क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेरू ने माचू पिचू को सिर्फ़ एक पर्यटक के लिए क्यों खोला

पेरू का मशहूर पर्यटक स्थल माचू पिचू कोरोना के कारण बंद है. लेकिन एक जापानी पर्यटक के लिए क्यों इसे खोला गया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जेसी कातायामा
Reuters
जेसी कातायामा

पेरू ने अपने चर्चित पर्यटक स्थल माचू पिचू को सिर्फ़ एक पर्यटक के लिए खोला है. जापान के जेसी कातायामा इस साल मार्च में ही माचू पिचू घूमने आए थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण माचू पिचू को बंद कर दिया गया था.

लेकिन कातायामा ने भी क़रीब सात महीने तक माचू पिचू जाने का इंतज़ार किया.

कोरोना: अमरीका-ब्राज़ील नहीं, मृत्यु दर के मामले में यह देश है नंबर वन

सोना क्या धरती से ख़त्म हो रहा है?

माचू पिचू पेरू में इंका सभ्यता का प्रसिद्ध अवशेष स्थल है. यहाँ के खंडहर इंका सभ्यता की निशानी हैं. दूर-दूर से लोग इस सभ्यता के अवशेषों को देखने आते हैं.

पेरू के सांस्कृतिक मंत्री एलेजांड्रो नेयरा ने बताया कि कातायाम को विशेष अनुरोध पर माचू पिचू जाने की अनुमति दी गई है.

पेरू का सबसे चर्चित पर्यटक स्थल माचू पिचू अगले महीने से खुलने वाला है. लेकिन यहाँ आने वालों की संख्या सीमित की गई है.

फ़िलहाल माचू पिचू खोले जाने की कोई तारीख़ नहीं तय हुई है.

योजना

माचू पिचू
Science Photo Library
माचू पिचू

जापानी पर्यटक जेसी कातायामा ने पेरू में कुछ दिन बिताने की योजना बनाई थी. लेकिन मार्च के मध्य में वे कोरोना वायरस के कारण ऑगस कैलिएंट्स शहर में फँस गए. ये शहर माचू पिचू से नज़दीक है.

पेरू के सांस्कृतिक मंत्री नेयरा ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया, "कातायामा माचू पिचू घूमने का सपना लेकर पेरू आए थे."

वह पेड़ जिसकी छाल ने संसार का नक्शा बदल दिया

पेरू: 10 साल में कैसे गरीबी आधे से कम

उन्होंने बताया कि कातायामा को माचू पिचू जाने की अनुमति इसलिए दी गई ताकि वे जापान लौटने से पहले अपना सपना पूरा कर सकें.

कातायामा ने भी माचू पिचू जाकर एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वे यहाँ आने का जश्न मनाते दिख रहे हैं. कातायामा कहते हैं- ये यात्रा सच में गज़ब की है. थैंक यू.

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आँकड़ों के मुताबिक़ पेरू में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 849,000 मामले सामने आए हैं और क़रीब 33 हज़ार लोगों की जान गई है.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why did Peru open Machu Picchu for a tourist only
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X