क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: जब रनवे पर नहीं हाइवे पर लैंड कर गया पैसेंजर प्‍लेन, सवार थे 135 यात्री

Google Oneindia News

तेहरान। ईरान की सिटी महशहर में एक प्‍लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। खास बात यह है कि इस प्‍लेन की लैंडिंग किसी एयरपोर्ट पर न होकर शहर की गलियों में कराई गई। बताया जा रहा है कि जिस समय इसकी लैंडिंग हुई जेट में करीब 135 लोग सवार थे। घटना महशहर की है और विमान कैस्पियन एयरलाइन का था। जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि लैंडिंग के बाद लोग प्‍लेन को एकटक देख रहे हैं। इस हादसे में किसी को खरोंच तक नहीं आई है और इस बात के लिए लोग पायलट की तारीफ कर रहे हैं।

लैंडिंग के समय फिसल गया प्‍लेन

लैंडिंग के समय फिसल गया प्‍लेन

पैसेंजर प्‍लेन रनवे से फिसल गया था और लैंडिंग के समय इसके पहिए हवा में थे। सोमवार को घटना का वीडियो और इसकी फोटोग्राफ्स सामने आना शुरू हुईं। इनमें साफ नजर आ रहा था कि एयरलाइंस का प्‍लेन जमीन पर है और सड़क के बीचों-बीच खड़ा है। इसकी वजह से ट्रैफिक बढ़ गया और एक तरफ पैदल चलने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। प्‍लेन, सड़क पर एकदम सपाट पड़ा हुआ था और इसे भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्‍लेन में सवार सभी 135 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। न्‍यूज एजेंसी फारस ने ईरान की सिविल एविएशन एजेंसी के प्रवक्‍ता रजा जफरजादाह के हवाले से यह जानकारी दी।

बच्‍चों और सुटकेस के साथ बाहर आए लोग

वीडियो में नजर आ रहा है कि पैसेंजर प्‍लेन से बाहर निकलने में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। यह एक ट्विन इंजन, सिंगल-आईल वाला कमर्शियल जेट था। लोग अपने बच्‍चों और सूटकेसे के साथ खिड़‍कियों से बाहर निकलते हुए नजर आए। कुछ लोगों ने बाहर निकलने के लिए मुख्‍य दरवाजे का सहारा लिया। कुछ लोग इमरजेंसी एग्जिट से बाहर निकले तो कुछ जेट के पंखों पर चढ़कर बाहर निकले।

तड़के होनी थी एयरपोर्ट पर लैंडिंग

तड़के होनी थी एयरपोर्ट पर लैंडिंग

घटना स्‍थल पर तुरंत ही दमकल कर्मी रवाना हुए और उन्‍होंने प्‍लेन पर पानी का छिड़काव करना शुरू किया। कैस्पियन एयरलाइंस फ्लाइट नंबर 6936 तेहरान से रवाना हुई थी और इसे सोमवार तड़के महशहर एयरपोर्ट पर लैंड करना था। प्‍लेन लैंडिंग के लिए रेडी था मगर तभी यह फिसल गया और फिर महशहर-ए-अहवाज हाइवे पर पहुंच गया। अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि इस घटना की वजह क्‍या थी

साल 2009 में हुआ था बड़ा हादसा

साल 2009 में हुआ था बड़ा हादसा

कैस्पियन एयरलाइंस, तेहरान में स्थित है। साल 2009 में यह एयरलाइंस बडे़ हादसे का शिकार हो गई थी और काजविन शहर के बाहररी इलाके में प्‍लेन क्रैश हो गया था। इस घटना में विमान में सवार सभी 153 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 15 क्रू मेंबर्स थे। यह हादसा देश के इतिहास में हुए कुछ बड़े हादसों में सबसे खतरनाक हादसा माना गया था।

Comments
English summary
Watch: A passenger jet in Iran maken an emrgeny landing on a street in a city and no one is hurt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X