क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जाधव की परिवार से मुलाक़ात पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी लोग इस मुलाकात पर सवाल उठा रहे हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
जाधव की परिवार से मुलाक़ात पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी
Getty Images
जाधव की परिवार से मुलाक़ात पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी

पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में फांसी की सज़ा पाने वाले भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव सोमवार को इस्लामाबाद में अपने घरवालों से मिले.

उनकी मां और उनकी पत्नी को उनसे बात करने का मौका मिला है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी जारी की हैं.

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के मीडिया में ये ख़बर पहली सुर्ख़ी बनी है. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान दोनों ओर कुलभूषण जाधव का नाम ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहा है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा है कि पाकिस्तान ने कुलभूषण की मुलाक़ात उनके घरवालों से करवाकर अपना वादा पूरा किया है.

लेकिन पाकिस्तान में बहुत से लोगों को लगता है कि ये मुलाक़ात नहीं होनी चाहिए थी.

ट्विटर पर कई इस मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं.

वक़ास अमजद ने ट्विटर पर लिखा, "भारतीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि पाकिस्तान ने जेहादियों के अलावा कुछ पैदा नहीं किया है. ये तस्वीर है जिसमें पाकिस्तान ने एक ऐसे जासूस की उसके परिवार से मुलाक़ात करवाई है जिसने देश में बहुत गड़बड़ की है. भले ही कई पाकिस्तान नहीं चाहते थे कि ये मुलाक़ात हो."

https://twitter.com/Waqas_amjad/status/945231564987871232

मोहम्मद ख़ालिद ने लिखा, "25 दिसंबर के दिन पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की परिवार से मुलाक़ात करवाकर सद्भावना संकेत दिया है. इससे निश्चित तौर पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनेगी और भारत की कूटनीतिक हार होगी. "

https://twitter.com/iamkhalidraza/status/945225434647678976

अर्सलान ताज ग़ुम्मान ने लिखा, "जाधव की परिवार से मुलाक़ात करवाकर पाकिस्तान ने अच्छा सद्भावना संकेत दिया है. तमाम बाधाओं के बावजूद पाकिस्तान अपने पड़ोसियों से बेहतर संबंध चाहता है. "

https://twitter.com/ArsalanGhumman/status/945212714632335361

नजदा ने ट्विटर पर लिखा, "भारत को अब शर्म आनी चाहिए. हम इंसान हैं और मानवता को बढ़ावा देते हैं. भारतीय अपने तथाकथित बेग़ुनाह बेटे को देखकर ख़ुश हुए होंगे."

https://twitter.com/najdaAD/status/945228369683255296

मानी अहमद ने लिखा, "परिवार की मुलाक़ात का समय बढ़ा देना चाहिए. मां अपने बेटे के लिए कुछ तोहफ़े लेकर आई है. मां का प्यार ही सच्चा प्यार है."

https://twitter.com/ManiEhmad/status/945223494501101568

रियाज़ अली तूरी ने लिखा, "दुनियाभर में जासूसों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता है. कुलभूषण कई बेग़ुनाह पाकिस्तानियों के क़ातिल हैं. दुखद है कि सरकार दोनों क़ातिलों अहसान उल्लाह अहसान और कुलभूषण जाधव की मौत में देर कर रही है."

https://twitter.com/RiazToori/status/945209807748943872

शोएब अकरम ने लिखा, "पाकिस्तान ने आज मुलाकात करवाकर भारत पर अपनी नैतिक अथॉरिटी साबित कर दी है औ भारत के प्रोपेगैंडा को बेनक़ाब कर दिया है. आीसीजे के जजों को भी पता चल जाएगा कि पाकिस्तान सच्चा है."

https://twitter.com/shoaibakr90/status/945214422661943296

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What are pakistan saying on Jadhavs family visit
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X