क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पेरिस में भारतीयों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आर्टिकल 370 का नाम लिए बिना बोले भारत में अब टेंपरेरी नहीं चलेगा

Google Oneindia News

पेरिस। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। यहां पर पीएम मोदी ने भारतीयों को न सिर्फ फ्रांस और भारत के रिश्‍तों के बारे में बताया बल्कि उनके बीच आर्टिकल 370 का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने इस आर्टिकल का नाम लिए बिना कहा कि अब भारत वह देश है जहां पर टेंपरेरी यानी अस्‍थायी कुछ भी नहीं है। पीएम मोदी, फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो के खास आमंत्रण पर फ्रांस गए हैं। यहां पर वह जी-7 समिट में भी हिस्‍सा लेंगे। पीएम मोदी ने फ्रांस में एक मेमोरियल को उद्घाटन भी किया जो उन भारतीयों की याद में बनाया गया है जिनकी एयर इंडिया के प्‍लेन क्रैश में मौत हो गई थी।

राम की भक्ति में रमा पेरिस

उन्‍होंने बताया कि भारत और फ्रांस की दोस्‍ती दोस्ती ठोस आदर्शों पर बनी है। दोनों देशों के चरित्र का निर्माण ‘लिबर्टी, इक्वलिटी और फ्रेटरनिटी' के साझा मूल्यों से हुआ है। पीएम मोदी ने यहां बसे भारतीयों को याद दिलाया कि प्रथम विश्‍व युद्ध में भारत के 9,000 सैनिक फ्रांस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़े थे। हर भारतीय को इन 9,000 सैनिकों को याद रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्‍होंने कुछ दिनों बाद होने वाले गणेशोत्‍सव का जिक्र भी। पीएम मोदी ने कहा कि उन्‍हें इस बात की जानकारी मिली है कि गणेशोत्‍सव के समय पेरिस में गणपति बप्‍पा मोरया ही सुनाई देता है और यह बिल्‍कुल मिनी इंडिया सा नजर आता है। मोदी ने यहां पर बापू को भी याद किया। उनके शब्‍दों में, 'इन दिनों पेरिस राम में रम गया है, पूज्‍य बापू की छाया में सब लोग राम की भक्ति में डूबे हैं।'

इसलिए मिला प्रचंड जनादेश

इसलिए मिला प्रचंड जनादेश

पीएम मोदी ने कहा, ' जब मैं 4 साल पहले फ्रांस आया था, तो हजारों की संख्या में भारतीयों से संवाद का अवसर मिला था। मुझे याद है, तब मैंने आपसे एक वादा किया था। मैंने कहा था कि भारत आशाओं और आकांक्षाओं के नए सफर पर निकलने वाला है।' उन्‍होंने भारतीयों को बताया कि कैसे पांच साल में उन्‍होंने अपने वादों को पूरा करने की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी के शब्‍दों में, 'आज जब आपके बीच आया हूं तो कह सकता हूं कि हम न सिर्फ उस सफर पर निकल पड़े, बल्कि 130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से भारत तेज गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। यही कारण है कि इस बार फिर देशवासियों ने अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है।'

ऐसी होगी नए भारत की तस्‍वीर

ऐसी होगी नए भारत की तस्‍वीर

फ्रांस में बसे भारतीयों को पीएम मोदी ने बताया कि जनादेश सिर्फ एक सरकार चलाने के लिए नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण के लिए है। ऐसा नया भारत जिसकी समृद्ध सभ्यता और संस्कृति पर पूरे विश्व को गर्व हो, और जो 21वीं सदी की अगुवाई करे। उन्‍होंने कहा, ' ऐसा नया भारत जिसका फोकस ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर हो और जो ईज ऑफ लिविंग भी सुनिश्चित करे।' पीएम मोदी ने कहा कि कि पूरी दुनिया में, एक तय समय में सबसे ज्यादा बैंक अकाउंट अगर किसी देश में खुले हैं, तो वो भारत है। पूरी दुनिया की अगर आज सबसे बड़ी हेल्थ एश्योरेंस स्कीम किसी देश में चल रही है, तो वो भारत है।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi address Indian Diaspora in Paris, France.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X