क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी और इसराइल की दोस्ती से ईरान का क्या बिगड़ेगा?

क्या मध्य-पूर्व में ईरान के बढ़ते प्रभाव से सऊदी अरब और इसराइल डरे हुए हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
इसराइल और सऊदी
Getty Images
इसराइल और सऊदी

सभी इरादों और उद्देश्यों के लिहाज़ से देखें तो सऊदी अरब और इसराइल मध्य-पूर्व में ईरान के बढ़ते प्रभाव के ख़िलाफ़ वास्तविक सहयोगी के तौर उभर रहे हैं.

अभी दोनों देशों के बीच संबंध विकसित हो रहे हैं, लेकिन यह बेहद संवेदनशील मोड़ है. दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर हर बार अक्सर ऐसा संकेत मिलता है कि कुछ खिचड़ी पक रही है.

पिछले हफ़्ते इसराइल के सेना प्रमुख जनरल गडी आइजेनकोट ने ब्रिटेन स्थित एक सऊदी अख़बार एलाफ़ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इसराइल ईरान के ख़िलाफ़ सऊदी से ख़ुफ़िया सूचना साझा करने के लिए तैयार है.

इसराइली सेना प्रमुख ने कहा था, ''दोनों देशों के साझा हित हैं. मध्य-पूर्व में ईरान हमारे लिए चिंता का विषय है और हम साथ मिलकर लड़ने को तौयार हैं.''

सऊदी के क्राउन प्रिंस सलमान बहुत भोले हैं: ईरान

सऊदी अरब और ईरान क्यों हैं दुश्मन?

क्या युद्ध की तरफ़ बढ़ रहे हैं सऊदी अरब और ईरान?

यमन के मुद्दे पर सऊदी अरब-ईरान में घमासान

इसराइल
AFP
इसराइल

इसके कुछ दिन बाद फ़्रांस की राजधानी पेरिस में एक कॉन्फ़्रेंस के बाद सऊदी के पूर्व न्याय मंत्री डॉ मुहम्मद बिन अब्दुल करीम इस्सा ने इसराइली अख़बार मारिव से कहा था- किसी भी हिंसा या आतंकी गतिविधियों को कोई इस्लाम के नाम पर सही नहीं ठहरा सकता है. ऐसा कहीं नहीं होना चाहिए और इसमें इसराइल भी शामिल है.

अरब दुनिया के भीतर इसराइल के ख़िलाफ़ हमले की आलोचना विरले ही होती है. इसके ठीक दूसरे दिन एक पूर्व सीनियर इसराइली सैन्य शख़्सियत ने लंदन में हाल में सऊदी के दो प्रिंसों से मुलाक़ात की बात कही थी.

दोनों प्रिंसों ने कहा कि इसराइल उनका अब दुश्मन नहीं है. सऊदी और इसराइल के बढ़ते संबंध महज कोई संयोग या दुर्घटना नहीं है. दोनों देश इस राह पर सतर्कता से आगे बढ़ रहे हैं और ईरान को चेता रहे हैं.

ट्रंप और सऊदी
AFP
ट्रंप और सऊदी

इसराइल इस संबंध के ज़रिए सऊदी के लोगों को सहज भी बनाने की कोशिश कर रहा है. इस मामले में इसराइल अपनी राजनीतिक संस्कृति के हिसाब से आगे बढ़ रहा है. इसराइल किसी भी संबंध को लेकर करने से ज़्यादा बोलता ज़्यादा है और सऊदी के मामले में भी ऐसा ही है.

हमलोग इस संबंध के व्यावहारिक पक्षों या रणनीतिक विषय-वस्तुओं के बारे में कम ही जानते हैं. हालांकि दोनों देशों के संबंध में आई गर्माहट की बात सही है और धीरे-धीरे संबंधों में मधुरता आ रही है.

ईरान का ख़तरा

सऊदी और इसराइल के बीच जो अभी संबंध पनप रहा है वो परिस्थितिजन्य संबंध है. 2003 में अमरीका के नेतृत्व में सहयोगी देशों ने इराक़ में सद्दाम हुसैन के शासन को ख़त्म कर दिया था. सद्दाम हुसैन के मारे जाने के बाद सुन्नी अरब में शिया ईरान का प्रभुत्व बढ़ा.

इसका नतीजा यह हुआ कि इराक़ में शिया-प्रभुत्व वाले नेतृत्व का ईरान से क़रीबी का रिश्ता बना. यह कोई संयोग नहीं है कि इराक़ी शिया लड़ाके सीरिया में बशर अल-असद के समर्थन में कथित इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं.

इसराइल
AFP
इसराइल

सीरिया में जारी गृहयुद्ध में ईरान राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन कर रहा है.

सीरिया में रूस भी बशर अल-असद के समर्थन में हवाई हमला कर रहा है और हथियार भी मुहैया करा रहा है. ज़ाहिर है ऐसे में ईरान और सद्दाम हुसैन के बाद के इराक़ में क़रीबी बढ़ी.

ईरान की इस स्थिति से तेहरान और भूमध्यसागर के बीच गलियारे की संभावना बनी हुई है.

अरब के सुन्नियों को लगता है कि अरब मध्य-पूर्व के दिल में फ़ारसियों की दस्तक विदेशी हस्तक्षेप होगा. मतलब ईरान और सऊदी के बीच दुश्मनी रणनीतिक और धार्मिक दोनों है.

ईरान की धमक, उसके सहयोगियों और प्रतिनिधियों से ऐसा लगता है कि लेबनान में शिया मिलिशिया समूह हेज़बोल्लाह जीत की ओर अग्रसर है.

मोहम्मद बिन सलमान
BBC
मोहम्मद बिन सलमान

ऐसे में इसराइल और सऊदी के बीच बढ़ते संबंधों को लेकर इस संदर्भ में भी देखा जाता है. दोनों देशों की ज़िद है कि ईरान को कभी परमाणु शक्ति संपन्न देश नहीं बनने देना है.

ईरान के साथ परमाणु मसले पर अंतरराष्ट्रीय समझौते से दोनों देश परेशान हैं. इस समझौते के तहत ईरान की परमाणु गतिविधियों को सीमित किया गया है.

दोनों देशों को लगता है कि लेबनान में पूरी तरह से प्रशिक्षित और हथियारबंद हेज़बुल्लाह की ताक़त इस इलाक़े की स्थिरता के लिए ख़तरा है.

ट्रंप फैक्टर

अमरीका में ट्रंप के आगमन से इस इलाक़े में बहुत कुछ बदला है. इस इलाक़े में ईरान का उभार एकमात्र समस्या नहीं है. समस्या को समझने के लिए अन्य जटिल परिस्थितियों पर भी विचार करना होगा.

ईरान और सऊदी अरब
Reuters
ईरान और सऊदी अरब

इसमें पहली परिस्थिति है अमरीका में डोन्लड ट्रंप का आना और दूसरा अरब दुनिया में सियासी उठापटक के साथ सीरिया का भयावह गृहयुद्ध की चपेट में जाना.

पहली नज़र में ऐसा लगता है कि ट्रंप प्रशासन से सऊदी अरब और इसराइल की कोई शिकायत नहीं है. डोनल्ड ट्रंप दोनों देशों का दौरा कर चुके हैं और लगता है कि इनकी रणनीतिक क़रीबी है. ट्रंप भी ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते की आलोचना करते हैं.

खाड़ी के देशों में ट्रंप ने नए समझौतों के ज़रिए एक बड़ा हथियार सौदा किया है. ये तो सारी दिखने वाली चीज़ें हैं. यहां सहानुभूति एक और चीज़ है और व्यावहारिक रणनीति कुछ और है.

सऊदी और इसराइल को लेकर ट्रंप ने दोस्ती का हवाला देते हुए कई बड़े-बड़े शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन दोनों देशों को लगता है कि मध्य-पूर्व में अमरीका की नीति दिशाहीन है.

सऊदी और ईरान
BBC
सऊदी और ईरान

सीरिया की लड़ाई से रूस और ईरान ने अमरीका और उसके सहयोगी देशों को बाहर कर दिया है. कुल मिलाकर देखें तो अमरीका ने ऐसी कोई विश्वसनीय नीति मध्य-पूर्व में नहीं बनाई है जिसके दम पर यहां ईरान के प्रभाव को कम किया जा सके.

इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं है कि सऊदी के क्राउन प्रिंस ने अपने देश के हितों को प्राथमिकता देने का फ़ैसला किया है.

इन सबके बीच एक राय बन रही है कि इसराइल और सऊदी अरब इस क्षेत्र में अमरीका के प्रभाव को कम करना चाहते हैं और रूस जैसे पुराने महारथियों की वापसी हो सकती है.

ट्रंप और सऊदी
Getty Images
ट्रंप और सऊदी

डरा हुआ है इसराइल

प्रिंस मोहम्मद इस इलाक़े में ईरान का प्रभाव कम करने के लिए दो रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. वो इसके लिए सऊदी की राजशाही को भी आधुनिक बना रहे हैं.

प्रिंस मोहम्मद इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि इस इलाक़े का भविष्य बदलना चाहिए. इसके लिए उन्होंने अपने घर से बदलाव शुरू कर दिया है. सऊदी में इस सुधार को प्रिंस मोहम्मद ईरान का सामना करने के लिए जारी रखेंगे.

इतनी गोपनीय बैठकों के बाद मुझे भी अब ऐसा लगता है कि इसराइल भी यहां कुछ तोलमोल कर रहा है. दिक़्क़त ये है कि प्रिंस मोहम्मद जो कर रहे हैं उसमें कई जोखिम हैं. इसराइल और सऊदी अरब का सीरिया की लड़ाई से अलग होने के कई संकेत हैं.

रूस ने सीरिया को संयुक्त राष्ट्र में भी बचाया है. इसराइल को लगता है कि सीरिया एक प्रयोगशाल है और यहां जो कुछ भी होगा उससे मध्य-पूर्व में भविष्य के वर्चस्व की राह खुलेगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What will Iran do with the friendship of Saudi and Israel
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X