क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो इसलिए स्‍टीव जॉब्‍स के साथ लंच करने से कतराते थे इंप्‍लॉयी

Google Oneindia News

Steve Jobs
कैलिफोर्निया। एप्‍पल के को-फाउंडर और सीईओ स्‍टीव जॉब्‍स को एक ऐसे व्‍यक्ति के तौर पर जाना जाता है जिन्‍होंने एप्‍पल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। जॉब्‍स के बारे में कहा जाता है कि वह एप्‍पल के किसी भी प्रोडक्‍ट की डिजाइन और उसके डेवलपमेंट के साथ किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं थे।

इसी वजह से जॉब्‍स का रवैया कभी-कभी कर्मियों के लिए सिरदर्द बन जाता था।

एप्‍पल के साथ करीब 12 वर्ष तक काम करने वाले डेविड ब्‍लैक ने बिजनेस इंसाइडर को जानकारी दी है कि कैसे कंपनी में काम करने वाले लोग जॉब्‍स के साथ लंच करने से कतराते थे।

अब इसे जॉब्‍स का व्‍यवहार कहें या फिर उनके सख्‍त रवैये का नतीजा कि उनके जूनियर्स उनका सामना करने तक से बचते थे।

डेविड ब्‍लैक ने वर्ष 2000 के शुरुआती माह में एप्‍पल को ज्‍वॉइन किया था और करीब 12 वर्ष तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद उन्‍होंने अपने स्‍टार्टअप की खातिर कंपनी को अलविदा कह दिया।

ब्‍लैक ने बिजनेस इंसाइडर को दिए अपने एक इंटरव्‍यू में बताया है कि उनकी, जॉब्‍स से ज्‍यादा बात नहीं होती थी लेकिन उन्‍होंने हमेशा जॉब्‍स को हमेशा अपने आसपास देखा और देखा कि कैसे उनकी मौजूदगी बाकी कर्मियों पर असर डालती थी।

ब्‍लैक ने यहां पर एक उदाहरण दिया कि जॉब्‍स हमेशा लंच के समय कंपनी के बाहर बने पैटीयो यानी आंगन में बैठते थे। ब्‍लैक की मानें तो जैसे ही जॉब्‍स उस एरिया में दाखिल होते थे, सारे इंप्‍लॉयी बस 15 से 20 मिनट के अंदर अपना लंच खत्‍म कर लेते।

ब्‍लैक ने तो यहां तक बताया कि कोई भी जॉब्‍स के आसपास तक अपनी सीट नहीं लेता था। ऐसा इसलिए क्‍योंकि जॉब्‍स अक्‍सर किसी से भी उसके काम से जुड़ा कोई भी सवाल कर लेते थे।

ब्‍लैक ने इंटरव्‍यू में बताया है कि एप्‍पल में जो सबसे पहली बात यहां पर आने वाले लोगों को सिखाई जाती है वह है कि किसी भी सवाल का जवाब किसी भी पल देने के लिए तैयार रहो।

ब्‍लैक के मुताबिक उन्‍होंने हमेशा ही एप्‍पल में काम करने वाले दूसरे लोगों और कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से सुना कि अक्‍सर एक ही सवाल लोगों से किया जाता था, ,'आप क्‍या कर रहे हैं ?'

ब्‍लैक ने एक और कहानी बताई। इसके मुताबिक एक बार कंपनी का एक सेल्‍स रिप्रजेंटेटिव ऑफिस से निकलने के लिए लिफ्ट में आया और उस समय जॉब्‍स भी उसी लिफ्ट में मौजूद थे। जॉब्‍स ने तुरंत ही उस व्‍यक्ति से सवाल कर लिया कि उस पूरे दिन उसने क्‍या किया ?

इस पर उसने जवाब दिया कि आज उसने पूरे दिन सिर्फ सॉफ्टवेयर बेचे। ब्‍लैक के मुताबिक भले ही किसी को लगे कि यह तो सिर्फ एक छोटा सा ही पल रहा होगा लेकिन यकीन मानिए कि वह पल भी काफी चुनौतीभरा रहा होगा।

एक और किस्‍सा ब्‍लैक ने यहां पर बताया है। ब्‍लैक ने बताया है कि एक बार एक इंटर्न से जॉब्‍स ने लिफ्ट में पूछ लिया कि वह कंपनी में क्‍या करता आया है। इस पर उस इंटर्न ने जवाब दिया कि वह एक प्रोडक्‍ट के लिए क्‍यूए यानी क्‍वालिटी एश्‍योरेंस करता रहा।

इस पर जॉब्‍स ने पलट कर उस पर एक सवाल दाग दिया कि तो फिर तुम नीचे क्‍यों जा रहे हो? तुम को तो अपने काम पर वापस लौटना चाहिए? जॉब्‍स का इतना कहना था कि उस इंटर्न का चेहरा सफेद पड़ गया। इस पर जॉब्‍स ने उससे कहा रिलैक्‍स मैं सिर्फ मजाक कर रहा हूं।

ब्‍लैक की मानें तो इस तरह के सवालों के जरिए जॉब्‍स सिर्फ यह देखने की कोशिश करते थे कि लोग किस तरह से उनके सवालों पर प्रतिक्रिया देते हैं।

कंपनी की एचआर टीम ने भी ब्‍लैक के साथ एक किस्‍सा साझा किया था। इस किस्‍से के तहत जॉब्‍स ने लिफ्ट में एक इंटर्न से पूछा कि वह क्‍या काम कर रही है? सिर्फ इतना ही नहीं जॉब्‍स ने लिफ्ट में ही उस इंटर्न से उसके प्रोजेक्‍ट को देखने की बात कह डाली थी।

ब्‍लैक के मुताबिक इसलिए ही कंपनी के इंप्‍लॉइज नहीं चाहते थे कि वह जॉब्‍स के पास ही कोई प्राइवेट बात करें या फिर उनके आसपास आए क्‍योंकि स्‍टीव अक्‍सर ही कोई न कोई सवाल पूछ लेते थे।

Comments
English summary
A former employee of Apple told why Apple employees never wanted to have lunch with Steve Jobs in an exclusive interview to Business Insider.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X