क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैनचेस्टर हमलाः कौन था संदिग्ध हमलावर?

मैनचेस्टर में हमला करनेवाला लीबियाई मूल का संदिग्ध हमलावर मैनचेस्टर यूनाईटेड का समर्थक था.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियों ने मैनचेस्टर में आत्मघाती हमला करनेवाले संदिग्ध हमलावर की पहचान कर ली है. पुलिस के अनुसार ये हमला संभवतः 22 साल के सलमान रमादान आबदी ने किया जिसने ख़ुद को उड़ा लिया. हमले में 22 लोगों की जान गई और लगभग 60 लोग घायल हो गए.

मैनचेस्टर का संदिग्ध हमलावर
Getty Images
मैनचेस्टर का संदिग्ध हमलावर

बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक़ उसका जन्म मैनचेस्टर में 1994 में हुआ.

समझा जाता है कि उसके माता-पिता लीबियाई मूल के थे जो रिफ्यूजी के तौर पर ब्रिटेन आए थे.

माना जा रहा है कि उसके तीन भाई बहन हैं. सबसे बड़े भाई का जन्म लंदन में हुआ था और सबसे छोटे भाई और बहन का जन्म मैनचेस्टर में हुआ था.

आबदी की स्कूल की पढ़ाई मैनचेस्टर में ही हुई, वो मैनचेस्टर यूनाइटेड फ़ुटबॉल टीम का समर्थक था और एक बेकरी में काम करता था.

मैनचेस्टर धमाका
PA
मैनचेस्टर धमाका

घर पर लगा रहता था लीबिया का झंडा

ऐसा माना जा रहा है कि आबदी ने हाल ही में विदेश यात्रा की थी.

आबदी का परिवार शहर में कई पतों पर रह चुका है, जिसमें फेलोफ़ील्ड में एल्समोर रोड पर स्थित वो घर भी शामिल है जहां पुलिस ने छापा मारा था.

अधिकारियों ने वैले रेंज के घर की भी तलाशी ली है.

ब्रिटेन में मैनचेस्टर में सबसे अधिक लीबियाई परिवार रहते हैं. पड़ोसी बताते हैं कि आबदी परिवार के घर पर साल के कुछ विशेष दिनों में लीबियाई झंडा लगा रहता था.

बीबीसी के गृह मामलों के संपादक मार्क एस्टन कहते हैं कि जिन इलाकों में छापा मारा गया वो हाल के दिनों में कई इस्लामिक चरमपंथियों के लिए जाना जाता रहा है.

इनमें से कई के संबंध सीरिया और लीबिया से हैं, जिनमें कुछ की मौत हो चुकी है और कुछ ज़िंदा हैं.

सैलफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने इस बात की पुष्टि की है कि आबदी वहां स्टूडेंट रहा था. यूनिवर्सिटी का कहना है कि वो पुलिस के साथ जांच में सहयोग कर रही है.

मैनचेस्टर धमाका
Getty Images
मैनचेस्टर धमाका

एक युवक को किया गया है गिरफ़्तार

डिड्सबरी मस्जिद के नाम से भी जाना जाने वाला मैनचेस्टर इस्लामिक सेंटर के एक ट्रस्टी ने समाचार एजेंसी प्रेस एसोसिएशन को बताया कि आबदी संभवतः वहां आता था.

फवाज़ हाफ़र ने कहा कि आबदी के पिता अक्सर इस मस्जिद में नमाज़ अदा करने आते थे और आबदी का एक भाई वहां वालंटियर के रूप में काम करता था.

हाफ़र इस बात पर जोर देते हैं कि ये मस्जिद आधुनिक और उदारवादी विचारों वाली रही है और वो जिस एडवाइज़री ग्रुप संगठन के सदस्य हैं वो पुलिस के साथ मिलकर काम करता है.

ग्रेटर मैनचेस्टर पुसिल प्रमुख कांस्टेबल इयन हॉपकिंस ने कहा कि आबदी का नाम औपचारिक रूप से पुलिस की डायरी में दर्ज नहीं था.

उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं के लिए सबसे ज़रूरी इस बात की पुष्टि करना है कि हमला आबदी ने अकेले किया या वो किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था.

इस धमाके में 22 लोग मारे गए और 60 के क़रीब लोग घायल हुए थे. जांच के सिलसिले में 23 साल के एक युवक को भी गिरफ़्तार किया गया है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Manchester Arena bomber Salman Abedi was from Libya.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X