क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्‍हाइट हाउस ने सीएनएन, न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स, बजफीड के रिपोर्टर्स को किया बैन

व्‍हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी ने शुक्रवार को होने वाली मीडिया ब्रीफिंग से सीएनएन, न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स, लॉस एंजिल्‍स टाइम्‍स, पॉलिटिको और बजफीड को रखा बाहर, कर चुके हैं ट्रंप प्रशासन की आलोचना।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। शुक्रवार को व्‍हाइट हाउस ने कई बड़े अमेरिकी मीडिया ऑर्गनाइजेशंस को ब्रीफिंग से बाहर रखा और ये वे मीडिया हाउस थे जिन्‍होंने ट्रंप प्रशासन की आलोचना की है। व्‍हाइट हाउस में प्रेस सेक्रेटरी सीन स्‍पीयर को मीडिया ब्रीफिंग करनी थी।

व्‍हाइट-हाउस-ने-सीएनएन-न्‍यूयॉर्क-टाइम्‍स-को-किया-बैन

सिर्फ 10 मीडिया आउटलेट्स

सीएनएन, न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स, पोलिटिको, लॉस एंजिल्‍स टाइम्‍स और बजफीड के रिपोर्ट्स की एंट्री शुक्रवार को प्रेस सेक्रेटरी सीन स्‍पीयर ने बैन कर दी थी। स्‍पीयर की ऑफ कैमरा ब्रीफिंग की जगह व्‍हाइट हाउस की रोजाना की डेली न्‍यूज ब्रीफिंग हुई। उन्‍होंने इस बात पर कुछ भी नहीं कहा कि आखिर क्‍यों इन मीडिया हाउस के रिपोर्टर्स को ब्रीफिंग से बाहर रखा गया। व्‍हाइट हाउस के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है। ब्रीफिंग में न्‍यूज एजेंसी रायटर्स, ब्‍लूमबर्ग और सीबीएस समेत 10 न्‍यूज ऑर्गनाइजेशंस को ब्रीफिंग में बुलाया गया था। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप आए दिन मीडिया पर हमले बोल रहे हैं और शुक्रवार को भी उन्‍होंने यही किया। उन्‍होंने कहा कि कुछ मीडिया संस्‍थान 'फेक न्‍यूज' देते हैं और ये लोग अमेरिका के दुश्‍मन हैं। प्रेस सेक्रेटरी स्‍पीयर ने कहा कि उनकी टीम ने फैसला किया है कि अब वह शुक्रवार को गैगल का आयोजन करेंगे न कि पूरी मीडिया ब्रीफिंग को जगह मिलेगी। स्‍पीयर का कहना था कि रोज-रोज कैमरे पर आकर बात करने की जरूरत नहीं है। प्रेस गैगल वह अनौपचारिक प्रेस वार्ता है जिसमें वीडियोग्राफी की मंजूरी नहीं होती है और पूर्व राष्‍ट्रपति जॉज बुश के समय इस प्रथा की शुरुआत हुई थी।

शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

व्‍हाइट हाउस के मीडिया हाउस को बाहर करने के फैसले के बारे में खबर फैलने पर न्‍यूज एजेंसी एपी और टाइम मैगजीन के रिपोर्ट्स ब्रीफिंग छोड़कर चले गए। ऑफ-कैमरा गैगल कोई असाधारण बात नहीं है। व्‍हाइट हाउस की ओर से कुछ चुनिंदा मीडिया हाउसेज को कुछ खास बातों पर ब्रीफिंग के लिए आमं‍त्रण भेजा जाता है। लेकिन व्‍हाइट हाउस में ब्रीफिंग और गैगल्‍स सभी मीडिया आउटलेट्स के लिए होते हैं और इस दौरान रिपोर्ट्स कोई भी सवाल पूछने के लिए आजादी होते हैं। हियरेस्‍ट न्‍यूजपेपर्स के कुछ रिपोर्टर्स को गैगल्‍स के लिए बुलाया गया और उन्‍हें पूरी जानकारी दी गई। जो भी मीडिया आउटलेट्स गैगल्‍स में मौजूद थे उन्‍होंने दूसरे मीडिया हाउसेज के साथ ऑडियो साझा किया। वहीं अब इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के एग्जिक्‍यूटिव एडीटर डीन बैक्‍यू कहते हैं कि व्‍हाइट हाउस के इतिहास में आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है। इस दौरान कई अलग-अलग पार्टियों के प्रशासन ने इसका जिम्‍मा संभाला है। उन्‍होंने कहा कि वह न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स और दूसरे मीडिया आउटलेट्स का बाहर रखने के फैसले का कड़ा विरोध किया। व्‍हाइअ हाउस कॉरेसपॉन्‍डेंट्स एसोसिएशन (डब्‍ल्‍यूएचसीए) ने भी इसका विरोध किया है।

Comments
English summary
White House bans reporters of CNN, New York Time, LA Times and BuzzFeed from coverage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X