क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Joe Biden Salary: जो बाइडेन को कितनी मिलेगी सैलरी, बतौर राष्ट्रपति मिलेंगी क्‍या-क्‍या सुविधाएं ?

Google Oneindia News

Joe Biden Salary: वाशिंगटन डीसी। जो बाइडेन को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है। बाइडेन ने 3 नवम्बर को हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर व्हाइट हाउस में अपनी जगह पक्की कर ली है। बाइडेन इसके पहले 2009 से 2016 तक बराक ओबामा के दो कार्यकाल में अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में काम कर चुके हैं।

Recommended Video

US President के तौर पर Joe Biden को कितनी Salary और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? | वनइंडिया हिंदी
बाइडेन की पहली सेलरी

बाइडेन की पहली सेलरी

शपथ ग्रहण लेने के साथ ही जो बाइडेन दुनिया के सबसे शक्तिशाली ऑफिस की कमान संभाल लेंगे जिसके पास दुनिया की सबसे आधुनिक और ताकतवर सेना की कमान होगी। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं कि दुनिया के सबसे ताकतवर कहे जाने वाले शख्स को कितना वेतन मिलता है।

वेतन से पहले एक नजर जो बाइडेन की संपत्ति पर डालते हैं। फोर्ब्स के मुताबिक जो बाइडेन के पास 90 लाख अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है। इसमें उनके डेलावेयर स्थित दो घर शामिल हैं जिनकी कीमत 40 लाख डॉलर बताई जाती है। इसके साथ ही जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने 40 लाख डॉलर का निवेश कर कर रखा है। बाइडेन के पास 10 लाख डॉलर की पेंशन स्कीम भी है।

बाइडेन पहली बार 1972 में 29 साल की उम्र में सीनेटर चुने गए थे। वे अमेरिका में 5वें सबसे कम उम्र के हुए सीनेटर रहे हैं। 1973 से 2009 तक वे लगातार 36 सालों तक सीनेटर रहे। इसके बाद उपराष्ट्रपति पद संभालने से पहले उन्होंने इस्तीफा दिया था। सीनेटर के रूप में 1979 में जो बाइडेन को 42,500 अमेरिकी डॉलर सालाना वेतन मिलता था।

राष्ट्रपति के रूप में मिलेगा इतना वेतन

राष्ट्रपति के रूप में मिलेगा इतना वेतन

जब 2009 में उपराष्ट्रपति बनने के लिए जो बाइडेन ने सीनेटर से इस्तीफा दिया उस समय उन्हें 1,69,300 रुपये सालाना मिलते थे। उपराष्ट्रपति के रूप में बाइडेन को हर साल 2,30,700 डॉलर सालाना वेतन मिलता था।

बाइडेन को अपने पहले मेमॉयर प्रॉमिसेस टू कीप से भी अच्छी कमाई हुई। 2008 में प्रकाशित इस किताब की रायल्टी से उन्होंने 71,000 डॉलर की कमाई की जबकि इसकी ऑडियोबुक से उन्होंने 9500 डॉलर मिले थे।

जब बाइडेन शपथ ग्रहण कर लेंगे तो उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में 4,00,000 अमेरिकी डॉलर साला वेतन मिलेगा।

राष्ट्रपति को मिलते हैं ये भत्ते

राष्ट्रपति को मिलते हैं ये भत्ते

राष्ट्रपति को सेलरी के साथ और भी कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। सेलरी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति को 50 हजार डॉलर का सालाना अलाउंस मिलता है। साल भर में टैक्स रहित ट्रैवेल अलाउंस भी दिया जाता है।

राष्ट्रपति को 19 हजार डॉलर मनोरंजन के लिए मिलते हैं जो वह खुद या फिर पत्नी के साथ खर्च कर सकते हैं। राष्ट्रपति की पत्नी को अमेरिका की फर्स्ट लेडी की पदवी दी जाती है। हालांकि उन्हें कोई वेतन नहीं मिलता है।

अमेरिका के राष्ट्रपति अपने आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस में रहते हैं। इसमें राष्ट्रपति की पत्नी और उनके परिवार के सदस्यों को भी रहने का इंतजाम किया जाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति की सुरक्षा दुनिया के सबसे तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुमार होती है। राष्ट्रपति को यात्रा के लिए लिमोजिन मुहैया कराई जाती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जिस विमान से यात्रा करते हैं उसे एयरफोर्स वन कहा जाता है। इसका इंतजाम भी अमेरिकी सरकार की तरफ से किया जाता है।

बाइडेन के परिवार में कौन-कौन ?

बाइडेन के परिवार में कौन-कौन ?

बाइडेन राष्ट्रपति भवन में जिल बाइडेन के साथ कदम रखेंगे। बाइडन और जिल ने 1977 में शादी की थी। इससे पहले बाइडेन ने नाइलिया से शादी की थी और दोनों के तीन बच्चे थे। बाइडेन की पहली पत्नी नाइलिया और डेढ़ साल की बेटी नाओमी एमी बाइडेन की 1972 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। नाइलिया क्रिसमस की शॉपिंग करके कार से घर आ रही थी तभी एक ट्रेलर ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। इसमें बाइडेन के दोनों बेटे ब्यू और हंटर गंभीर रूप से घायल थे। जिसके चलते जो बाइडेन ने अस्पताल में बच्चों के सामने ही सीनेटर के रूप में शपथ ली थी।

पत्नी की मौत के चलते ही बाइडेन ने ट्रेन से चलना शुरू किया और अपने 36 साल के सीनेट के करियर में वह रोज एमट्रेक ट्रेन से डेलावेयर से वाशिंगटन जाते रहे।

इसके बाद कुछ समय बाद बाइडेन के भाई ने एक ब्लाइंड डेट के जरिए उन्हें जिल से मिलाया और दोनों ने 1977 में शादी कर ली। बाइडेन के मुताबिक जिल ने फिर से राजनीति में उनकी रुचि जगाई।

Comments
English summary
what will be Joe Biden Salary as he hold us president office
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X