क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब मोटी चुहिया को बचाने पहुंची नौ लोगों की एक टीम

बचावदल के माइकल सेहर ने मीडिया को बताया, "सर्दी की वजह से वो चुहिया मोटी हो गई थी. मैनहोल में उसका कूल्हा अटका गया था, उसका शरीर न तो आगे और न ही पीछे जा रहा था."

चुहिया को बचाने के लिए एक बड़ा बचावदल मौके पर पहुंचा. उसने बचाव अभियान शुरू किया तो कई लोगों ने पूछा भी कि एक चुहिया को बचाने के लिए इतनी कोशिशें क्यों की जा रही है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
चुहिया
Berufstierrettung Rhein Neckar
चुहिया

जर्मनी के बेंसहाइम में जानवरों के ख़ास बचावदल को एक विचित्र फ़ोन आया- नाले के मैनहोल में आधी फंसी एक मोटी चुहिया को आपकी मदद चाहिए.

बचावदल के माइकल सेहर ने मीडिया को बताया, "सर्दी की वजह से वो चुहिया मोटी हो गई थी. मैनहोल में उसका कूल्हा अटका गया था, उसका शरीर न तो आगे और न ही पीछे जा रहा था."

चुहिया को बचाने के लिए एक बड़ा बचावदल मौके पर पहुंचा. उसने बचाव अभियान शुरू किया तो कई लोगों ने पूछा भी कि एक चुहिया को बचाने के लिए इतनी कोशिशें क्यों की जा रही है.

इस पर सेहर ने कहा, "जिन जानवरों को लोग नापसंद करते हैं उन्हें भी सम्मान दिया जाना चाहिए."

चुहिया को बचाने के लिए यह कॉल अग्निशमन विभाग को किया गया था. रविवार की दोपहर को आए इस कॉल के बाद उन्होंने फौरन कार्रवाई की और इसे 'छोटा जानवर' कोड दिया गया.

सेहर खुद वहां पहुंचे लेकिन मैनहोल के कवर में फंसी इस चुहिया को बाहर नहीं निकाल सके.

आठ बचावकर्मियों और एक पशु विशेषज्ञ ने मिलकर चुहिया को बाहर निकाला
Berufstierrettung Rhein Neckar
आठ बचावकर्मियों और एक पशु विशेषज्ञ ने मिलकर चुहिया को बाहर निकाला

अग्निशमन विभाग के एक पूरी टीम की मदद से मैनहोल के कवर को हटाया गया और उसे खड़ा किया गया इसके बाद ही सेहर किसी तरह से इस फंसी चुहिया को मुक्त कराने में कामयाब हुए.

इसके बाद उसे फौरन नाले में वापस (जहां से वो आई थी) डाल दिया गया, हालांकि इससे पहले उसकी कुछ तस्वीरें ज़रूर ली गईं.

देखें चुहिया को कैसे बचाया गया

https://www.youtube.com/watch?v=NS53TJDn2eI

इस घटना की तस्वीर को जैसे ही फ़ेसबुक पर डाला गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. इसमें लोगों ने बचावदल की तारीफ़ की.

फंसी हुई चुहिया के दुख को देख कर इसकी सूचना देने वाली एक छोटी बच्ची ने इस दौरान उसकी एक तस्वीर बनाई.

इस तस्वीर में चुहिया के चारों ओर उन्होंने हार्ट बनाया और इसे उन्होंने सेहर को दिया.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
When a team of nine people arrived to save the big Rat
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X