क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्‍मी अंदाज में व्‍हाइट हाउस ने वीडियो के जरिए दिया किम जोंग उन को मैसेज

मंगलवार को सिंगापुर के ऑडिटोरियम में मीडिया की भीड़ अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का इंतजार कर रही थी कि वह कब आएंगे और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ हुई मुलाकात का क्‍या नतीजा निकला, इस बारे में उन्‍हें जानकारी देंगे।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। मंगलवार को सिंगापुर के ऑडिटोरियम में मीडिया की भीड़ अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का इंतजार कर रही थी कि वह कब आएंगे और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ हुई मुलाकात का क्‍या नतीजा निकला, इस बारे में उन्‍हें जानकारी देंगे। लेकिन अचानक ही ऑडिटोरियम में लगी दो बड़ी स्‍क्रीन्‍सव पर एक वीडियो प्‍ले होने लगता है। रिपोर्टर्स को इस वीडियो के साथ ही इस तरह के शॉट्स दिखाए जाते हैं कि जिसमें नॉर्थ कोरिया किसी स्‍वर्ग से कम नहीं नजर आ रहा था। एक स्‍क्रीन पर प्‍योंगयांग नजर आ रहा था, इजिप्‍ट के पिरामिड्स, ताज महल और लिंकन मेमोरियल के बीच नॉर्थ कोरिया का झंडा लहरा रहा है। एक दूसरी स्‍क्रीन पर किम जोंग उन भीड़ का हाथ लहराकर स्‍वागत करते हैं, जबकि राष्‍ट्रपति ट्रंप उनके बगल में खड़े नजर आते हैं।

trump-kim-meeting-singapore-summit-350

किम जोंग को दिया गया संदेश

पहले तो रिपोर्टर्स को लगा कि यह कोई प्रपोगेंडा वीडियो है। इस वीडियो से साफ था कि किम को एक फैसला लेना ही था। वीडियो में साल 1950 को नॉर्थ कोरिया भी ब्‍लैंक एंड व्‍हाइट फुटेज के साथ दिखा गया है। वीडियो में संदेश दिया गया है, 'भूतकाल का कोई भविष्‍य नहीं होता है। कैसा हो अगर एक समान और समृद्धशाली विरासत रखने वाले लोग एक समान भविष्‍य के लिए साथ आ जाए?' एक मिनट बाद ही वीडियो में सीन बदल जाते हैं और फाइटर जेट्स के अलावा मिसाइलें नॉर्थ कोरिया के शहरों पर हमला करती हुई नजर आने लगती हैं। किम जोंग उन ने इस तरह का वीडियो कुछ माह पहले ही जारी किया था। उस समय अमेरिका और नॉर्थ कोरिया दोनों न्‍यूक्लियर वॉर की कगार पर थे। बार-बार दोनों इस वीडियो में नजर आ रहे हैं और वीडियो किसी कैंपेन से कम नहीं लग रहा था।

सवाल से कतराते ट्रंप

इस वीडियो के बाद ट्रंप से कई तरह के सवाल पूछे गए। इन सवालों के जवाब देते समय ट्रंप काफी कन्‍फ्यूज लग रहे थे। वह वीडियो के बारे में सवाल पूछे जाने की जगह पर उनकी और किम जोंग के बीच हुई मुलाकात से जुड़ा जवाब देने लगते। उनसे सवाल किया गया कि क्‍या वह वाकई इस बात से चिंतित है कि इस वीडियो को किम जोंग उन एक प्रपोगेंडे की तरह प्रयोग कर सकते हैं? ट्रंप ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया और सवाल को नजरअंदा कर गए। उन्‍होंने कहा कि वह इस बात से जरा भी परेशान नहीं हैं। अमेरिका इस वीडियो को दूसरे देशों के लिए प्रयोग कर सकता है।

Comments
English summary
White House released a video between the meeting of Kim Jong Un and Donald Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X