क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कम खत्‍म होगी कोरोना महामारी? WHO चीफ ने बताई समयसीमा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दुनिया भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अमेरिका, ब्राजील और भारत सबसे ज्‍यादा संक्रमित देश हैं। अभी तक इस जानलेवा वायरस का कोई स्‍थाई समाधान नहीं निकल पाया है। करीब 8 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को उम्मीद है कि दो वर्ष से भी कम समय में कोरोना वायरस महामारी खत्म हो जाएगी। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एधनोम घेब्रेयेसुस ने शुक्रवार को कहा कि 1918 में शुरू हुआ स्पेनिश फ्लू दो वर्षो में समाप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि यदि दुनिया एकजुट रही और वैक्सीन की खोज हुई तो यह महामारी दो साल से कम समय में खत्‍म हो जाएगी।

Recommended Video

Covid-19: WHO ने जताई उम्मीद, 2 साल से कम समय में खत्म हो जाएगा Coronavirus | वनइंडिया हिंदी
WHO ने जताई उम्‍मीद, दो साल से कम समय में खत्म हो जाएगी कोरोना महामारी

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस का कहना है "अधिक प्रौद्योगिकी के साथ अब हमारी स्थिति, निश्चित रूप से अधिक संयोजक है। वहीं वायरस को फैलने का एक बेहतर मौका है जब यह तेजी से आगे बढ़ सकता है। ठीक इसी समय हमारे पास इसे रोकने के लिए तकनीक और ज्ञान भी है।" बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक 22.81 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। कुल 793,382 लोगों की मौत हो चुकी है।

उल्‍लेखनीय है कि अमेरिका और ब्राजील अब भी बीमारी के सबसे बड़े गढ़ बने हुए हैं। अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 57.01 लाख को पार कर गई जबकि ब्राजील में अब तक 34.60 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। इसी तरह कुल मौतों के मामले में भी दोनों देश एक लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। अमेरिका में कुल 1.76 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं जबकि ब्राजील में 1.11 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से मारे जा चुके हैं। वहीं, भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 29 लाख के पार पहुंच गया है। शुक्रवार को 68,898 नए मामले सामने आए और 983 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 54,849 हो गई है। मगर अच्छी बात यह है कि संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या साढ़े 21 लाख से ज्यादा हो गई है और जांच में तेजी आई है।

बेटियों की फीस के लिए गरीब पिता ने मांगी सोनू सूद से मदद, एक्टर ने करवा दिया एडमिशन, देखें वो VIDEOबेटियों की फीस के लिए गरीब पिता ने मांगी सोनू सूद से मदद, एक्टर ने करवा दिया एडमिशन, देखें वो VIDEO

Comments
English summary
WHO hopes Coronavirus can be over in two years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X