क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब फेसबुक ने अपने यूजर्स को बता दिया 'डेड'

शुक्रवार दोपहर बाद दुनियाभर के फेसबुक यूजर्स को फेसबुक ने डेड यानी मृत बता दिया बल्कि फेसबुक यूजर के होमपेज प्रोफाइल पर मेमोरियल संदेश भी भेज दिया था।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेसबुक यूजर्स के लिए शुक्रवार का दिन बेहद अजीब रहा। हुआ यूं कि इस दिन देर शाम कुछ यूजर्स ने जब फेसबुक लॉग इन किया तो फेसबुक ने उन्हें डेड बता दिया था।

facebook

फेसबुक पर 'बग' ने किया अटैक

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात दुनियाभर के फेसबुक यूजर्स को फेसबुक ने डेड यानी मृत बता दिया बल्कि फेसबुक यूजर के होमपेज प्रोफाइल पर एक छोटा सा मेमोरियल संदेश भी भेज दिया था।

<strong>ट्रंप की वेबासाइट से हटा मुस्लिमों पर प्रतिबंध वाला बयान</strong>ट्रंप की वेबासाइट से हटा मुस्लिमों पर प्रतिबंध वाला बयान

अपने प्रोफाइल पर अचानक आए इस संदेश से जैसे यूजर्स सकते में आ गए। उन्होंने अपने दोस्तों के बीच इस अपनी उपस्थिति का एहसास कराते हुए संदेश भेजना शुरू किया।

अचानक आए इस मैसेज से फेसबुक यूजर्स के साथ-साथ सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी नहीं बच सके। उनके भी फेसबुक होमपेज प्रोफाइल पर मेमोरियल संदेश आ गया।

ऑनलाइन बग के लिए फेसबुक ने यूजर्स से मांगी माफी

फेसबुक पर आया ये मेमोरियल संदेश कुछ देर के लिए ही था। बाद में पता चला कि ये एक बग था। जिससे फेसबुक भी बच नहीं सका। हालांकि बाद में फेसबुक ने संदेश जारी कर कहा कि हमने इस बग को क्लीयर कर लिया है।

<strong>फेसबुक पर फर्जीवाडे़ की वजह से जीते ट्रंप!</strong>फेसबुक पर फर्जीवाडे़ की वजह से जीते ट्रंप!

फेसबुक ने इस पूरे घटनाक्रम के लिए लोगों से क्षमा मांगी। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हम जल्द ही इस बग की वजह और इसे पूरी तरह से समाप्त करने की कोशिश करेंगे।

फेसबुक के सीईओ भी नहीं बच सके इस बग से

भले ही कंपनी इस बग को हटाने की बात कह रही हो लेकिन अचानक आए इस बग का यूजर्स ने स्क्रीन शॉट जरूर ले लिया। उन्होंने इसे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करके इसे दूसरे लोगों को भी बताया।

<strong>दाम बढ़ने की अफवाह के बीच ट्विटर पर वायरल हुआ नमक</strong>दाम बढ़ने की अफवाह के बीच ट्विटर पर वायरल हुआ नमक

फिलहाल इस बग को लेकर फेसबुक ने यूजर्स से मांगते हुए बताया कि ये एक ऑनलाइन बग था। जिसने यूजर्स को डेड घोषित किया था।

Comments
English summary
When many Facebook users logged on their accounts Fb Tells Users They are Dead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X