क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा डर गए एक रोबोट से

Google Oneindia News

Obama Robot
टोक्‍यो। दुनिया का सबसे ताकतवर नेता के तौर पर आज अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को भला कौन नहीं जानता है। ओबामा जिन्‍हें सामने देखकर कोई भी चौंक सकता है लेकिन उनकी जापान यात्रा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे खुद ओबामा हैरान रह गए।

जापानी कंपनी होंडा के रोबोट ने दुनिया के ताकतवर नेता को चौंका दिया। इस रोबोट के करतब देखकर खुद ओबामा हैरान रह गए। बराक ओबामा इस समय एक हफ्ते की जापान यात्रा पर हैं और इस यात्रा के दौरान ही उनका सामना होंडा के नए रोबोट से हुआ। होंडा का यह ह्यूमनोंड रोबोट न सिर्फ बोलता है बल्कि कूदता भी है। इस रोबोट ने ओबामा के साथ फुटबॉल भी खेली।

होंडा का यह रोबॉट एसीमो (एएसआइएमओ) है। होंडा ने अपने जापानी टेक्नोलॉजी को पेश किया और इसकी क्षमता भी दिखाई। ओबामा का सामना एसीमो से हुआ। यह रोबॉट 10 साल के बच्चे जितनी लंबाई का है जिसने एस्ट्रोनॉट सूट पहना है। यह टोक्यो में विकासशील विज्ञान एवं उन्नत तकनीक के नेशनल म्यूजियम का टूर कराता है।

रोबॉट ने ओबामा से कहा, 'मुझे आपसे मिलकर खुशी हुई।' तो इस पर ओबामा ने भी जवाब दिया, 'मुझे भी आपसे मिलकर खुशी हुई।' एसीमो ने अपनी मेटल वाली आवाज में अमेरिकी राष्ट्रपति को कहा, 'मैं बॉल को लात भी मार सकता हूं।' ओबामा ने कहा, 'ठीक है, तो आ जाओ।' ओबामा ने रोबॉट के साथ फुटबॉल भी खेला। रोबॉट ने कहा, 'ये कैसा रहा?' ओबामा बोले, 'ये काफी अच्छा था।'

इसके बाद, रोबॉट ने ओबामा को और हैरान किया। उनसे पूरे कमरे में कूदना-फांदना शुरू कर दिया। हालांकि, ओबामा ने बाद में बच्चों से बातचीत के दौरान माना कि रोबॉट को देख वह डर गए थे।

होंडा की वेबसाइट के मुताबिक, इस रोबॉट को लैपटॉप कंप्यूटर या किसी वायरलैस नेटवर्क से चलाया जा सकता है। यह आसानी से घर का काम, सीढ़ी पर चढ़ना और सामान उठा सकता है। यह अपने आप में पहली मनुष्य जैसी मशीन है।

Comments
English summary
During his visit to Japan US President Barack Obama got scared from a Honda Robot.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X