिए अगर ज़रूरी हुआ तो वो 'अमरीकी सरकार को ठप' कर देंगे.

एरिज़ोना के फ़िनिक्स में 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' रैली में समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि विपक्षी डेमोक्रैट सांसद अवरोधक की भूमिका निभा रहे हैं.

ट्रंप की 'मेक्सिको दीवार' की राह के रोड़े

'दीवार खर्च' पर ट्रंप को मेक्सिको की चेतावनी

अपने 80 मिनट के भाषण में उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा और उस पर अति दक्षिणपंथी ग्रुपों को मंच प्रदान करने का आरोप लगाया.

हालांकि एक अति दक्षिणपंथी रैली में हुई हिंसा पर दी गई अपनी विवादित टिप्पणी को दुहराने से वो बचे.

इस हिंसा में एक महिला की मौत हो गई थी.

उन्होंने वर्जीनिया के शॉर्लाट्सविले में हुई हिंसा के लिए 'सभी पक्षों' को ज़िम्मेदार ठहराया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी.

ट्रंप का वादा
AFP
ट्रंप का वादा

मैक्सिको सीमा पर दीवार

ट्रंप चाहते हैं कि अवैध रूप से अमरीका में प्रवेश करने वाले लोगों को रोकने के लिए, मैक्सिको से लगी सीमा पर एक 'विशाल और शानदार' दीवार बनाने की उनकी विवादित योजना पर संसद उनका साथ दे.

लेकिन सरकार के व्यय विधेयक में इस दीवार के खर्च के लिए आवंटन मंज़ूर कराने के लिए डेमोक्रैट सांसदों के समर्थन की ज़रूरत पड़ेगी जिसकी संभावना बहुत कम है.

अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि, ''डेमोक्रैट सदस्य, दीवार बनाने की योजना का विरोध करके अमरीका की सुरक्षा को जोख़िम में डाल रहे हैं.''

उन्होंने कहा कि, ''अगर ज़रूरत पड़ी तो वो सरकार को ठप कर देने का भी ख़तरा उठाने को तैयार हैं.''

असल में ऐसा तब होता है जब संघीय सरकार के वित्तीय मामले से जुड़ा कोई विधेयक कांग्रेस से पास नहीं होता. ऐसी स्थिति में वो सारी सेवाएं ठप पड़ जाती हैं जो अतिवाश्यक की श्रेणी में नहीं आतीं.

ट्रंप ने कहा, "गतिरोध पैदा करने वाले डेमोक्रेट सदस्य चाहेंगे कि हम ऐसा न करें, लेकिन मेरा भरोसा करें कि अगर दीवार बनाने के लिए ज़रूरत पड़ी तो हम अपनी सरकार को ठप कर देंगे."

ट्रंप का मेक्सिको सीमा पर जल्द दीवार बनाने का आदेश

अमरीका
Getty Images
अमरीका

उन्होंने कहा कि 'अमरीकी जनता ने प्रवासियों के प्रवेश पर नियंत्रण के लिए वोट दिया था.'

सरकार को ठप करने के लिए राष्ट्रपति को बस इतना करना है कि वो उस विधेयक पर हस्ताक्षर करने से मना कर दे जिसे कांग्रेस भेजेगी.

संसद में नए बजट पर इसी पतझर में बहस होनी है और जबतक ये पास नहीं हो जाता एक अक्टूबर से सारी गतिविधियां ठप पड़ जाएंगी.

दीवार का ख़र्च नहीं देगा मेक्सिको

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why did Trump threaten to American government?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X