VIDEO देख उड़ जाएंगे होश- मजे से फोटो खिंचवा रहा था 7 साल का बच्चा, बाघ ने पीछे से किया हमला
नई दिल्ली। आयरलैंड के डबलिन से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। वीडियो डबलिन चिड़ियाघर का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बाघ ने 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बनाने के लिए उसपर हमला किया। बच्चा मजे से सेल्फी ले रहा था जब बाघ ने हमला किया। हालांकि शीशा होने की वजह उसकी जान बच गई। बच्चे के पिता ने 23 दिसंबर को ट्वीटर पर एक क्लिप शेयर की। इस वीडियो में अपने बेटे से कहते हुए सुनाई दे रहे कि चुपचाप खड़े होकर फोटो खिंचवा लो।

बाघ अचानक किया बच्चे पर हमला
7 वर्षीय सीन चिड़ियाघर में एक बाघ के बाड़े के बाहर फोटो क्लिक कराने के लिए पोज दे रहा था। पीछे बाघ खड़ा था और बच्चे को घूरकर देख रहा था। जैसे ही बच्चे ने पीछे पलटकर देखा तो बाघ शिकार करने के लिए दौड़ा और शीशे से टकरा गया। बच्चे ने देखा तो वो गिर गया। लड़के के पिता रॉब ने इस कंपा कर रख देने वाले पल को अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया क्योंकि वो उस वक्त अपने बेटे की फोटो खींच रहे थे।
|
वीडियो को मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज
इस वीडियो को ट्विटर पर 23 दिसंबर को पोस्ट किया गया है, जिसके अब तक 2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं। साथ ही 46 हजार लाइक्स और 10 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ''बाघ के सिर पर बहुत जोर से लगी होगी। उसका सिर सीधे शीशे से टकराया था।'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''बच्चे के लिए सबसे शानदार पल, लेकिन बाघ के लिए बहुत बुरा लग रहा है। उसको बहुत जोर से लगी होगी।''
|
एक महिला ने बताया- उसके बच्चे के साथ भी हुआ था ऐसा
इस वीडियो को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। किसी ने कहा कि ये भयावह है। कोई पूछा बच्चा डरा तो नहीं। किसी ने कहा बच्चे के लिए ये यादगार लम्हा हो जाएगा। वहीं एक महिला ने चार साल पुरानी तस्वीर शेयर की और बताया कि उसके बच्चे के साथ भी ऐसा हो चुका है।
इस फेमस मॉडल-एक्ट्रेस की रहस्यमय मौत, किचन में मिली लाश