क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: जब स्‍वागत के समय रूस में प्‍लेटफॉर्म मिस कर गई किम जोंग की ट्रेन, ड्राइवर को करनी पड़ी पीछे

Google Oneindia News

व्‍लादिवोस्‍तोक। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन इस समय रूस में हैं। वह बुधवार को रूस की यात्रा पर पहुंचे हैं और हर बार की तरह इस बार भी वह अपनी ट्रेन से पहुंचे हैं। रूस के व्‍लादिवोस्‍तोक सिटी में उनकी और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन की मुलाकात हुई। व्‍लादिवोस्‍तोक पहुंचने के बाद किम जोंग के साथ एक ऐसी घटना हुई कि जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि किम जोंग की ट्रेन प्‍लेटफॉर्म मिस कर गई थी। किम अपनी हथियारबंद और बुलेट प्रूफ ट्रेन से ही रूस पहुंचे हैं।

तब जाकर ट्रेन से निकले किम जोंग

जिस समय किम जोंग व्‍लादिवोस्‍तोक पहुंचे तो सभी लोग एक दूसरे को देख रहे थे। इन्‍हें समझ नहीं आ रहा था कि लीडर के लिए रैंप को कहां पर प्‍लेस किया जाए। उनकी ट्रेन कुछ आगे खिसक गई थी। इसके बाद ट्रेन को कुछ फीट पीछे किया गया और तब जाकर किम के रेड कारपेट वेलकम के लिए रैंप लगाया जा सका। रैंप लगने के बाद ही ट्रेन का दरवाजा खुला और किम उससे बाहर निकले। काले ओवरकोट में नजर आए किम को रूस के अधिकारियों ने रिसीव किया था।

पहली बार पुतिन से मिले किम जोंग

पहली बार पुतिन से मिले किम जोंग

हनोई में अमेरिका से बातचीत विफल होने के बाद किम जोंग उन व्‍लादिवोस्‍तोक पहुंचे हैं। न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन के साथ उन्‍होंने बातचीत की। किम जोंग और पुतिन की यह पहली मुलाकात थी। साथ ही पुतिन ने किम जोंग को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।

ट्रेन में हैं 90 कोच

ट्रेन में हैं 90 कोच

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की ट्रेन उस समय पहली बार खबरों में आई थी जब वह पिछले वर्ष अप्रैल में चीन की राजधानी बीजिंग तक एक स्‍पेशल ट्रेन पहुंचे थे। किम की यह ट्रेन बुलेट पूरी तरह से बुलेट प्रूफ है और हर तरह के हथियारों से भी लैस है। बताया जाता है कि इस ट्रेन में 90 कोच हैं और वह हर तरह की हाई सिक्‍योरिटी अरेंजमेंट्स से लैस हैं।

साल 2009 में सामने आई ट्रेन की जानकारी

साल 2009 में सामने आई ट्रेन की जानकारी

साल 2009 में साउथ कोरिया की ओर से इस ट्रेन के बारे में पहली बार हर जानकारी को लोगों से शेयर किया गया था। इस रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग उन के पिता किम जोंग इल जब शासक थे तो उनके किसी दौरे पर जाते समय तीन ट्रेनें उनके लाव-लश्‍कर का हिस्‍सा होती थीं।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर जानकारी के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Watch: when North Korean leader Kim Jong Un's train misses red carpet in Russia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X