क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन में ग्राउंड जीरो पर जांच के बाद WHO जांच टीम का पहला बयान, कहा- ‘वुहान बाजार में जरूर कुछ हुआ था’

चीन के वुहान मार्केट में जांच के दौरान WHO टीम के हाथ कई सबूत लगे हैं। वहीं WHO की टीम ने वुहान मार्केट को लेकर पहला हैरान करने वाला बयान भी दिया है।

Google Oneindia News

वुहान: कोरोना वायरस (Corona Virus) के जन्मस्थान का पता लगा रही है WHO की टीम अभी चीन के वुहान में जांच कर रही है। लेकिन, जांच के दौरान वुहान के 'जानवरों के बाजार' से WHO जांच टीम के हाथों में कई ऐसे सबूत मिले हैं, जिसे देखकर खुद WHO की जांच टीम में शामिल वैज्ञानिक हैरान हैं। WHO जांच टीम के कई जांचकर्ताओं ने हैरान करने वाला बयान दिया है। वुहान के शी फूड मार्केट (Sea Food Market) को देखने के बाद WHO जांच टीम ने कहा है कि यहां कि स्थिति विकराल है जो किसी भी वायरस के पैदा होने के लिए उपयुक्त स्थितियां उपलब्ध करवाता है।

WHO

वुहान मार्केट में जांच में क्या मिला?

वुहान का शी फूड मार्केट जिसे 'सांपों का बाजार' या फिर 'जानवरों का बाजार' भी कहा जाता है, वहां जब WHO की टीम जांच के लिए निकलने लगी तो WHO टीम के साथ दर्जनों चीनी अधिकारी शामिल हो गये। एक तरह से उन्होंने WHO की जांच टीम को घेर रखा था। वुहान के इसी मार्केट को कोरोना वायरस का जन्मस्थली माना जाता है। शुरूआती जांच में पता लगा था कि कोरोना वायरस का ग्राउंड जीरो स्थल यही है।

WHO जांच टीम के हेड और खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञ पीटर बेन एम्बरेक ने अमेरिकी न्यूज चैनल CNN को बताया कि " बाजार से कई दुकानों को खाली करवा दिया गया है मगर दुकानों की स्थिति बेहद खराब हैं। दुकानों के अंदर सारे उपकरण रखे हुए हैं। जिससे पता चलता है कि जानवरों के इस बाजार की स्थिति क्या है और कोराना वायरस संक्रमण फैलने से पहले की स्थिति क्या रही होगी। दुकानों को देखने के बाद पता चलता है कि इन दुकानों में कितनी सफाई रहती हो, मांस की शुद्धता का कितना ख्याल रखा जाता होगा या फिर इन दुकानों को देखने के बाद ये भी जाहिर हो जाता है कि इन दुकानों में लोग कैसे रहते होंगे'।

'वुहान बाजार में जरूर कुछ हुआ था'

चीन के वुहान बाजार का मुआयना करने के बाद WHO जांच टीम के हेड और खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञ पीटर बेन एम्बरेक ने अमेरिकी न्यूज चैनल CNN को बताया कि '' जांच से साफ पता चलता है कि यहां पर जरूर कुछ हुआ होगा। हालांकि इस बात की भी संभावना है कि इस जगह के अलावा कई और ऐसे जगह हो सकते हैं जहां से कोरोना वायरस संक्रमण फैले हो''

वहीं, WHO जांच टीम की दूसरी सदस्य प्रोफेसर थिया फिशर (Thea Fisher) ने CNN को दिए बयान में खुलासा करते हुए दावा किया है, ''वुहान बाजार आने के बाद मैं पूरी तरह आश्चर्य में हूं। मैं इस बाजार को नजदीक से देखने के लिए बेकरार थी कि आखिर यहां ऐसा क्या हुआ था। हमें यहां के कुछ लोगों ने कुछ सैंम्पल्स दिए हैं, जिसकी जांच हम करेंगे। ये बाजार पिछले एक साल से वीरान पड़ा था''
WHO टीम के एक और सदस्य इकोलॉजिस्ट और जूलॉजिस्ट पीटर डस्ज़क (Peter Daszak) ने कहा कि ''वुहान के शी फूड मार्केट में आना एक झटके से कम नहीं है। यहां के सारी दुकानें पूरी तरह से खाली हैं। दुकान के अंदर सारे सामान ऐसे ही बिखड़े पड़े हैं। इन दुकानों को इस तरह से वीरान देखना किसी 'भयानक' दृश्य देखने से कम नहीं है''

चीनी अधिकारियों का व्यवहार

WHO टीम के अधिकारियों ने कहा कि शुरूआत में चीनी अधिकारी हमसे बहुत अलग तरीके से पेश आ रहे थे। हमें अपनी मर्जी से किसी चीज की जांच करने की इजाजत नहीं थी। हम वही देखते थे जो हमें देखने के लिए कहा जाता था। हालांकि, अब स्थितियों में परिवर्तन आया है। अब चीनी अधिकारियों में कुछ जांच करने में हमारी मदद कर रहे हैं। कुछ अधिकारियों ने हमें बीमारी और शुरूआती संक्रमण से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां दी हैं, जिससे कई अहम खुलासे हो सकते हैं''

इसके साथ ही WHO जांच टीम के हेड फिशर बताते हैं कि ''चीनी अधिकारियों का बहुत बड़ा समूह हमारे साथ हमेशा मौजूद रहता है। और इतने लोगों के बीच कई बार किसी चीज की तहकीकात करना आसान नहीं होता है। कम से कम चीन के 50 लोगों की टीम हमारे साथ मौजूद होती है। हम सिर्फ उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले वक्त में हमारे साथ शायद कुछ कम अधिकारी ही मौजूद हों''

चीन के 'सांपों के बाजार' में WHO की टीम की जांच, हर वक्त घेरे रहते हैं चीनी अधिकारीचीन के 'सांपों के बाजार' में WHO की टीम की जांच, हर वक्त घेरे रहते हैं चीनी अधिकारी

Comments
English summary
During the investigation in the Wuhan market in China, the WHO team has found many evidence. At the same time, the WHO team has also given the first shocking statement about the Wuhan market.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X