क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Watch: जब व्‍हाइट हाउस में पहुंचे मिनी डोनाल्‍ड और मेलानिया ट्रंप, देखें Cute Video

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ने व्‍हाइट हाउस में हैलोवीन कॉस्‍ट्यूम परेड का आयोजन किया।रविवार को हुए इस कार्यक्रम को कोरोना वायरस महामारी के बीच सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान परेड में आए बच्‍चो को मास्‍क में देखा जा सकता था और सभी सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम का पालन कर रहे थे। इस परेड में यूं तो बच्‍चों ने एक से बढ़कर कॉस्‍ट्यूम पहने थे लेकिन मिनी ट्रंप्‍स को देखकर खुद राष्‍ट्रपति और फर्स्‍ट लेडी भी हैरान रह गए।

mini-trumps

यह भी पढ़ें- एमी कोने बैरेट बनी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जजयह भी पढ़ें- एमी कोने बैरेट बनी अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जज

मिनी ट्रंप्‍स को देखकर हैरान राष्‍ट्रपति

व्‍हाइट हाउस के साउथ लॉन में आयोजित परेड के दौरान राष्‍ट्रपति ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी ने बच्‍चों का स्‍वागत किया। दोपहर 3:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक कार्यक्रम चला। इस बार कोरोना के डर के चलते बच्‍चों को कैंडी नहीं दी गई। लेकिन उन्‍हें अलग से मिठाईयां दी गई हैं। सैनिटाइजर के बाद ही वह इन्‍हें ले सकते थे। कार्यक्रम में मिलिट्री फैमिलीज और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बच्‍चे खासतौर पर इनवाइट किए गए थे। हाल ही में ट्रंप और मेलानिया कोरोना वायरस से उबरे हैं और ऐसे में यह कार्यक्रम काफी हो गया था। कई बच्‍चों के बीच जब राष्‍ट्रपति ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी की तरह तैयार दो बच्‍चे वहां आए तो हर किसी की नजरें उन पर ही टिक गईं। ट्रंप खुद इन बच्‍चों को देखकर हैरान थे और उन्‍होंने बच्‍चों को तुरंत ही कैमरा की तरफ देखने के लिए कहा।

क्‍यों मनाया जाता है हैलोवीन

हैलोवीन उत्‍सव का नाता यूरोप में सैल्टिक नाम की जाति के लोगों से है। दरअसल इस जाति के लोगों का मानना है कि साल के इस समय में पूर्वजों की आत्माएं आती हैं। ये आत्‍माएं संसार में मौजूद लोगों से बातचीत भी कर सकती हैं। इसके पीछे की वहज यह रहती थी कि सैल्टिक जाति के लोग सोचते थे कि पूर्वजों की आत्मा के आने से उनके काम आसान होंगे। हैलोवीन उत्‍सव को ऑल सेंट्स डे-ऑल हैलोज के' तौर पर भी जाना जाता है। भारत में भी अब यह उत्‍सव काफी जोरदार तरीके से मनाया जाता है।

Comments
English summary
'Mini Trumps' steal show at White House Halloween.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X