क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब उत्तर कोरिया ने ग़लती से अपने ही शहर पर छोड़ दी मिसाइल

उत्तर कोरिया के जिस शहर में मिसाइल गिरी वहां काले रंग का गुबार पैदा हो गया.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
उत्तर कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया

अपने अनियंत्रित परमाणु कार्यक्रम की वजह से दुनिया में चिंता का सबब बने उत्तर कोरिया को एक बार खुद अपने ही कार्यक्रम का शिकार होना पड़ा था.

उसका एक मिसाइल परीक्षण ग़लत हो गया था और मिसाइल उसके अपने ही एक शहर पर जा गिरी थी.

'द डिप्लोमैट' पोर्टल में प्रकाशित एक विश्लेषण में इस घटना के बारे में बताया गया है. इस विश्लेषण को संपादक अंकित पांडा और अमरीका के जेम्स मार्टिन सेंटर फॉर नॉन प्रॉलिफरेशन स्टडीज़ के रिसर्चर डेव सिज़मर्लर ने तैयार किया है.

उत्तर कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया

क्यों गिरी मिसाइल?

इस विश्लेषण के अनुसार यह घटना 28 अप्रैल 2017 की है.

अमरीकी सरकार के सूत्रों के अनुसार उस मिसाइल का परीक्षण ठीक तरीके से नहीं हो पाया था और वह अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जा सकी.

बीबीसी से बातचीत में अंकित पांडा ने कहा, ''उस मिसाइल में क्या गड़बड़ी हुई थी यह कोई नहीं जानता.''

उन्होंने बताया, ''जिस समय मिसाइल लॉन्च के लिए तैयार थी उसी वक़्त इंजन ने काम करना बंद कर दिया और इसी वजह से वह मिसाइल सफलतापूर्वक अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जा सकी.''

पांडा बताते हैं, ''आपको यह याद रखना चाहिए कि इन मिसाइलों में लिक्विड फ्यूल होता है, इसका मतलब है कि जब ये मिसाइल क्रैश होती है तो ज़बरदस्त धमाका होता है और इसके सबूत हम सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों से देख सकते हैं. ''

कितना नुक़सान हुआ?

सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर यह बता पाना मुश्किल है कि इस मिसाइल के असफ़ल परीक्षण से कितना नुकसान हुआ. वह मिसाइल टोकचोन शहर में जा गिरी थी.

डेव सिज़मर्लर ने बताया कि उस असफल परीक्षण के बाद जिस जगह मिसाइल गिरी वहां एक बड़ा सा काला धब्बा बन गया था.

हमेशा की तरह इस परीक्षण पर प्योंगयांग की तरफ़ से कोई दावा नहीं किया गया, वहीं अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने लगातार इसकी आलोचना की.

ह्वासोंग-12 नाम की यह एक इंटरमीडिएट-रेंज मिसाइल थी. अप्रैल में नाकाम होने के बाद मई में इस मिसाइल का दोबारा परीक्षण किया गया और इस बार वह सफल रहा.

उत्तर कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया

अमरीका की धमकियों के बाद भी किए परीक्षण

लगातार परमाणु परीक्षण करने की वजह से उत्तर कोरिया की विश्व समुदाय में कड़ी आलोचना हुई है. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को तबाह करने की धमकियां तक दीं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उस पर आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए.

लेकिन फिर भी उत्तर कोरिया की तरफ से होने वाले परमाणु परीक्षणों में कमी नहीं आई. नवंबर में उसने अपनी अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल का परीक्षण करने के बाद दावा किया था कि इसकी ज़द में पूरा अमरीका था.

उत्तर कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया

नए साल की शुरुआत में उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने कहा था कि परमाणु बम का बटन उनकी डेस्क के पास ही रहता है.

इसके जवाब में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा था कि उनके पास और भी बड़ा परमाणु बटन है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
When North Korea mistakenly left the missile on its own city
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X