क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शरीफ़ को हथकड़ी से 'नवाज़ने' के लिए क्या हैं तैयारियां

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है और जो कुछ उनके बस में था उन्होंने कर दिया है.

शुक्रवार की सुबह नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए.

मरियम ने ट्वीट किया, "नवाज़ शरीफ़ को मालूम है कि उन्हें 10 साल की सजा हो गई है 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
नवाज़ शरीफ़, मरियम नवाज़, पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, इमरान ख़ान
@MaryamNSharif
नवाज़ शरीफ़, मरियम नवाज़, पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, इमरान ख़ान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है और जो कुछ उनके बस में था उन्होंने कर दिया है.

शुक्रवार की सुबह नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से पाकिस्तान के लिए रवाना हुए.

मरियम ने ट्वीट किया, "नवाज़ शरीफ़ को मालूम है कि उन्हें 10 साल की सजा हो गई है और उन्हें जेल ले जाया जाएगा, लेकिन वो ये सब कुछ पाकिस्तान की जनता के लिए कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि ये कुर्बानी आपकी नस्लों के लिए और पाकिस्तान के भविष्य के लिए दे रहा हूं."

उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वो कदम से कदम मिलाकर और हाथ में हाथ डाल कर चलें और मुल्क की तकदीर बदलें.

"ये मौके बार-बार नहीं आएंगे."

बीबीसी के ताहिर इमरान के मुताबिक जब विमान ने अबु धाबी में लैंड किया तो हर तरफ सख्त पहरा था और वहां मौजूद लोगों को तस्वीरें और वीडियो लेने से मना किया जा रहा था.

पाकिस्तान में मीडिया कि​तना आज़ाद है?

'मुझे आँखों के सामने जेल की सलाखें दिख रही हैं'

https://twitter.com/MaryamNSharif/status/1017612326143496192

नवाज़ शरीफ़ को कहां से गिरफ़्तार किया जाए?

जांच एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) के पास नवाज़ शरीफ़ की गिरफ़्तारी का वारंट मौजूद है. उन्हें लाहौर पहुंचते ही गिरफ़्तार किया जाना है. लेकिन अभी ये बात साफ़ नहीं है कि उन्हें विमान के अंदर या एयरपोर्ट के बाहर से गिरफ़्तार किया जाएगा.

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) के पंजाब के डायरेक्टर ने नैब के चेयरमैन को भेजे खत में नवाज़ शरीफ़ और मरियम नवाज़ की गिरफ़्तारी के बाद लाहौर से रावलपिंडी के जेल ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर मंगवाए थे जो उन्हें मिल गए हैं.

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक एक हेलिकॉप्टर लाहौर और एक इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर मौजूद होगा, लेकिन सरकार की तरफ से इस पर कोई बयान नहीं आया है.

नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी की गिरफ़्तारी के बाद उन्हें अदालत के सामने पेश करना ज़रूरी है क्योंकि उसके आदेश के बिना जेल प्रशासन उन्हें कैद नहीं कर सकता.

नवाज़ शरीफ़ और मरियम शरीफ़ के लाहौर पहुंचने का समय शुक्रवार शाम का है और तब तक अदालत बंद हो चुकी होगी.

इन हालात में हो सकता है जांच एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) दोनों दोषियों को अपनी हिरासत में रखे और अगले दिन अदालत में पेश करे.

उन्हें अदालत में पेश करने के लिए इस प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है कि जेल के अंदर ही सुनवाई की जाए.

पाकिस्तान: मर्दों के चुनावी मैदान में हिंदू औरत की दस्तक

'अपुन आज़ाद हो गया है, अपने को नया धर्म मांगता है...'

नवाज़ शरीफ़, मरियम नवाज़, पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, इमरान ख़ान
@MaryamNSharif
नवाज़ शरीफ़, मरियम नवाज़, पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, इमरान ख़ान

पाकिस्तान जाने से पहले मरियम का ट्वीट

पिछले शुक्रवार को ही इस्लामाबाद की एक अदालत ने नवाज़ शरीफ़ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सज़ा सुनाई थी.

दोनों शुक्रवार की शाम लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां उनके राजनीतिक दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) ने दोनों के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं को लाहौर आने को कहा है.

मरियम नवाज़ ने लंदन से निकलने से पहले बच्चों को विदा करते समय एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, "मैंने बच्चों से कहा है कि वो जुल्म के सामने डटे रहें लेकिन बच्चे तो बच्चे हैं. बड़ों के लिए भी अलविदा कहना मुश्किल होता है."

मरियम नवाज़ ने अपने बेटे जुनैद की गिरफ़्तारी के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा कि लंदन में पीटीआई (पाकिस्तान-तहरीके-इंसाफ) के कार्यकर्ता सामने आने पर हर बार गाली देते थे. इस तरह की हरकत पर कोई भी नाराज़ हो सकता है.

पाकिस्तान में 25 जुलाई को होंगे आम चुनाव

नवाज़ शरीफ़, मरियम नवाज़, पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, इमरान ख़ान
BBC
नवाज़ शरीफ़, मरियम नवाज़, पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, इमरान ख़ान

लाहौर में क्या है तैयारी?

लाहौर में प्रशासन ने कंटेनर्स मंगवाए हैं. जिसके बारे में मुस्लिम लीग ने दावा किया है कि ये एयरपोर्ट जाने वाले कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मंगवाया गया है. जबकि प्रशासन का कहना है कि ये मुख्य इमारतों को सुरक्षा देने के लिए मंगवाया गया है.

नवाज़ शरीफ़, मरियम नवाज़, पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, इमरान ख़ान
BBC
नवाज़ शरीफ़, मरियम नवाज़, पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, इमरान ख़ान

दूसरी तरफ, कार्यकारी गृहमंत्री अली जफ़र ने भी कहा है कि नवाज़ शरीफ़ और मरियम नवाज़ के लाहौर पहुंचने के फौरन बाद अदालत के फ़ैसले के मुताबिक गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

नवाज़ शरीफ़ ने वापसी का ऐलान करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें सज़ा देने का फ़ैसला अदालत में नहीं कहीं और हुआ था. उन्होंने ये भी कहा था कि चाहे उन्हें जेल हो जाए या फ़ांसी दे दी जाए उनके कदम नहीं रुकेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री की वापसी के सफर से पहले मुस्लिम लीग के शाहबाज शरीफ़ ने कहा है नवाज़ शरीफ़ की वापसी से पहले उनके राजनीतिक दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारियां चुनाव में धांधली की कोशिश है.

...तो पाकिस्तान में असली सत्ता किसके पास है

नवाज़ शरीफ़, मरियम नवाज़, पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, इमरान ख़ान
PMLN
नवाज़ शरीफ़, मरियम नवाज़, पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग, इमरान ख़ान

मुस्लिम लीग नवाज़ का इरादा क्या है?

मुस्लिम लीग की नवाज़ और मरियम के स्वागत की तैयारी है.

उनके छोटे भाई और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ़ ने कहा कि प्रशासन की तमाम साजिशों के बाद मुस्लिम लीग शांतिपूर्ण ढंग से नवाज़ शरीफ़ का स्वागत करेगी और वो लाहौरी मस्जिद से एक जुलूस का नेतृत्व करेंगे.

शाहबाज़ शरीफ़ ने कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस और प्रशासन से कहा कि वो ये ज़्यादतियां छोड़ दें. उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम लीग की हुकूमत आएगी तो उन्हें कटघरे में खड़ा करेंगे.

ये भी पढ़ें:

करीब आ रहे हैं पाकिस्तान और अफग़ानिस्तान?

'हर बार चैं पैं चैं पैं होकर ढर्रे पर लौटता है लोकतंत्र'

ब्लॉग: इसलिए पाकिस्तानी चुनाव में खड़े होते हैं घोड़े

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What are the preparations for Sharifs Shuffle
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X