क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्‍हाइट हाउस की पूर्व इंप्‍लॉयी का दावा, मेलानिया की अनुपस्थिति में किसी 'कुत्‍ते' की तरह बर्ताव करते हैं डोनाल्‍ड ट्रंप

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। व्‍हाइट हाउस की एक पूर्व इंप्‍लॉयी ओमारोसा मैनगॉल्‍ट न्‍यूमैन ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला है। ओमारोसा ने ट्रंप को बिखरा हुआ, खुद में डूबा हुआ और असुरक्षित व्‍यक्ति करार दिया है। उन्‍होंने अपनी नई किताब में दावा किया है कि इस तरह के टेप उनके पास हैं जिसमें राष्‍ट्रपति ट्रंप को जातिवाद से जुड़े शब्‍दों का प्रयोग करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया कई ऐसे कार्यक्रम हैं जहां पर ट्रंप अपनी पत्‍नी मेलानिया के बिना पहुंचे थे और कई बार 'उनका बर्ताव एक कुत्‍ते की तरह' रहा है।

पहले करती थीं ट्रंप का बचाव

पहले करती थीं ट्रंप का बचाव

ओमारोसा की यह नई किताब 14 अगस्‍त को रिलीज होगी और इस किताब में उन्‍होंने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। हालांकि व्‍हाइट हाउस ओमारोसा के इन दावों को पूरी तरह से नकार चुका है। ओमारोसा, ट्रंप के रियल्‍टी शो द अप्रेटिंस में प्रतियोगी भी रह चुकी हैं और बाद में ट्रंप ने उन्‍हें अपना सीनियर एडवाइजर नियुक्‍त किया था। करीब एक वर्ष तक ओमारोसा, ट्रंप का बचाव करती आई थी लेकिन अब उन्‍होंने ट्रंप को अपनी बात मनवाने वाला जिद्दी इंसान करार दिया है। ओमारोसा की मानें तो वह किसी भी बात पर यकीन नहीं करना चाहती थी। इसलिए वह हर किसी की बात को यह कहकर खारिज कर देती कि लोग ट्रंप के बारे में गलत बातें इसलिए कहते हैं क्‍योंकि वे उन्‍हें पसंद नहीं करते हैं।

अपनी आंखों से देखा ट्रंप का जातिवादी रवैया

अपनी आंखों से देखा ट्रंप का जातिवादी रवैया

ओमारोसा ने लिखा है कि लेकिन फिर उन्‍होंने नस्‍लभेद को अपने आंखों के आगे देखा और कानों से सुना, एक बार नहीं कई बार और ये बातें उन्‍हें बहुत तकलीफ देती थीं। ओमारोसा की मानें तो वह ज्‍यादा दिनों तक ये सब बर्दाश्‍त नहीं कर सकती थीं। ओमारोसा ने यह भी कहा है कि राष्‍ट्रपति की तरफ से उन्‍हें पैसे देकर चुप कराने की कोशिशें भी की थी। ओमारोसा ने बताया है कि जिस समय उन्‍होंने व्‍हाइट हाउस छोड़ा था, उन्‍हें 15,000 डॉलर की पेशकश की गई थी। उनसे कहा गया था कि वह साल 2020 में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए वह ट्रंप के लिए इलेक्‍शन कैंपेन पर एक सीनियर पोजिशन पर काम कर सकती है। लेकिन इस ऑफर के साथ ही उन्‍हें एक एग्रीमेंट भी दिया गया था जिसके जरिए उन पर दबाव बनाने की कोशिश की गई थी।

पार्टियों में ट्रंप का गलत व्‍यवहार

पार्टियों में ट्रंप का गलत व्‍यवहार

जब उन्‍होंने इसके लिए इनकार कर दिया तो उन्‍हें कई चिट्ठियां मिलीं जो ट्रंप के वकीलों की ओर से भेजी गई थीं और जिनमें उनसे ट्रंप के बारे में चुप रहने को कहा गया था। ओमारोसा ने यहां तक कहा है कि फ्लोरिडा के मार-ए-लागो पर जितनी भी पार्टियां जिनमें ट्रंप ने अपनी पत्‍नी मेलानिया के बिना शिरकत की, उसमें उन्‍होंने काफी गलत व्यवहार किया। ओमारोसा की मानें तो उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। व्‍हाइट हाउस ने ओमारोसा की इस किताब में लिखीं बातों को मानने से इनकार कर दिया है। व्‍हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने कहा है कि दुखद बात है कि व्‍हाइट हाउस की एक पूर्व इंप्‍लॉयी इस तरह की बातें करके किताब के लिए फायदा कमाने की कोशिशें कर रही हैं।

Comments
English summary
White House former employee Omarosa Manigault has called Donald Trump a racist and said he behaved like a dog.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X