क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: कैसे इजरायल की सेनाएं निबटती हैं पत्‍थरबाजों से, कैसे जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस को मिली प्रेरणा

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने पत्‍थरबाजों से निबटने की एक नई रणनीति अपनाई है। पुलिस के कुछ जवान आम नागरिकों की तरह कपड़े पहनकर और मुंह पर कपड़ा बांधकर, पत्‍थरबाजों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं और फिर पत्‍थरबाजों को धर-दबोचते हैं। यह रणनीति जम्‍मू कश्‍मीर के लिए नई है लेकिन भारत के करीबी मित्र इजरायल में सेनाओं के बीच यह काफी आम है। इजरायल की सेनाओं जिसे इजरायल डिफेंस फोर्सेज के तौर पर जानते हैं, उन्‍हें दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में माना जाता है। इजरायल पिछले कई वर्षों से इस तरकीब के जरिए फिलीस्‍तीनी पत्‍थरबाजों का मुकाबला करते आ रहे हैं।

भीड़ में ही हो जाते हैं शामिल

भीड़ में ही हो जाते हैं शामिल

आईडीएफ के पास कुछ खास अंडरकवर एजेंट्स हैं और ये एजेंट्स अक्‍सर फिलीस्‍तीन के उन प्रदर्शनकारियों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं, जो उन पर पत्‍थर फेंक रहे हैं। इनसे जुड़ा एक वीडियो भी साल 2015 में आया। यह वीडियो इजरायल के वेस्‍ट बैंक का है और यह इजरायल और फिलीस्‍तीन का बॉर्डर है। इसे एएफपी के एक जर्नलिस्‍ट ने शूट किया था। वीडियो में कमांडो बिल्‍कुल फिलीस्‍तीनी प्रदर्शनकारियों जैसे ही हैं और उनके चेहरे ढंके हुए हैं। जैसे ही पत्‍थरबाजी शुरू होती है ये अंडरकवर एजेंट्स फिलीस्‍तीन के पत्‍थरबाजों को पकड़ लेते हैं। उन्‍हें पीटते हैं और फिर बाकी पत्‍थरबाजों पर फायरिंग शुरू हो जाती है।

स्‍पेशल कमांडो फोर्स का हिस्‍सा

स्‍पेशल कमांडो फोर्स का हिस्‍सा

ये अंडरकवर एजेंट्स करीब 30 मिनट तक फिलीस्‍तीन के पत्‍थरबाजों के बीच रहे थे। वे खुद भी इजरायली सैनिकों पर पत्‍थर फेंक रहे थे। इसके बाद वे अचानक उनके पास मौजूद प्रदर्शनकारियों की ओर मुड़ते हैं और फिर फायरिंग शुरू हो जाती है। जिस समय का यह वीडियो है उस समय संघर्ष में तीन लोग घायल हुए थे जिसमें से एक तो गंभीर तौर पर घायल भी हो गया था। इस व्‍यक्ति के सिर पर पीछे की तरफ गोली लगी थी। इजरायल ने इस दौरान कई पत्‍थरबाजों को गिरफ्तार भी किया था।

अरबी भाषा में माहिर एजेंट्स

फिलीस्‍तीन की न्‍यूज एजेंसी ने उस समय कहा था कि इस संघर्ष में 18 लोगों की मौत हुई थे जिसकी वजह से आईडीएफ सैनिकों का रबड़ कोटिंग वाले गोलियों को फायर करना पड़ गया। ये अंडरकवर एजेंट्स इजरायल की एलीट ड्यूडेवान यूनिट के थे जिसके कमांडोज को खासतौर पर प्रदर्शनकारियों से निबटने की ही ट्रेनिंग दी जाती है। ये एजेंट्स अरबी भाषा बोलने में माहिर होते हैं और अक्‍सर फिलीस्‍तीन के प्रदर्शनकारियों में खुद को आसानी से छिपा लेते हैं।

Comments
English summary
How Jammu Kashmir Police is following the strategy of Israeli Defence Forces to tackle the stone pelters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X