क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमरीका पर परमाणु हमला हुआ तो कहां छिपेंगे डोनल्ड ट्रंप?

पढ़िए अमरीकी सरकार के शीर्ष अधिकारियों को परमाणु हमले से बचाने के लिए क्या हैं इंतजाम

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अमरीकी राष्ट्रपति
Getty Images
अमरीकी राष्ट्रपति

अगर अमरीका पर परमाणु हमले का ख़तरा पैदा होता है तो अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को कहां ले जाया जाएगा?

पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति ट्रूमेन से लेकर ट्रंप तक सभी अमरीकी राष्ट्रपतियों के लिए ऐसी स्थिति में बंकर में रहने की सुविधा रही है.

राष्ट्रपति ट्रंप के लिए हैं कितने बंकर?

परमाणु हमले का ख़तरा पैदा होते ही राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को एक सुरक्षित ठिकाने पर ले जाया जाएगा.

माउंट वेदर
BBC
माउंट वेदर

इनमें से एक बंकर व्हाइट हाउस के नीचे स्थित है जिसे 1950 में बनाया गया था.

वहीं, दूसरा बंकर वर्जिनिया के ब्लू रिज माउंटेन में माउंट वेदर नाम की चोटी में बना है.

अमरीका की नेवी ने 'पीनट आइलैंड' नाम का एक बंकर अमरीकी राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के लिए बनाया था.

ये बंकर फ़्लोरिडा में पाम बीच हाउस के करीब स्थित है जहां कैनेडी अक्सर जाया करते थे.

बंकर
BBC
बंकर

पाम बीच हाउस और बंकर के बीच की दूरी सिर्फ़ दस मिनट की है.

इस बंकर को 'डिटेचमेंट होटल' भी कहा जाता था जिसे बनाने में 97 हज़ार अमरीकी डॉलर का खर्च आया था.

ट्रंप के पास उनका अपना भी एक बंकर है जो फ़्लोरिडा में 'मार-ए-लागो' नाम की उनकी निजी प्रॉपर्टी में स्थित है.

बंकर में कौन-कौन जा सकता है?

अगर राष्ट्रपति के बंकर की बात करें तो उनके पास तीन बंकर हैं जिनमें पीनट आइलैंड, व्हाइट हाउस और माउंट वेदर शामिल हैं.

बंकर
BBC
बंकर

'पीनट आइलैंड' में राष्ट्रपति के साथ-साथ उनके दर्जन भर सहयोगी और सचिव जा सकते हैं.

इस बंकर में कुल 30 लोगों के लिए जगह है.

9/11 हमले के दौरान व्हाइट हाउस बंकर में तैनात रहने वाले मरीन रॉबर्ट डार्लिंग के मुताबिक़, अमरीकी अधिकारियों ने राष्ट्रपति समेत उन लोगों के लिए व्यवस्था की हुई है जो शीर्ष पदों पर हैं.

डार्लिंग कहते हैं, "अमरीका पर 11 सितंबर के हमले के दौरान उप राष्ट्रपति डिक चेनी ने बंकर से काम कर रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कोंडोलीज़ा राइस, रक्षा सचिव डोनल्ड रम्सफ़ील्ड समेत कुछ अन्य लोग थे. वहीं, तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश एयर फ़ोर्स वन पर मौजूद थे."

बंकर
Getty Images
बंकर

कांग्रेस सदस्यों के लिए पश्चिमी वर्जिनिया में व्हाइट सल्फ़र स्प्रिंग्स के नज़दीक स्थित ग्रीनब्रायर रिसॉर्ट में एक बंकर है.

इस बंकर का नाम प्रोजेक्ट ग्रीक आइलैंड था और दशकों तक इसे इस्तेमाल किया जाता रहा.

लेकिन इसका नाम, साल 1992 में इस बंकर का प्रयोग बंद होने के बाद सामने आया.

क्या परमाणु हमले से बचा सकता है बंकर?

वर्जीनिया में माउंट वेदर के आसपास रहने वाले लोग इसे 'डूम्सडे सिटी यानी प्रलय के दिन वाला शहर कहते हैं.

ब्लूमाउंट, वर्जीनिया के पास स्थित 1754 फ़ीट की माउंट वेदर चोटी को राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों के लिए एक बंकर में बदल दिया गया.

माउंट वेदर की देखरेख अमरीकी 'फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी' यानी फ़ेमा करती है.

इसे सितंबर 2001 में अल-कायदा के हमले के बाद शुरू किया गया था.

फ़ेमा निदेशक ने अक्तूबर, 2001 में कांग्रेस के सामने दिए एक बयान में कही भी थी. हालांकि, उन्होंने इससे आगे की जानकारी नहीं दी.

माउंट वेदर से लेकर पीनट आइलैंड और मार-ए-लागो बंकरों को शीत युद्ध के दौरान बनाया गया था.

'मार ए लागो' बंकर को 1950 की शुरुआत में रईस महिला, मर्जरी मेरीवेदर पोस्ट ने बनवाया गया था. पोस्ट को कोरिया के साथ युद्ध होने की आशंका थी.

ट्रंप ने इस प्रॉपर्टी को साल 1985 में खरीदा. उनके साथ इस बंकर में जाने वाले 6.5 फ़ीट के प्रोजेक्ट मैनेजर वेस ब्लेकमैन ने बताया था कि इस बंकर में जाना किसी पुरातात्विक खोज जैसा था.

ब्लेकमैन कहते हैं, "उन्हें ये समझ नहीं आया कि बंकर की मज़बूती को लेकर क्यों लगातार काम किया जा रहा है, क्योंकि जब महायुद्ध जैसा कुछ होगा तो बचने के लिए कोई जगह नहीं होगी."

वहीं वन नेशन अंडरग्राउंड क़िताब की लेखिका कैनेथ रोज़ कहती हैं कि अगर बंकर पर सीधे हमला किया जाए तो किसी भी तरह का बचाव काम नहीं आएगा क्योंकि ऊर्जा और तापमान बेहद ज़्यादा होगा."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Where the nuclear attack on the USA where will Donald Trump hide
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X