क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब यू-ट्यूब ने पेरिस के नोट्रे डेम कैथेड्रेल में लगी आग को समझा 9/11 जैसी घटना

Google Oneindia News

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित दुनिया का एतिहासिक नोट्रे डेम कैथेड्रल में सोमवार को दोपहर भयानक आग लगी और देखते ही देखते चर्च पूरी तरह से जल गया। 850 वर्ष पुराने इसे चर्च में जब आग लगी तो वीडियो शेयरिंग साइट यू-ट्यूब ने भी लोगों के बीच गलतफहमियां फैलाने का काम किया। यू-ट्यूब पर ऐसे गलत वीडियो सोमवार को शेयर किए जा रहे थे जो अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों से जुड़े थे। ये वीडियो उस समय शेयर हुए जब आग में घिरा कैथेड्रल का एक टावर धाराशयी हो गया।

notre-dame-cahthedral

वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर की तरह गिरा चर्च का टावर

टॉवर के गिरने की तस्‍वीरें दुनिया भर में तेजी से वायरल हो गईं। यू-ट्यूब पर मौजूद अलग-अलग चैनल्‍स पर जो वीडियो दिखाए जा रहे थे उनमें आतंकी हमलों के बाद न्‍यूयॉर्क स्थित वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के गिरने की जानकारियां थीं जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी। 9/11 देखते-देखते यू-ट्यूब पर अफवाहों का केंद्र बन गया। चर्च का टॉवर बिल्‍कुल उसी अंदाज में गिरा जिस तरह से वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर का टॉवर गिरा था। इसके बाद यू-ट्यूब के टूल्‍स दोनों घटनाओं को एक जैसी घटना मानने लगे। यहां ये यू-ट्यूब पर ऐसी जानकारियां साझा होने लगीं तो आतंकी हमले से जुड़ी थीं।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी और अहम जानकारी

ट्विटर पर यूजर्स ने कहा आतंकी घटना

वॉशिंगटन पोस्‍ट के मुताबिक सोमवार को हुई घटना कंप्‍यूटराइज्‍ड सिस्‍टम की कमजोरी को भी बयां करती है। एक माह पहले ही सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और यू-ट्यूब ने ऐसे कई वीडियो ब्‍लॉक किए हैं जो न्‍यूजीलैंड में हुई मास शूटिंग से जुड़े थे। हालांकि यू-ट्यूब को थोड़ी देरबाद अपनी गलती का अहसास हुआ। वहीं यू-ट्यूब से अलग ट्टिवर पर यूजर्स ने गलत जानकारियां फैलाईं कि आग आतंकी हमले का नतीजा है। किसी मुसलमान आतंकी ने चर्च में आग लगाई है। पेरिस में अथॉरिटीज को इसके बाद बयान देना पड़ा कि कैथेड्रेल में लगी आग किसी भी आतंकी घटना का नतीजा नहीं है और इस तरह के कोई सुबूत भी नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें-इस बार लोकसभा चुनावों में कैसा है हर आयु वर्ग की जनता का प्रतिनिधित्‍व

Comments
English summary
When YouTube thought fire at Notre Dame Cathedral in Paris is like 9/11 terror attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X