क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

24 घंटों में सामने आए ढाई लाख से ज्यादा केस, WHOबोला- भारत में पीक आना बाकी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लगातार दूसरे दिन वैश्विक कोरोना वायरस मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है। पिछले 24 घंटे में पूरी दुनिया में 259,848 के नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा वृद्धि अमेरिका, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका से हुई। नए मामलों का पिछला रिकॉर्ड शुक्रवार का ही 2, 37,743 मामलों का था। मौतों में 7,360 की वृद्धि हुई जो कि 10 मई के बाद से एक दिन की सबसे अधिक वृद्धि है।

WHO reported a record increase in global coronavirus cases for second day in a row

Recommended Video

Covid-19 Vaccine: एडवांस्ड स्टेज में पहुंची Oxford University की वैक्सीन | Corona| वनइंडिया हिंदी

विश्व में महज सौ घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड दस लाख नए मरीज मिलने के साथ कुल मामले एक करोड़ 40 लाख पार कर गए हैं। जबकि मौतों की तादाद छह लाख से ज्यादा हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि तीन माह की जगह अब तीन-चार दिन में दस लाख केस सामने आ रहे हैं। जुलाई में औसतन 4,800 मौतें एक दिन में थीं, जो कि जून की एक दिन में औसतन 4,600 मौतों से थोड़ा अधिक थीं। एपिडेमिलिजस्ट का कहना है कि भारत को अपने चरम पर पहुंचने में अभी भी कुछ महीनों का समय और लगेगा।

विश्व में कोरोनोवायरस मामलों ने शुक्रवार को 14 मिलियन के पार हो गए। जो इस माहमारी के प्रसार में एक और मील का पत्थर है। इस माहमारी से सात महीनों में लगभग 600,000 लोगों की जान जा चुकी है। इस वृद्धि का मतलब है कि 100 घंटों में 1 मिलियन मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, अमेरिका में 71,484, ब्राजील में 45,403, भारत में 34,884 और दक्षिण अफ्रीका में 13,373 नए मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्राजील के के बाद कोरोना वायरस के 1 मिलियन से अधिक मामलों वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया।

अमेरिका और ब्राजील में तो रोज एक हजार से ज्यादा मौतें भी हो रही हैं। दक्षिण अफ्रीका पेरू को पीछे छोड़ पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बनने की ओर है। पूरे अफ्रीकी महाद्वीप के आधे केस दक्षिण अफ्रीका में ही हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, सात जुलाई के बाद से रोज औसतन 2.25 लाख से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। 16 जुलाई को तो रिकॉर्ड ढाई लाख नए मरीज सामने आए। अमेरिका 3.7 मिलियन से अधिक मामलों के साथ दुनिया में सबसे आगे है।

देश में कोरोना से मौत की दर 2.5 फीसदी से नीचे पहुंची, दुनिया में सबसे कम: स्वास्थ्य मंत्रालयदेश में कोरोना से मौत की दर 2.5 फीसदी से नीचे पहुंची, दुनिया में सबसे कम: स्वास्थ्य मंत्रालय

Comments
English summary
WHO reported a record increase in global coronavirus cases for second day in a row
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X