क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: साल 2014 में जब बराक ओबामा ने कोरोना वायरस जैसी महामारी पर दुनिया को किया था आगाह

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका दुनिया का सुपरपावर देश इतना ताकतवर कि जिस देश पर चाहे कब्‍जा कर ले। जिस देश का रक्षा बजट दुनिया में सबसे ज्‍यादा हो वहां पर नजर न आने वाला कोरोना वायरस अब तक 26,064 लोगों की जान ले चुका है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप खुद कह चुके हैं कि देश एक 'अदृश्‍य' दुश्‍मन से जंग लड़ रहा है। आज जहां वर्तमान राष्‍ट्रपति इस दुश्‍मन के सामने सरेंडर कर चुके हैं तो वहीं साल 2014 में पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने इस स्थिति को लेकर न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया के चेतावनी दी थी।

<strong>यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान को चाहिए भारत से मलेरिया की दवा हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन</strong> यह भी पढ़ें-पाकिस्‍तान को चाहिए भारत से मलेरिया की दवा हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन

इबोला के बाद ओबामा का संबोधन

इबोला के बाद ओबामा का संबोधन

साल 2014 में दुनिया मे इबोला जैसी महामारी ने पैर पसारे थे। पश्चिमी अफ्रीका में इस महामारी से हजारों लोगों की जान चली गई थी। ओबामा ने दिसंबर 2014 में कहा था, 'जिस फंडिंग के बारे में हम बात कर रहे हैं वह हमारी क्षमता को और मजबूत करने के लिए जरूरी है ताकि हम भविष्‍य में इबोला जैसी समस्‍या से लड़ सके। यह जरूरी है ताकि हम दूसरे देशों के साथ साझीदारी करके बचाव कर सके और किसी भी खतरे के महामारी बनने से पहले उससे निबट सके।' ओबामा ने इस दौरान स्‍वाइन फ्लू जैसी महामारी का जिक्र भी किया था।

हवा से फैलने वाली महामारी का जिक्र

ओबामा ने आगे कहा, 'हम खुशकिस्‍मत हैं कि एच1एन1 बहुत ज्‍यादा खतरनाक नहीं साबित हो सकी। हम इबोला के मामले में खुद को इतना सौभाग्‍यशाली नहीं कह सकते हैं क्‍योकि पश्चिम अफ्रीका में हमने इसके तबाह करने वाले नतीजे देखे हैं लेकिन यह महामारी हवा के जरिए नहीं फैली। आने वाले समय में हमें ऐसी कई महामारियों का सामना करना पड़ेगा जो खतरनाक होंगी और हवा से फैलेंगी। हमें ऐसा तंत्र तैयार करना होगा, न सिर्फ अमेरिका में बल्कि दुनिया में, जिसमें हम तेजी से उसे देख पाएं, तुरंत लोगों को आइसोलेट कर सकें और तेजी से प्रतिक्रिया दे सकें।'

खतरे निपटने के लिए तैयार रहने की अपील

खतरे निपटने के लिए तैयार रहने की अपील

ओबामा के मुताबिक, 'ताकि जब हम स्‍पेनिश फ्लू जैसे किसी नए स्‍ट्रेन वाले फ्लू को आज से पांच साल या एक दशक बाद देखेंगे तो हमारे पास पहले से ही निवेश होगा और हम इसका पता लगाकर इसका सामना कर सकेंगे। यह हमारे लिए एक स्‍मार्ट निवेश है और बहुत ही जरूरी है।' ओबामा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कई बार लोग इसे देख चुके हैं। ओबामा ने कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस की वजह से बद बदतर हो रहे हालातों के लिए साफतौर पर ट्रंप प्रशासन को जिम्‍मेदार ठहराया था।

जॉर्ज बुश ने भी थी वॉर्निंग

जॉर्ज बुश ने भी थी वॉर्निंग

ओबामा से पहले पूर्व रिपब्लिकन राष्‍ट्रपति जॉर्ज बुश भी साल 2005 की में स्‍पेनिश फ्लू जैसी महामारी को लेकर आगार चुके थे। बुश ने तो अपने टॉप ऑफिशियल्‍स को ऑफिस में बुलाकर महामारी के लिए तैयार रहने को कहा था। अमेरिका में मंगलवार शाम तक 25,980 लोग मारे गए थे। जॉन हॉपकिंस ट्रैकर के मुताबिक अब तक 608,377 लोग संक्रमित हैं। ट्रंप ने साफतौर पर महामारी के लिए चीन और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को जिम्‍मेदार बताया है।

Comments
English summary
Watch: Former US President Barack Obama warns world about Coronavirus like Pandemic in 2014.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X