क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्‍हाइट हाउस में कोरोना वायरस की दस्‍तक, फिर भी मास्‍क को नहीं माना जरूरी

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो गए हैं। उनके साथ मेलानिया ट्रंप भी इस वायरस की चपेट में आ गई हैं। लेकिन इसके बाद भी व्‍हाइट हाउस ने फेस मास्‍क को लेकर प्रोटोकॉल में कोई बदलान न करने का मन बना लिया है। ट्रंप की सलाहकार होप हिक्‍स भी कोरोना के इनफेक्‍शन का शिकार हैं। व्‍हाइट हाउस की तरफ से कहा गया है कि फेस मास्‍क इसके बाद भी किसी की पर्सनल च्‍वॉइस है।

white-house.jpg

Recommended Video

Donald Trump को अस्पताल में भर्ती कराया गया,Coronavirus से संक्रमित हैं US President |वनइंडिया हिंदी

यह भी पढ़ें-बीमार होने की वजह से ट्रंप को छोड़नी पड़ सकती है सत्‍ता!यह भी पढ़ें-बीमार होने की वजह से ट्रंप को छोड़नी पड़ सकती है सत्‍ता!

अस्‍तपाल में भर्ती हुए राष्‍ट्रपति ट्रंप

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप को इलाज के वॉल्‍टर रीड अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 74 साल के राष्‍ट्रपति हाई रिस्‍क कैटेगरी में हैं। राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी के साथ उनकी सलाहकार के संक्रमण में आने के बाद ही पुष्टि हो गई है कि व्‍हाइट हाउस में भी इस खतरनाक वायरस की एंट्री हो गई है। शुक्रवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में व्‍हाइट हाउस के सीनियर ऑफिशियल्‍स की तरफ से कहा गया है कि यहां अभी मास्‍क को अनिवार्य नहीं किया जाएगा। व्‍हाइट हाउस की मानें तो मास्‍क पहनना या ना पहनना किसी की व्‍यक्तिगत पसंद हो सकता है, इसे थोपा नहीं जा सकता है। हालिया कई स्‍टडी में इस बात के सुबूत आए हैं मास्‍क इस वायरस को रोकने में कारगर साबित हो रहा है। राष्‍ट्रपति ट्रंप के साथ ही व्‍हाइट हाउस और उनकी कैंपेन टीम को कई बार मास्‍क को नजरअंदाज करने की वजह से आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है।

व्‍हाइट हाउस ने नहीं माने कोई नियम

कोविड-19 महामारी के बीच प्रस्‍तावित निर्देशों के बाद भी व्‍हाइट हाउस में बिना मास्‍क के कई बार प्रेस मीटिंग को तरजीह दी गई। व्‍हाइट हाउस की तरफ से स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि फिलहाल उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है कि इससे जुड़े प्रोटोकॉल को बदला जाए। इसके साथ ही अब व्‍हाइट हाउस में कोविड टेस्टिंग पर भी सवाल शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि होप हिक्‍स कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, व्‍हाइट हाउस इस बात का पता लगाने में ही असफल रहा था। व्‍हाइट हाउस के अधिकारियों की मानें तो वर्तमान सिस्‍टम पूरी तरह से ठीक है और इस पर चर्चा की जरूरत नहीं है।

Comments
English summary
White House feels face masks still a personal choice after President Trump gets infected with Coroanvirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X