क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किस देश का राष्ट्रपति बना ये फ़ुटबॉल सितारा

लाइबेरिया ने जॉर्ज वेय को अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जॉर्ज वेय
Getty Images
जॉर्ज वेय

लाइबेरिया में पूर्व फुटबॉलर स्टार जॉर्ज वेय देश के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं.

चुनावी मतगणना में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा वोटों के साथ जॉर्ज अपने विरोधी जोसेफ बोआकी से काफ़ी आगे रहे.

जॉर्ज की जीत की ख़बर आते ही उनके समर्थकों के बीच राजधानी मोनरोविया में जश्न का माहौल है. जॉर्ज वेय लाइबेरिया की पहली महिला राष्ट्रपति एलन जॉनसन सरलीफ़ की जगह सत्ता पर काबिज होंगे.

जीत के बाद जॉर्ज ने ट्वीट किया, ''लाइबेरिया के मेरे साथियों, मैं पूरे देश की भावना को महसूस करता हूं. मैं आज की ज़िम्मेदारियों और अहमियत को समझता हूं. अब हम बदलाव की ओर हैं.''

जॉर्ज वेय
AFP
जॉर्ज वेय

जॉर्ज वेय कौन हैं?

फुटबॉल के जाने-माने ख़िलाड़ी जॉर्ज एक वक्त में यूरोप के पेरिस सेंट-जर्मेन और एसी मिलान के स्टार ख़िलाड़ी रहे थे.

अपने करियर के आख़िरी दिनों में वो चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी क्लब में भी रहे. जॉर्ज वेय एकलौते अफ़्रीकी फुटबॉल ख़िलाड़ी हैं, जिन्होंने फ़ीफ़ा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ़ द ईयर और बैलन डि ओर सम्मान हासिल किया.

2002 में खेलों से रिटायर होने के बाद वो राजनीति में आ गए. राष्ट्रपति चुने जाने से पहले वो सांसद भी रहे हैं.

इससे पहले 2005 के राष्ट्रपति चुनावों में वेय को एलन जॉनसन सरलीफ़ से शिक़स्त का सामना करना पड़ा था. सरलीफ़ का शासन 2006 में तब शुरू हुआ, जब गृहयुद्ध के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को विद्रोहियों की वजह से सत्ता गंवानी पड़ी थी.

युद्ध अपराध के मामले में टेलर फ़िलहाल ब्रिटेन में 50 साल की सज़ा काट रहे हैं.

जॉर्ज वेय
Getty Images
जॉर्ज वेय

लाइबेरिया के बारे में कुछ ख़ास बातें

अफ़्रीका के पश्चिम में स्थित लाइबेरिया ने कई दशकों तक गृह युद्ध झेला.

दास प्रथा से मुक्त हुए अमरीकी लोगों को 1820 के दशक में इस देश में बसाया गया था और 1847 में अफ़्रीका के इस सबसे पुराने गणतंत्र का जन्म हुआ.

लाइबेरिया अंग्रेज़ी के 'लिबर्टी' शब्द से बना है, जिसका मतलब है - स्वाधीनता.

इस देश के एक ओर समुद्र तट है और बाक़ी तीन तरफ़ गिनी, सिएरा लोन और आइवरी कोस्ट हैं.

लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर ने 1980 और 90 के दशक में एक हिंसक विद्रोह का नेतृत्व किया था और बाद में वे 1997 में चुनाव जीते थे.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Which countrys president made this football star
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X