क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया के लोग क्यों नहीं कर रहे सीमा पार?

उत्तर कोरिया से दक्षिण कोरिया जाने वाले लोगों की संख्या में आयी गिरावट.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया में एक बस में बैठे यात्री
AFP
उत्तर कोरिया में एक बस में बैठे यात्री

उत्तर कोरिया से दक्षिण कोरिया की तरफ जाने वाले लोगों की संख्या में 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. यह आंकड़ा दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने जारी किया है.

दक्षिण कोरिया यूनीफिकेशन मंत्रालय के अनुसार इस साल जनवरी से अगस्त के बीच 780 नागरिकों ने दक्षिण कोरिया आए. इसमें से सबसे ज़्यादा संख्या ग़रीब कामगारों और किसानों की है.

दक्षिण कोरिया का दावा, उत्तर कोरिया ने दागी कई मिसाइल

अगर युद्ध हुआ तो कितना ख़तरनाक होगा उत्तर कोरिया?

उत्तर कोरिया की सीमा
Reuters
उत्तर कोरिया की सीमा

कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

सीमा पार करने वाले लोगों की संख्या में आयी इस गिरावट के पीछे उत्तर कोरिया और चीन की सरकार द्वारा सीमा पर बढ़ाए गए सुरक्षा इंतजामों को देखा जा रहा है.

सोल स्थित अधिकारियों के अनुसार 1953 में कोरियाई युद्ध के बाद से अभी तक कुल 30 हज़ार उत्तर कोरियाई नागरिक दक्षिण कोरिया आ गए हैं.

दोनों पड़ोसी मुल्कों के बीच बेहद कड़वे संबंध हैं. युद्धविराम संधि होने के बावजूद इनके बीच युद्ध से हालात बने रहते हैं.

चीन उत्तर कोरिया की सीमा
Getty Images
चीन उत्तर कोरिया की सीमा

चीन की बॉर्डर से करते हैं सीमा पार

सीमा पार करने वाले अधिकतर उत्तर कोरियाई नागरिक चीन की बॉर्डर का सहारा लेते हैं. यह उत्तर कोरिया की सबसे लंबी सीमा है.

इस साल सीमा पार कर उत्तर कोरिया जाने वाले लोगों में 56.9 प्रतिशत कामगर मजदूर और किसान थे जबकि 3.5 प्रतिशत सैनिक और सरकारी कर्मचारी थे. यह आंकड़ा दक्षिण कोरिया की न्यूज़ एजेंसी योनहैप ने यूनीफिकेशन मंत्रालय के हवाले से प्रकाशित किया है.

चीन और उत्तर कोरिया की दोस्ती टूट तो नहीं रही

उत्तर कोरिया का दूतावास
Getty Images
उत्तर कोरिया का दूतावास

कुवैत ने उत्तर कोरिया के राजदूत को हटाया

उधर दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुवैत ने उत्तर कोरिया के राजदूत को हटाने का फ़ैसला लिया है और अपने देश में प्योंगयांग के साथ कूटनीतिक संबंधों में कमी लाने का भी निर्णय लिया है.

हालांकि इन मीडिया रिपोर्ट में किसी अधिकारी का नाम प्रकाशित नहीं है और अभी इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाक़ी है.

हाल ही में अमरीका ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय मंच पर उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की बात कही थी, इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर कई नए प्रतिबंध लगा दिए थे.

कुवैत खाड़ी में मौजूद देशों में अकेला ऐसा देश है जहां उत्तर कोरिया का दूतावास है. एएफ़पी समाचार एजेंसी के अनुसार कुवैत में लगभग 2000 से 2,500 उत्तर कोरियाई नागरिक काम के सिलसिले में रहते हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why are people of North Korea crossing the border?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X