क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब थिरके दक्षिण कोरियाई कलाकार, ताली बजाने लगे किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के लिए ये रविवार ख़ास था.

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन राजधानी प्योंगयांग में आयोजित एक म्यूज़िक कसंर्ट में तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहे थे.

ये कलाकार देशी नहीं बल्कि सीमा पार दक्षिण कोरिया से आए थे.

दोनों देशों के बदलते रिश्तों का संकेत देते इस कार्यक्रम में किम जोंग उन अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जब थिरके दक्षिण कोरियाई कलाकार, ताली बजाने लगे किम जोंग उन

उत्तर कोरिया के लिए ये रविवार ख़ास था.

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन राजधानी प्योंगयांग में आयोजित एक म्यूज़िक कसंर्ट में तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहे थे.

ये कलाकार देशी नहीं बल्कि सीमा पार दक्षिण कोरिया से आए थे.

दोनों देशों के बदलते रिश्तों का संकेत देते इस कार्यक्रम में किम जोंग उन अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे.

रिपोर्टों के मुताबिक किम जोंग दक्षिण कोरियाई पॉप कलाकारों की प्रस्तुति पर ताली बजाते रहे और बाद में स्टेज के पीछे जाकर कलाकारों से मिले. उन्होंने कलाकारों के साथ तस्वीर भी खिंचाई.

बीते एक दशक में ये पहली मौका है जब दोनों देशों के नेता मिलने की तैयारी कर रहे हैं और उसके पहले दक्षिण कोरियाई कलाकारों की टीम उत्तर कोरिया आई है.

प्योंगयांग में संगीत के दो कार्यक्रम हैं जिनमें 11 से ज़्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

इस साल की शुरूआत में हुए विंटर ओलंपिक में उत्तर कोरिया ने भी अपने कलाकार दक्षिण कोरिया भेजे थे.

कई महीनों के तनाव के बाद दोनों देशों के संबंधों में नरमी देखने को मिल रही है.

दक्षिण कोरिया की मीडिया के मुताबिक इस कांसर्ट का नाम 'स्प्रिंग इज़ कमिंग' रखा गया है जो रविवार शाम 1500 सीटों वाले ईस्ट प्योंगयांग ग्रेंड थियेटर में शुरू हुआ.

सभी कलाकार मंगलवार को फिर से प्रस्तुति देंगे.

दिलचस्पी लेते दिखे किम

दक्षिण कोरिया की न्यूज़ एजेंसी योनहप के मुताबिक किम जोंग-उन पहले उत्तर कोरिया के नेता है जो दक्षिण कोरियाई कलाकारों के कार्यक्रम में शरीक हुए हैं.

रिपोर्टों के मुताबिक किम की बहन किम यो-जोंग और पत्नी किम योंग नेम भी इस कार्यक्रम को देखने पहुंची.

रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक दक्षिण कोरिया के संस्कृति मंत्री दो जोंग-ह्वान ने पत्रकारों से कहा कि किम जोंग ने कार्यक्रम के दौरान काफ़ी दिलचस्पी दिखाई और गानों और बोल के बारे में सवाल भी किए.

इससे पहले उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ताइक्वांडो टीम का प्रदर्शन भी देखा था लेकिन उसमें किम जोंग-उन मौजूद नहीं थे.

दोनों देशों की शिखर वार्ता 27 अप्रैल को होनी तय हुई है. इससे पहले साल 2000 और 2007 में दोनों देशों के बीच शिखर वार्ता हुई थी.

क्या चीन दांत है और उत्तर कोरिया होंठ?

उत्तर कोरिया-चीन के बीच होती है किन-किन चीजों की अदला-बदली?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
When the Thirac South Korean artist clapping Kim Jong Un
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X