क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी तोड़ने के लिए जहाँ किराए पर रखे जाते हैं पार्टनर

तलाक़ के मक़सद से पत्नी या पति को आसानी से तैयार करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.

By क्रिस्टीन रो
Google Oneindia News
जापान में जोड़ा
Eric Lafforgue/Art in All of Us
जापान में जोड़ा

2010 में जापान के ताकेशी कुवाबारा को अपने प्रेमी राई इसोहाता की हत्या के आरोप में सज़ा सुनाई गई. इस घटना के बाद लोग उस वक़्त चौंक गए, जब यह पता चला कि कुवाबारा एक वाकरेसासेया थे.

वाकरेसासेया यानी एक प्रोफ़ेशनल, जिसे इसोहाता के पति ने उनकी शादी तोड़ने के लिए हायर किया था.

वाकरेसासेया एजेंट कुवाबारा ख़ुद भी शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे. कुवाबारा ने ऐसी व्यवस्था की कि इसोहाता के साथ एक सुपरमार्केट में उनकी मीटिंग हो जाए. उन्होंने ख़ुद को एक सिंगल आईटी वर्कर होने का दावा किया, जो क़िताबी कीड़ा, चश्मा लगाने वाला था.

दोनों का अफ़ेयर शुरू हो गया, जो बाद में एक वास्तविक संबंध में तब्दील हो गया.

दूसरी ओर, कुवाबारा के एक सहयोगी ने एक होटल में उनकी फोटो खींच लीं. इसोहाता के पति ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल तलाक़ के लिए साक्ष्य के तौर पर किया. जापान में आपसी सहमति से न होने वाले तलाक़ के मामलों में इस तरह के साक्ष्य ज़रूरी होते हैं.

जब इसोहाता को इस धोखे का पता चला, तो उन्होंने ग़ुस्से में कुवाबारा के साथ अपने संबंध को तोड़ने की कोशिश की. कुवाबारा उन्हें जाने नहीं देना चाहते थे और ऐसे में उन्होंने रस्सी के एक टुकड़े से उनका गला दबा दिया. इसके अगले साल उन्हें 15 साल जेल की सज़ा सुनाई गई.

जापान में जोड़ा
Getty Images
जापान में जोड़ा

वाकरेसासेया इंडस्ट्री को झटका

इसोहाता की हत्या के बाद वाकरेसासेया इंडस्ट्री को तगड़ा धक्का लगा. फ़र्ज़ी मामलों के अलावा इस घटना ने इंडस्ट्री में कुछ सुधारों को भी बढ़ावा दिया. इनमें निजी जासूसी एजेंसियों के लिए लाइसेंस लेने की ज़रूरत भी शामिल थी.

"फ़ेयरवेल शॉप" फ़र्स्ट ग्रुप के एक एजेंट युसुके मोचिजुकी का कहना है कि इस ट्रेजडी के चलते वाकरेसासेया सेवाओं के ऑनलाइन विज्ञापनों पर सख़्ती कर दी गई. साथ ही आम लोगों में भी संदेह बढ़ गया, जिससे वाकरेसासेया एजेंटों के लिए काम करना मुश्किल हो गया.

इसके बावजूद राई इसोहाता की मौत के एक दशक के बाद ऑनलाइन विज्ञापनों की फिर से वापसी हो गई है और ऊँचे दाम और इससे जुड़े विवादों के बावजूद यह कारोबार एक बार फिर से फलने-फूलने लगा है.

वाकरेसासेया की मांग

इस इंडस्ट्री की मांग अब भी ऊँचे तबके में है. एक सर्वे से पता चला है कि क़रीब 270 वाकरेसासेया एजेंसियाँ ऑनलाइन विज्ञापन देती हैं. इनमें से कई निजी जासूसी फ़र्मों से जुड़ी हुई हैं.

मोचीजुकी कहते हैं, "वाकरेसासेया सेवा काफ़ी महंगी है." इसलिए इसके क्लाइंट्स आमतौर पर अमीर होते हैं.

मोचीजुकी पहले एक संगीतकार थे, जिन्होंने जासूसी में अपना करियर बना लिया. वे कहते हैं कि वे किसी अपेक्षाकृत सीधे केस के लिए 3,800 डॉलर ले सकते हैं.

वे कहते हैं कि ऐसे केस में टारगेट की गतिविधियों के बारे में काफ़ी सूचनाएँ मौजूद होती हैं. वे कहते हैं कि अगर टारगेट ज़्यादा बाहर आता नहीं है और उसकी ज़्यादा जानकारियाँ मौजूद नहीं होती हैं, तो वे ऐसे मामले के लिए अधिक पैसे वसूलते हैं.

अगर क्लाइंट राजनेता या कोई सेलिब्रिटी होता है, तो यह फ़ीस बढ़कर 1,90,000 डॉलर तक हो सकती है.

हालांकि, मोचीजुकी कहते हैं कि उनकी कंपनी का सक्सेस रेट काफ़ी ऊँचा है, लेकिन इस इंडस्ट्री के बारे में सलाह देने वाली एक कंसल्टेंसी फ़र्म का कहना है कि क्लाइंट्स को इस तरह के दावों पर आसानी से यक़ीन नहीं करना चाहिए और इसमें संभावित नाकामी के लिए तैयार रहना चाहिए.

वाकरेसासेया इंडस्ट्री का लगातार चलते रहना यह बताता है कि संबंधों में पैसे और धोखे का इस्तेमाल लोगों की उम्मीद से ज़्यादा है.

लंदन के लेखक स्टेफनी स्कॉट का 'नोवेल व्हाट्स लेफ्ट ऑफ़ मी इज योर्स' मोटे तौर पर इसोहाता मामले पर आधारित है. अपनी किताब के लिए उन्होंने गहन रिसर्च की है और इस वजह से उन्हें ब्रिटिश जापानी लॉ एसोसिएशन का एसोसिएट मेंबर भी बनाया गया है.

शादी तोड़ने के लिए जहाँ किराए पर रखे जाते हैं पार्टनर

तलाक़ के लिए सहमति

स्कॉट का कहना है कि वाकरेसासेया आपको टकराव से बचने में मदद देता है. यह एक मुश्किल हालात को बिना विवाद पैदा किए निबटाने का एक ज़रिया साबित होता है. आपकी पत्नी का अगर किसी के साथ प्रेम संबंध है और वह जीवन में आगे बढ़ना चाहती है, तो वह तलाक़ के लिए आसानी से राज़ी हो सकती है.

यह ऐसे वक्त में ख़ासा काम का साबित होता है जब किसी की पत्नी या पति आसानी से तलाक़ न देना चाहे, जिससे अदालती कार्यवाही जटिल हो सकती है.

लेकिन मोचीजुकी के ज़्यादातर क्लाइंट्स ऐसे शादीशुदा लोग नहीं हैं, जो अपने पति या पत्नी से अलग होना चाहते हैं, बल्कि ये ऐसे लोग हैं जो कि अपने पति या पत्नी के अफ़ेयर खत्म कराना चाहते हैं. वे इसे समझाते भी हैं कि इस तरह के मामले कैसे होते हैं.

प्रेम संबंध तोड़ना

मान लीजिए कि आया को लगता है कि उनके पति बुंगो का किसी के साथ प्रेम संबंध है. वे वाकरेसासेया एजेंट चिकाहिदे के पास जाती हैं.

चिकाहिदे अपनी रिसर्च शुरू करते हैं. वे आया के मुहैया कराए गए मैटेरियल पर नज़र डालते हैं. बुंगो की गतिविधियों पर नज़र रखते हैं, उनके ऑनलाइन प्रोफ़ाइल और संदेश देखते हैं और उनके दोस्तों और दिनचर्या का अंदाज़ा लगाते हैं.

वे फोटो लेते हैं और यह तय करते हैं कि क्या वाक़ई में धोखा दिया जा रहा है. बुंगो कागोशिमा के हैं और उन्हें जिम जाने की आदत है,

ऐसे में चिकाहिदे अपने एक ऐसे पुरुष एजेंट को भेजते हैं, जिसका कागोशिमा एक्सेंट है. इसका नाम दाइसुके है. इस तरह से वे संपर्क स्थापित करते हैं.

दाइसुके उस जिम में जाते हैं, जहाँ बुंगो अक्सर जाते हैं. दोनों की आपस में दोस्ती होती है. दाइसुके बिंगो की रुचि के विषयों पर चर्चा करते हैं और इस तरह से यह ज़ाहिर करते हैं कि दोनों में कितनी समानता है. धीरे-धीरे वे बुंगो की गर्लफ्रेंड एमी के बारे में जानकारी जुटाते हैं.

जापान में जोड़ा
Getty Images
जापान में जोड़ा

दाइसुके अब एक महिला एजेंट फुमिका को लाते हैं. दाइसुके और बुंगो की तरह से ही फुमिका एमी के साथ दोस्ती गाँठती हैं और उसके बारे में जानकारियाँ जुटाती है. इनमें उसकी रिश्तों को लेकर तरजीह और उसके आदर्श पुरुष जैसी जानकारियाँ निकलवाना शामिल होता है.

फुमिका अपने टारगेट एमी के साथ एक ग्रुप डिनर आयोजित करती है और उसमें कई अन्य एजेंट मौजूद होते हैं. इनमें से एक पुरुष एजेंट गोरो भी होता है.

गोरो के पास पहले से एमी की पसंद और नापसंद की पूरी जानकारी है और वे एमी के आदर्श पुरुष की तरह से बनकर आते हैं. गोरो एमी को लुभाते हैं. (हालांकि, वास्तविक एजेंट मोचीजुकी यह स्पष्ट करते हैं कि एजेंट्स अपने टारगेट्स के साथ सोते नहीं हैं ताकि प्रॉस्टीट्यूशन पर बने क़ानून को न तोड़ा जाए.)

अब किसी और की ज़िंदगी में आने के चलते एमी बुंगो के साथ ब्रेकअप कर लेती हैं. इस केस को सक्सेस माना जाता है. वक़्त के साथ धीरे-धीरे गोरो गायब हो जाता है और कभी यह नहीं बताता है कि वह एक एजेंट था.

इसके लिए चार एजेंट्स की ज़रूरत पड़ी और इसमें अफ़ेयर को ख़त्म करने में क़रीब चार महीनों का वक़्त लगा. ऐसे में यह एक मेहनत वाला काम है.

मोचीजुकी कहते हैं, "आपको जापान के क़ानूनों से अच्छी तरह से वाकिफ़ होना ज़रूरी है." इनमें शादी, तलाक़ जैसे क़ानून शामिल हैं और इनमें सीमाओं का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.

ऐसे भी वाकरेसासेया एजेंट्स हैं, जो बिना किसी लाइसेंस के काम कर रहे हैं और छद्म रूप में बने हुए हैं, लेकिन उनका कहना है कि ऐसी फ़र्में आमतौर पर केवल एक ही केस करती हैं और फिर ग़ायब हो जाती हैं.

रिलेशनशिप सेवाओं का जापानी बाज़ार

हालांकि, वाकरेसासेया इंडस्ट्री के कुछ फ़ीचर्स जापान में ख़ास हैं, लेकिन स्कॉट कहती हैं कि इस तरह की सर्विसेज़ पूरी दुनिया में प्रचलित हैं.

ये कम औपचारिक ढाँचे वाली हो सकती हैं, या ये निजी जासूसी इंडस्ट्री का हिस्सा हो सकती हैं.

स्कॉट चेतावनी देती हैं कि पारंपरिक तौर पर "पश्चिमी नज़रिया इसे सनसनीखेज़ तौर पर दिखाने का रहा है. जापान की इंडस्ट्री को पश्चिम में झूठे तौर पर आकर्षक बनाकर दिखाया जाता है जबकि यह चीज़ पश्चिमी देशों में आम है."

वाकरेसासेया इंडस्ट्री से प्रभावित लोगों के बारे में सही तरह से पता करना आसान नहीं है. लेकिन, स्कॉट के मुताबिक़, "लोग यह नहीं बताना चाहते कि वे इससे जुड़े हुए हैं. इससे पीड़ित हुए लोगों के बारे में तो छोड़ ही दीजिए."

टीवी और रेडियो प्रोड्यूसर माई निशियामा कहती हैं, "जापान में हर चीज़ का एक मार्केट है." इसमें कई तरह की रिलेशनशिप आधारित सेवाएँ भी शामिल हैं.

संबंध ख़त्म होने पर पति या पत्नी को मुआवज़ा दिलाने के लिए एजेंट्स का इस्तेमाल होता है.

तलाक़ के नियम, विवाहेतर संबंधों के इर्दगिर्द बने सामाजिक नियम और टकराव की मुश्किलों में आने वाले समय में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. इससे यह संकेत मिल रहा है कि मोचीजुकी जैसे एजेंट्स की सेवाएँ लगातार क़ीमती बनी रहेंगी.

वे कहते हैं, "यह बेहद दिलचस्प काम है. लोग किस तरह के होते हैं, यह देखना बेहद दिलचस्प होता है."

(यह आर्टिकल माई निशियामा और राई अमानो की मदद से लिखा गया है.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Where partners are hired to break a marriage
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X