क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्‍हाइट हाउस ने CNN के जिम एकोस्‍टा का प्रेस कार्ड ब‍हाल किए, लेकिन रिपोर्टर्स के लिए बनाए नए नियम

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। व्‍हाइट हाउस ने सीएनएन के चीफ कॉरेस्‍पॉन्‍डेंट जिम एकोस्‍टा का प्रेस कार्ड बहाल कर दिया है। इसके बाद सोमवार को सीएनएन ने व्‍हाइट हाउस के खिलाफ दायर केस भी वापस ले लिया। साथ ही व्‍हाइट हाउस की तरफ से जर्नलिस्ट्स के लिए राष्‍ट्रपति की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कुछ नए नियम तय कर दिए गए हैं। इन नियमों को तोड़ने पर जर्नलिस्‍ट के खिलाफ व्‍हाइट हाउस एक्‍शन ले सकता है। आपको बता दें कि शुक्रवार को वॉशिंगटन कोर्ट की तरफ से व्‍हाइट हाउस को आदेश दिए गए थे कि वह जिम एकोस्‍टा का सस्पेंशन खत्‍म करे और उनका प्रेस कार्ड बहाल करे।

सीएनएन ने केस वापस लिया

सीएनएन ने केस वापस लिया

व्‍हाइट हाउस की तरफ से एकोस्‍ट का प्रेस कार्ड बहाल होने के बाद सीएनएन की ओर से बयान जारी किया गया। सीएनएन ने अपने बयान में कहा, 'आज व्‍हाइट हाउस ने जिम एकोस्‍टा का प्रेस पास पूरी तरह से बहाल कर दिया है। इसके फलस्‍वरूप अब हमारी तरफ से भी केस की कोई जरूरत नहीं है। हम अब व्‍हाइट हाउस की कवरेज की तरफ अपना ध्‍यान केंद्रित कर रहे हैं।' सात नवंबर को राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान एक सवाल पूछने की वजह से एकोस्‍टा और ट्रंप में बहस हो गई थी। इसके बाद व्‍हाइट हाउस ने एकोस्‍टा पर एक इंटर्न के साथ गलत व्‍यवहार करने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही एकोस्‍टा का प्रेस कॉर्ड भी सस्‍पेंड कर दिया गया। व्‍हाइट हाउस के इस कदम के बाद सीएनएन को व्‍हाइट हाउस पर केस दायर करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एकोस्‍टा को चिट्ठी लिखकर बताए नए नियम

एकोस्‍टा को चिट्ठी लिखकर बताए नए नियम

हालांकि व्‍हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स और डिप्‍टी चीफ ऑफ स्‍टाफ बिल शाइन की ओर से एकोस्‍टा को वॉर्निंग भी दी गई है। तीन दिन पहले दी गई इस वॉर्निंग में कहा गया है कि अगर एकोस्‍टा ने फिर से उसी तरह का बर्ताव किया तो फिर उनका प्रेस कार्ड फिर से सस्‍पेंड कर दिया जाएगा। शुक्रवार को कोर्ट की तरफ से जो आदेश जारी किया गया था वह 14 दिनों के लिए था और इस माह के अंत में खत्‍म हो जाएगा। सीएनएन फिर कोर्ट पहुंचा और सोमवार को व्‍हाइट हाउस को झुकना पड़ गया। सैंडर्स और शाइन की तरफ से एकोस्‍टा को एक चिट्ठी भी लिखी गई है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि अगर एकोस्‍टा ने व्‍हाइट हाउस की ओर से जारी नए नियमों को नहीं माना तो फिर उनका प्रेस कार्ड फिर से सस्‍पेंड कर दिया जाएगा।

एक बार में सिर्फ एक सवाल

एक बार में सिर्फ एक सवाल

व्‍हाइट हाउस की तरफ से एकोस्‍ट को भेजी चिट्ठी में नए नियमों के बारे में भी बताया गया है। इन नए नियमों के तहत रिपोर्ट्स के पास राष्‍ट्रपति से एक बार में सिर्फ एक ही सवाल पूछने का अधिकार होगा। हालांकि अगर जर्नलिस्‍ट्स चाहे तो राष्‍ट्रपति की मंजूरी के बाद फॉलोअप सवाल पूछ सकते हैं। गाइडलाइंस के तहत यह भी कहा गया है कि अगर ट्रंप ने फॉलोअप सवाल की इजाजत नहीं दी तो फिर जर्नलिस्‍ट्स को अपना माइक्रोफोन सरेंडर करना होगा। नियमों को तोड़ने पर जर्नलिस्‍ट्स का प्रेस कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा।

Comments
English summary
White House restores CNN's correspondent Jim Acosta press card and issues new guidelines for journalists.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X