क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: जहां पहुंचे थे नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग, वहां परमाणु हथियार के अलावा बनेगी खाद भी

Google Oneindia News

प्‍योंयाग। अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर लग रही तमाम तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन सार्वजनिक तौर पर सबके सामने आ गए हैं। तीन हफ्तों बाद किम अपनी जनता के सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों से उन्‍हें लेकर तमाम तरह की आशंकाए लगाई जा रही थीं। नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया ने शनिवार को अपने नेता किम जोंग उन की तस्‍वीरें जारी की हैं। जो तस्‍वीरें सामने आई हैं उसे रोडोंग सिनमुन न्‍यूजपेपर ने जारी किया है। इसमें तानाशाह किम एक फर्टिलाइजर फैक्‍ट्री में उद्घाटन करने पहुंचे हैं। यह फैक्‍ट्री राजधानी प्‍योंगयांग के उत्‍तर-पूर्व सुनचोन में हैं।

<strong>यह भी पढ़ें-तीन हफ्तों बाद नजर आए नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग</strong>यह भी पढ़ें-तीन हफ्तों बाद नजर आए नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग

Recommended Video

North Korea: Kim Jong ने जिस Fertilizer Factory का किया उद्घाटन, ये है उसका सच? | वनइंडिया हिंदी
फैक्‍ट्री में बनेगा यूरेनियम भी

फैक्‍ट्री में बनेगा यूरेनियम भी

जिस फैक्‍ट्री का रिबन किम जोंग ने काटा है, वह फैक्‍ट्री यूरेनियम के उत्‍पादन में नॉर्थ कोरिया की मदद करने वाली है। यूरेनियम किसी भी परमाणु हथियार के लिए काफी है। मिडिलबरी इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्‍टडीज में रिसर्च एसोसिएट मारग्रेट क्रॉए कहती हैं कि नॉर्थ कोरिया को फर्टिलाइजर की जरूरत है और साथ ही जानकारी भी चाहिए कि कैसे यूरेनियम कैसे निकाला जा सकता है। यह फर्टिलाइजर प्‍लांट किम को वह मौका दे सकता है जहां पर वह न सिर्फ परमाणु उत्‍पादों बल्कि खेती के लिए भी जरूरत सामानों की उत्‍पादन कर अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत कर कसते हैं।

साल 2017 में शुरू हुआ निर्माण

सुनचोन का फर्टिलाइजर प्‍लांट नॉर्थ कोरिया को फॉसफोरिक एसिड से यूरेनियम निकालने में मदद करेगा। इसके बाद देश अमेरिका जैसे ताकतवर देशों से छिप कर अपना परमाणु कार्यक्रम चला सकता है। क्रॉए की मानें तो अब नॉर्थ कोरिया के लिए परमाणु हथियार का भंडार तैयार करना बहुत ही आसान हो सकता है। किम ने इस वर्ष जनवरी में भी इस प्‍लांट का दौरा किया था जिसकी नींव साल 2017 में रखी गई थी। पिछले तीन सालों में किम के कई अधिकारी इस प्‍लांट में आ चुके हैं।

लेकिन गोल्‍फ कोर्ट से पहुंचे थे किम

लेकिन गोल्‍फ कोर्ट से पहुंचे थे किम

फैक्‍ट्री के उद्घाटन के समय किम के गोल्‍फ कार्ट से पहुंचने पर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं लगातार गोल्‍फ स्टिक भी उनके हाथ में थी। इसके अलावा मास्‍क और बाकी बातों को देखकर इस बात का अंदाजा भी विशेषज्ञ लगा रहे हैं कि नॉर्थ कोरिया में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। साल 2011 में किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरिया की कमान संभाली थी और तब से ही वह लगातार अपनी परमाणु हथियारों की ताकत को बढ़ा रहे हैं।

20 दिन बाद सामने आए किम

20 दिन बाद सामने आए किम

जो तस्‍वीरें सामने आई हैं उसमें किम के साथ कुछ अधिकारी और उनकी बहन भी नजर आ रही हैं। 11 अप्रैल के बाद से किम को अब देखा गया है। 15 अप्रैल को उनके दादा किम इल सु्ंग का बर्थडे था जो नॉर्थ कोरिया के फाउंडर भी हैं, इस मौके पर देश में बड़े स्‍तर पर समारोह का आयोजन होता है और किम हर वर्ष इसमें शिरकत करते हैं। मगर इस बार वह इससे गायब थे और इसके बाद ही उनके खराब स्‍वास्‍थ्‍य की अटकलें लगाई जाने लगीं।

Comments
English summary
North Korean leader Kim Jong Un visites fertilizer plant which produces nuclear material.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X