क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी की सैप सेंटर स्‍पीच vs मै‍डिसन स्‍क्‍वॉयर

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। रविवार को एक बार फिर से कैलिफोर्निया के सैप सेंटर में मौजूद भारतीयों को पिछले वर्ष सितंबर में मैडिसन स्‍क्‍वॉयर में हुआ पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम याद आ गया। पीएम मोदी ने यहां पर मौजूद करीब 18,000 भारतीयों को संबोधि‍त किया।

इस एरिना की क्षमता 18,000 है और इस कार्यक्रम के लिए 45,000 लोगों ने आवेदन किया था। एक घंटे से भी ज्‍यादा समय चली अपनी स्‍पीच में पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन से लेकर आतंकवाद तक पर बात की।

इस बार रिपोर्ट कार्ड लेकर पहुंचे पीएम मोदी

पिछले वर्ष जब पीएम मोदी मैडिसन स्‍क्‍वॉयर में थे तो पीएम बनने के बाद अमेरिकी प्रवासियों के बीच वह पहली बार अपनी बात रख रहे थे। एक नजर डालिए पीएम मोदी ने पिछले वर्ष मैडिसन स्‍क्‍वॉयर में 10 क्‍या खास बातें कहीं थीं।

  • पीएम मोदी ने मैडिसन स्‍क्‍वॉयर में लोकसभा चुनावों के नतीजों का जिक्र किया था।
  • उन्‍होंने उस समय अपनी एतिहासिक जीत के लिए प्रवासी भारतीयों का भी शुक्रिया अदा किया।
  • पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी जिम्‍मेदारियां और बढ़ गई हैं।
  • इन जिम्‍मेदारियों का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम बनने के बाद से 15 मिनट की भी छुट्टी नहीं ली है।
  • भारतीयों को भरोसा दिलाया कि कभी कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे अमेरिका में उनका सिर झुके।
  • मैडिसन स्‍क्‍वॉयर में भी 21वीं सदी को भारत और एशिया की सदी बताया।
  • उस समय भी भारत की 65 प्रतिशत युवा आबादी का जिक्र किया था।
  • गंगा के सफाई अभियान के लिए प्रवासी भारतीयों से आगे आने की अपील की थी।
  • भारतीय लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी पूंजी बताया था।
  • मैडिसन स्‍क्‍वॉयर में भी प्रवासियों से देश में निवेश करने की अपील की थी।

आगे की स्‍लाइड्स पर‍ क्लिक करिए और जानिए इस बार सैप सेंटर की उनकी स्‍पीच में उनकी कही हुईं 10 खास बातें।

21वीं सदी भारत की

21वीं सदी भारत की

21वीं सदी भारत की है और दुनिया इस बात को स्वीकारने लगी है।

'विश्‍व भारत से जुड़ने को तड़प रहा है'

'विश्‍व भारत से जुड़ने को तड़प रहा है'

'कुछ समय पहले भारत विश्व से जुड़ने को तरस रहा था, लेकिन आज समय बदल गया है और अब विश्व भारत से जुड़ने को तड़प रहा है।'

'देश की तरक्‍की को समर्पित तन और मन'

'देश की तरक्‍की को समर्पित तन और मन'

'भारत की तरक्की के लिए अपना एक-एक पल और अपनी देह का प्रत्येक कतरा लगा देंगे।'

'किसी को भी अपना निशाना बना सकता है आतंकवाद'

'किसी को भी अपना निशाना बना सकता है आतंकवाद'

'दुनिया को यह समझना होगा कि आतंकवाद किसी को भी कहीं भी अपना शिकार बना सकता है।'

'यूनाइटेड नेशंस को बनना होगा समर्थ'

'यूनाइटेड नेशंस को बनना होगा समर्थ'

'अपनी 70वीं सालगिरह मना रहा संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद को परिभाषित करने में समर्थ होगा। अगर यदि हम आतंकवाद को लेकर किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाते हैं तो मानव जाति की रक्षा नहीं कर सकते।'

'जेएमएम' के साथ अागे बढ़ रही है सरकार

'जेएमएम' के साथ अागे बढ़ रही है सरकार

'जे' का अर्थ देश के गरीबों के वित्तीय समावेशन के लिए जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों से है, जबकि 'ए' का मतलब आधार विशिष्ट पहचान-पत्र से है और 'एम' का अर्थ मोबाइल गवर्नेस से है।'

'ब्रेन ड्रेन नहीं ब्रेन गेन है'

'ब्रेन ड्रेन नहीं ब्रेन गेन है'

'ब्रेन ड्रेन नहीं है, यह बहुमूल्य डिपोजिट है। जब भी मातृभूमि को जरूरत पड़ेगी ब्याज समेत यह डिपॉजिट आएगा। यह ब्रेन गेन में बदल जाएगा'

'देश में विज्ञान ने की तरक्‍की'

'देश में विज्ञान ने की तरक्‍की'

भारत ने विज्ञान और तकनीकी में तरक्की की है। हम अकेले ऐसे देश हैं जिसने पहली बार में सफल मंगल मिशन सफल किया।

'मोदी ने नहीं आपने किया बदलाव'

'मोदी ने नहीं आपने किया बदलाव'

'आज अगर देश में बदलाव आया है तो यह बदलाव आपकी अंगुलियों ने किया है। मोदी-मोदी ने नहीं, 125 करोड़ भारतीयों ने मिलकर किया है।'

'बाहर बसे हिंदुस्‍तानी को करीब दिखती हैं चीजें '

'बाहर बसे हिंदुस्‍तानी को करीब दिखती हैं चीजें '

'जो हिंदुस्‍तान में रह करके हिंदुस्‍तान देखते हैं, उससे ज्‍यादा हिंदुस्‍तान बारीकी से दूर बैठे हुए आपको दिखाई देता है।'

Comments
English summary
PM Modi enthralled the audience at SAP Center California US. On Sunday it was just like another Madison Square show at SAP Center California.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X