क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक जासूस के कहने पर ISIS के खिलाफ बॉलीवुड गानों का प्रयोग

Google Oneindia News

त्रिपोली। आईएसआईएस और बॉलीवुड का कनेक्‍शन, सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन बॉलीवुड का एक कनेक्‍शन अब आईएसआईएस के साथ हो गया है। ब्रिटिश आर्मी लीबिया में बॉलीवुड गानों का प्रयोग करके आईएसआईएस के खिलाफ युद्ध को आगे बढ़ा रही है।

Why British Army using Bollywood songs against ISIS in Libya

पाक के इंटेलीजेंस ऑफिसर ने दी सलाह

ब्रिटिश आर्मी इस लड़ाई में बॉलीवुड के गानों को हथियार की तरह प्रयोग कर रही है। सैनिक लीबिया में जोर-जोर से हिंदी गाने बजा रहे हैं।

पढ़ें-ढाढ़ी पर आईएसआईएस का नया टैक्‍सपढ़ें-ढाढ़ी पर आईएसआईएस का नया टैक्‍स

लीबिया में इस लड़ाई में हिंदी गाने मनोवैज्ञानिक हथियार बन गए हैं। दरअसल ब्रिटिश सैनिकों को पाकिस्तानी मूल के एक जासूस ने ऐसा करने की सलाह दी है।

आतंकियों को बॉलीवुड गानों से नफरत

ब्रिटिश आर्मी ने कहा है कि पाकिस्तानी मूल के इंटेलीजेंस ऑफिसर ने सलाह दी कि बॉलीवुड नों की धुनें आईएसआईएस के आतंकियों को चिढ़ाएंगी क्योंकि वे इस संगीत को गैर-इस्लामिक मानते हैं।

पढ़ें-बच्‍चों को आईएसआईएस बताएगा शाहरुख का मतलब 'रॉकेट'!पढ़ें-बच्‍चों को आईएसआईएस बताएगा शाहरुख का मतलब 'रॉकेट'!

ब्रिटिश डेली, डेली मिरर ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि यह एक मनोवैज्ञानिक लड़ाई है। मिरर ने एक ब्रिटिश आर्मी ऑफिसर के हवाले से लिखा है कि आतंकियों की ताकत को कम करने के लिए एक ऐसा हथियार चाहिए था जिससे प्रत्‍यक्ष तौर से लड़ा जा सके।

सफल रहा यह प्रयोग

बॉलीवुड गानों का यह प्रयोग काफी हद तक सफल रहा है। ब्रिटिश सैनिक उस ज्‍वाइंट स्पेशल ऑपरेशन कमांड का हिस्सा हैं जो लीबियाई सैनिकों को आईएसआईएस के खिलाफ लड़ने की ट्रेनिंग दे रहा है।

आईएसआईएस के खिलाफ इस लड़ाई में मनोवैज्ञानिक ऑपरेशंस यूनिट भी शामिल है। इस यूनिट ने आईएसआईएस के कम्‍यूनिकेशन मीडियममें घुसपैठ की और फिर बॉलीवुड के गाने बजाने शुरू कर दिए। सर्ती में आतंकियों ने शरिया कानून लागू कर रखा है, यहां पश्चिमी या इस तरह का कोई भी संगीत प्रतिबंधित है।

प्रयोग का तरीका

डेली मिरर के मुताबिक बॉलीवुड म्यूजिक आईएसआईएस के लिए घोर अपमानजनक माना जाएगा। ब्रिटिश और लीबियाई सैनिकों ने एक और दिलचस्प काम किया। उन्होंने सर्ती के पास दो कारें खड़ी कर दीं और उनसे तेज आवाज में हिंदी गाने बजा दिए।

बॉलीवुड गानों से परेशान आतंकी

मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि यह नया हथियार न सिर्फ आतंकियों को प्रताड़ित कर रहा है बल्कि उनके छिपने के ठिकाने खोजने भी मदद कर रहा है क्योंकि वे लोग एक-दूसरे से रेडियो पर बात कर रहे हैं और गानों की शिकायत कर रहे हैं। उनके बात करने से उनकी सटीक स्थिति का पता चल जाता है।

Comments
English summary
British Army now using Bollywood songs against ISIS. These songs are being played on a very high volume in Libya.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X