क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या बोफोर्स सौदे से जुड़े हुए थे, स्वीडन के प्रधानमंत्री ओलेफ पाम की हत्या के तार?

34 साल बाद अब स्वीडन ने यह घोषणा की है कि वो इस घटना को लेकर हुई तफ्तीश के नतीजों के बारे में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में बताएंगे.

By टोबी लकहर्स्ट
Google Oneindia News
स्वीडन के प्रधानमंत्री ओलेफ पाम
Getty Images
स्वीडन के प्रधानमंत्री ओलेफ पाम

स्वीडन के प्रधानमंत्री ओलेफ पाम की आज से तीस साल पहले हत्या कर दी गई थी. वो शुक्रवार की एक रात थी, जब वो अपनी पत्नी लिसबेट के साथ फिल्म देखकर लौट रहे थे तब हत्यारों ने उन्हें गोली मार दी थी. गोली लगते ही उनकी मौत हो गई थी.

आज तक उनकी हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं है. जब राजीव गांधी भारत के प्रधानमंत्री थे तब स्वीडन की हथियार कंपनी बोफोर्स के साथ तोप मुहैया कराने को लेकर सौदा हुआ था. कई लोगों का मानना है कि उनकी हत्या बोफोर्स के इस हथियार सौदे से जुड़ी हुई है.

ओलेफ दूसरी बार स्वीडन के प्रधानमंत्री चुने गए थे. इसके बावजूद उनकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वो एक साधारण ज़िंदगी जीते थे. वो अक्सर पुलिस की सुरक्षा लेने से मना कर देते थे. हत्या वाली रात भी वो बिना किसी पुलिस सुरक्षा के किसी आम शहरी की तरह फिल्म देखने गए हुए थे. ओलेफ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते थे.

स्वीडन के भीड़-भाड़ वाले इलाके में सरेआम गोली मारने के बाद भी आजतक उनके हत्यारों का पता नहीं चल पाया है. करीब दर्जन भर लोग इस वारदात के गवाह भी थे जिन्होंने अपने सामने यह हत्या होते हुई देखी थी.

34 साल बाद अब स्वीडन के संबंधित अधिकारियों ने यह घोषणा की है कि वो इस घटना को लेकर हुई तफ्तीश के नतीजों के बारे में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेस में बताएंगे.

मुख्य अभियोजक क्रिस्टर पीटरसन ने स्वीडन के सरकारी टीवी चैनल पर कहा था, "मैं इस बात को लेकर आशान्वित हूँ कि मर्डर के बारे में और इसके लिए कौन जिम्मेवार है, इसे सामने लाया जा सकेगा."

ओलेफ पाम का जनाज़ा
Getty Images
ओलेफ पाम का जनाज़ा

इस बारे में कुछ पता नहीं कि किसी पर मुक़दमा दर्ज किया गया है या फिर किसी संदिग्ध का नाम सामने आया है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि पुलिस आखिरकार दशकों से चली आ रही इस अनसुलझी पहेली को सुलझा लेगी और कई तरह के षड्यंत्रों की कहानियों पर विराम लग पाएगा.

'ब्लड ऑन द स्नो: द कीलिंग ऑफ ओलेफ पाम' नाम की किताब के लेखक डॉक्टर जेन बॉनडेसन बीबीसी से कहते हैं, "यह ऐसा ही जैसे कोई मार्गेरेट थैचर को पिकाडिली सर्कस में गोली मार कर और गायब हो जाए और फिर कभी ना पकड़ा जाए."

ओलेफ के बेटे मार्टिन पाम उन आखिरी लोगों में से थे जिन्होंने उन्हें आख़िरी वक़्त में देखा था. उन्होंने इस साल की शुरुआत में कहा था, "पुलिस के पास सबूत है लेकिन वो इसे सामने नहीं लाना चाहते."

उन्होंने स्वीडन के आफटब्लेट अखबार से बातचीत में कहा, "अगर किसी के पास कुछ अहम सुराग है और वो अब तक सामने नहीं आया है तो यह वक़्त उसके सामने आने का है."

Short presentational grey line
BBC
Short presentational grey line

कौन थे ओलेफ पाम?

ओलेफ पाम का जन्म एक ऊंचे घराने में 1927 में हुआ था. उन्होंने 1949 में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ज्वाइन किया.

1969 में वो अपने मेंटर टैग एरलैंडर की जगह पार्टी के प्रमुख बने. वो दो बार स्वीडन के प्रधानमंत्री चुने गए थे.

उन्होंने अपने कार्यकाल में मज़दूर संगठनों को मजबूत किया. स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया और एक लोककल्याणकारी राज्य के तौर पर अहम फैसले लिए. उन्होंने राजशाही से जुड़ी तमाम औपचारिक राजनीतिक ताकतों को हटाया. शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होंने महत्वपूर्ण काम किए.

ओलेफ पाम इंटरनेशनल सेंटर की महासचिव संडस्टॉर्म ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "ओलेफ पाम को टैग एरलैंडर के नक्शे कदम पर चलने वाला कहा जाता है. टैग एरलैंडर ने उन्हें राजनीति में प्रशिक्षित किया था. टैग स्वीडन में लोककल्याणकारी राज्य के संस्थापक थे. पाम ने उनकी नीतियों को बखूबी आगे बढ़ाया. उन्होंने नर्सरी और प्री-स्कूल की शुरुआत की. औरतों को पहली बार काम करने की इजाज़त दी और जेंडर के भेदभाव को मिटाने में अहम भूमिका निभाई."

1970 की इस तस्वीर में ओलेफ पाम पूर्व ब्रितानी प्रधानमंत्री हैरल्ड विल्सन के साथ हैं
Getty Images
1970 की इस तस्वीर में ओलेफ पाम पूर्व ब्रितानी प्रधानमंत्री हैरल्ड विल्सन के साथ हैं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वो एक सशक्त आवाज़ थे. उन्होंने अमरीका और सोवियत संघ दोनों की आलोचना की. उन्होंने सोवियत संघ के 1968 में चेकोस्लोवाकिया में अतिक्रमण करने का विरोध किया और उत्तरी वियतनाम में अमरीकी बमबारी का दूसरे विश्व युद्ध के दौरान के नाजियों के कैंप से तुलना की.

देश और बाहर दोनों ही जगहों पर उनके फैसलों की वजह से उनके कई दुश्मन और समर्थक भी बन गए थे.

उनकी सुधारात्मक कदमों की वजह से देश का व्यावसायिक वर्ग उनसे नाराज़ हो गया था तो वहीं विदेशी सरकारों को खड़ी-खोटी सुनाने की वजह से दुनिया भर के नेता उनसे प्रभावित थे.

1973 को न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मुझे इस बात का कोई दुख नहीं क्योंकि दुनिया को अपनी बात सुनानी है तो आपको खुल कर बोलना ही होगा. किसी मुद्दे पर मैं चुप नहीं रह सकता और न ही कोई मुझे चुप करा सकता है."

ओलेफ पाम
Getty Images
ओलेफ पाम

कैसे मारे गए ओलेफ पाम?

28 फरवरी, 1986 को जिस दिन पाम की हत्या हुई थी, उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को छुट्टी दे दी थी.

जब वो घर पहुँचे तो उनकी बीवी ने उन्हें सिनेमा चलने को कहा. लिसबेट ने अपने बेटे मार्टिन से पहले ही टिकट के बारे में बोल रखा था. मार्टिन ने ख़ुद और अपनी गर्लफ्रेंड के लिए भी टिकट ले रखे थे. पाम और उनकी बीवी घर से अपने बेटे के साथ नहीं निकले थे. मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड से पाम और लिसबेट की मुलाकात हॉल के बाहर नौ बजे के करीब हुई.

फिल्म देखने के बाद भी वो दोनों अपने बेटे और उनकी गर्लफ्रेंड से अलग ही घर के निकले.

तभी एक भीड़ भाड़ वाली सड़क से गुजरते हुए करीब 11 बजकर 21 मिनट पर एक लंबा आदमी पाम के पीछे से आता है और प्वाइंट ब्लैंक रेंज से उनकी पीठ में गोली मार देता है. इसके बाद दूसरी गोली लिसबेट को मारता है.

इसके बाद हत्यारा भागते हुए सड़क पार करता है और बगल की गली में सीढ़ी चढ़ते हुए गायब हो जाता है.

1956 की इस तस्वीर में ओलेफ पाम अपनी पत्नी लिसबेट के साथ
Getty Images
1956 की इस तस्वीर में ओलेफ पाम अपनी पत्नी लिसबेट के साथ

पाम की हत्या की ख़बर से पूरा स्वीडन स्तबध रह गया था. शैरलोट वॉलस्टैन तब सिर्फ 12 साल की थी जब उनके पिता ने उन्हें बताया था कि कुछ बहुत ही भयावह घटना घटी गई है.

वो बीबीसी से बातचीत में कहती हैं, "हमने तुरंत टीवी चालू किया. टीवी पर पाम की हत्या की ख़बर आ रही थी. पूरा देश सदमे में था."

वो याद करती है कि उनके स्कूल में पाम की याद में कैंडल जलाए गए थे. वो कहती हैं, "जब उनकी हत्या हुई तब राजनीति सबसे अहम बात नहीं रह गई थी. सब सदमें में थे. स्वीडन में ऐसा पहले नहीं हुआ था."

ऐसा लगता है कि पुलिस भी सदमे में थी. पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल की ठीक से घेराबंदी नहीं की और घटना के घंटों बाद शहर के छोटे से इलाके को ही बंद रखा.

शोक जताने वाले वहाँ से गुजरते रहे और फूल चढ़ाते रहे जहाँ पाम का खून अब भी ज़मीन पर बह रहा था. मौजूद गवाहों से जब तक सवाल पूछा जाता तब तक वो जा चुके थे. काफी दिनों तक उस एक गोली को नहीं खोजा जा सका था जिसपर बाद में एक राहगीर की नज़र पड़ी थी.

ओलेफ पाम
Getty Images
ओलेफ पाम

क्या वजह हो सकती है ओलेफ पाम की हत्या की?

डॉक्टर जेन बॉनडेसन बताते हैं कि जो गोलियां घटना स्थल पर मिली थी उससे पता चलता है कि हत्यारे ने 0.357 मैगनम गन का इस्तेमाल हत्या में किया था.

वो कहते हैं, "यह एक काफी शक्तिशाली गन होता है. अगर वो बुलेटप्रूफ़ जैकेट भी पहने होते तो वो मारे जाते. इसलिए यह कोशिश उन्हें वाकई में जान से मार देने के लिए ही हुई थी. यह पूरी तरह से योजनाबद्ध था."

पहली बार इस मामले के मुख्य जांचकर्ता को लगा कि उनकी हत्या का लेना-देना कुर्द चरमपंथी पीकेके के साथ है. ये चरमपंथी तुर्की के ख़िलाफ़ गुरिल्ला लड़ाई लड़ रहे थे. पाम की सरकार ने इस संगठन को चरमपंथी संगठन घोषित कर रखा था.

1988 में पुलिस ने क्रिस्टर पीटरसन नाम के एक अपराधी को गिरफ़्तार किया. उन्होंने स्टॉकहोम की सड़क पर एक आदमी की बिना वजह हत्या कर दी थी और उनका हुलिया उस आदमी से मिलता था जिसने सिनेमा हॉल के पास पाम की हत्या की थी.

शिनाख्त के वक़्त भी लिजबेट ने पीटरसन की हत्यारे के रूप में पहचान की थी. उन्हें दोषी पाते हुए 1989 में उम्र कैद की सज़ा दे दी गई. लेकिन उनके वकील ने तुरंत इसके ख़िलाफ़ अपील की और बिना मक़सद और हत्या में शामिल हथियार के नहीं मिलने की वजह से उन्हें रिहा कर दिया गया.

वो सिर्फ़ तीन महीने तक क़ैद में रहे. उन्हें मुआवजे के तौर पर 50 हज़ार डॉलर दिए गए. पिटरसन की 2004 में मौत हो गई थी.

क्रिस्टर पीटरसन
Getty Images
क्रिस्टर पीटरसन
Short presentational grey line
BBC
Short presentational grey line

भारत को तोप बेचने का सौदा

ओलेफ की हत्या को लेकर कई तरह की कहानियां सामने आई हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पुलिस अधिकारी ने 1996 में दावा किया कि पाम की हत्या इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने नस्लभेद के खिलाफ आवाज़ उठाने में साथ दिया था और अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस को फंड भी दिया था.

स्वीडन के जांचकर्ता इसके बाद दक्षिण अफ्रीका गए भी थे लेकिन उन्हें इस दावे के अलावा कोई भी दूसरा सबूत नहीं मिला.

हालांकि डॉक्टर जेन बॉनडेसन का मानना है कि ओलेफ पाम की हत्या भारत के साथ हुए आर्म्स डील से जुड़ी हुई थी. स्वीडन की हथियार बनाने वाली कंपनी बोफोर्स का अस्सी और नब्बे के दशक में भारत को तोप बेचने का सौदा हुआ था. लेकिन बाद में पता चला था कि बोफोर्स ने भारत में कई लोगों को इस सौदे को पक्का करने के लिए घूस खिलाई थी. इसमें तब भारत के प्रधानमंत्री रहें राजीव गांधी का भी नाम सामने आया था. कई सालों तक भारत की अदालतों में इस पर सुनवाई भी हुई थी लेकिन कोई नतीजा अब तक सामने नहीं आ पाया है.

बॉनडेसन कहते हैं, "यह हो सकता है कि ओलेफ को हत्या के दिन पता चल गया होगा कि बोफोर्स ने धांधली की है. बोफोर्स सौदे में शामिल बिचौलियों के लिए उनकी हत्या करने की यह एक मजबूत वजह थी. लेकिन पुलिस ने हमेशा इसे नज़रअंदाज किया."

इसके अलावा एक स्कैंडियन व्यक्ति पर भी शक जाहिर किया गया था. उनका नाम था स्टिग एंग्सट्रॉम. वो स्कैंडिया की एक बीमा कंपनी में काम करते थे. इस कंपनी का मुख्यालय घटना स्थल के पास ही था. वो उन 20 लोगों में से एक थे जिन्होंने यह हत्या होते हुए देखी थी. उन्होंने ख़ुद को साल 2000 में मार लिया था.

ओलेफ पाम को यहां दफन किया गया था
Getty Images
ओलेफ पाम को यहां दफन किया गया था

हथियार चलाने की ट्रेनिंग

स्वीडन के एक पत्रकार थॉमस पीटरसन ने सबसे पहले उन्हें एक संदिग्ध के रूप में पहचाना था. उन्होंने आरोप लगाया था कि एंग्सट्रॉम के पास हथियार चलाने की ट्रेनिंग थी और उनकी दोस्ती एक ऐसे व्यक्ति के साथ थी जिसके पास बंदूकों का संग्रह था. वो मैगनम गन का भी शौक़ रखता था.

एंग्सट्रॉम ने हत्या के वक़्त प्रधानमंत्री की मदद करने का झूठा बयान भी दिया था.

बॉनडेसन कहते हैं कि " स्वीडन के कई लोग यह मानते हैं कि एंग्सट्रॉम को बली का बकरा बनाया गया होगा. वो कद में बहुत छोटा और कमजोर सा दिखने वाला था जबकि हत्यारा लंबा और मजबूत कद-काठी का था. एक बात यह भी कि एंग्सट्रॉम ने कभी कोई हत्या नहीं की थी."

हालांकि बॉनडेसन को बुधवार को होने वाली प्रेस कॉफ्रेंस से कोई ख़ास उम्मीद नहीं है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Were the Bofors deal linked to the murder of Sweden's Prime Minister Olef Pam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X