क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया में कैलेंडर से क्यों गायब हो गया किम जोंग उन का जन्मदिन?

उत्तर कोरिया में मौजूदा और पूर्व शासकों के जन्मदिन पर राष्ट्रीय अवकाश रहता है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया में कैलेंडर से क्यों गायब हो गया किम जोंग उन का जन्मदिन?

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च शासक किम जोंग-उन को जहां दुनिया एक दिन के लिए भी नहीं भू​लती वहीं, उनके देश में उनका जन्मदिन कैलेंडर से गायब है.

उत्तर कोरिया में नए साल के लिए जारी हुए कैलेंडर में किम जोंग के जन्मदिन का ज़िक्र नहीं है.

माना जाता है कि किम जोंग का जन्मदिन 8 जनवरी को है. लेकिन, उत्तर कोरिया में टोक्यो ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम (टीबीएस) पर दिखाए गए साल 2018 के कैलेंडर में इस दिन को सामान्य कार्यदिवस दिखाया गया है.

उत्तर कोरिया के पूर्व शासकों के जन्मदिन को भी कैलेंडर पर दिया जाता है और वो राष्ट्रीय अवकाश के तौर पर मनाए जाते हैं.

किम जोंग उन के पिता किम जोंग-इल का जन्मदिन हर साल 16 फ़रवरी को शाइनिंग स्टार के दिन के तौर पर मनाया जाता है.

कौन हैं उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की पत्नी?

वहीं, उनके दादा किम इल-सुंग का जन्मदिन 11 अप्रैल को सूर्य के दिन के तौर मनाया जाता है.

किम जोंग के पिता और दादा के समय से इन दोनों दिनों को राष्ट्रीय अवकाश माना जाता है.

लेकिन, इस बार हैरानी वाली बात यह है कि उत्तर कोरिया में किम जोंग के जन्मदिन पर अवकाश घोषित नहीं किया गया है.

हालाँकि, किम जोंग के जन्म के दिन को लेकर भी भ्रम की स्थिति रहती है.

किम-जोंग-उन का होगा गद्दाफ़ी जैसा हाल?

जामनगर टू प्योंगयांगः तानाशाह किम जोंग उन के गढ़ में

उत्तर कोरिया में उनके जन्मदिन का तब पता चला जब साल 2014 में बास्केटबॉल खिलाड़ी डेनिस रोडमैन ने प्योंगयांग में एक प्रदर्शनी मैच के बाद उनके लिए ''हैप्पी बर्थडे'' गाना गाया था.

सेना से लेकर बाज़ार तक

साल 2018 का यह कैलेंडर उत्तर कोरिया के होटल और बुकस्टोर्स के साथ-साथ विदेशों में स्थित कुछ उत्तर कोरियाई रेस्टोरेंट्स में भी उपलब्ध है.

किम जोंग उन के जन्मदिन का ज़िक्र न होने के साथ ही इस कैलेंडर में एक और बदलाव आया है.

उत्तर कोरियाई कैलेंडर पहले सेना और किम जोंग उन के परिवार की तस्वीरों से भरा होता था.

लेकिन सिओ-आधारित डेली एनके के अनुसार इस साल के कैलेंडर में उत्तर कोरिया के उत्पादों, लैंडस्केप्स और व्यंजनों को ज्यादा दिखाया गया है.

डेली एनके ने कहा कि इससे पता चलता है कि पहले के ''प्रोपेगेंडा कैलेंडर्स'' की बिक्री कम आई थी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why did Kim Jong unleash his birthday from the calendar in North Korea
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X