क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: कैसे गोदाम में जोरदार धमाके के साथ क्रैश हुआ फाइटर जेट F-16

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक एफ-16 फाइटर जेट क्रैश हो गया है। यह जेट एक रूटीन ट्रेनिंग एक्‍सरसाइज पर था और मार्च एयर रिजर्व बेस के पास ही स्थित एक गोदाम में जाकर क्रैश हो गया। बेस के प्रवक्‍ता की ओर से बताया गया है कि क्रैश में पायलट सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा और किसी के भी घायल होने की कोई जानकारी नहीं है।

क्रैश के बाद लगी आग

क्रैश के बाद लगी आग

लॉस एंजिल्‍स टाइम्‍स ने बेस के एक ऑफिसर के हवाले से बताया है कि क्रैश की वजह से आग लगने की छोटी घटना हुई। साथ ही एक्‍सीडेंट की एक फोटो लोकल टीवी स्‍टेशन केएसएएल टीवी ने ब्रॉडकास्‍ट की जिसमें नजर आ रहा है कि जेट बड़ी सी बिल्डिंग की छत पर क्रैश हुआ। इस बिल्डिंग की छत पर बड़ा सा गड्ढा भी इस घटना की वजह से हो गया है। यह घटना स्‍थानीय समयानुसार दोपहर 3:30 मिनट पर हुई। बेस के रनवे के अंत में स्थित एक गोदाम में जेट जाकर क्रैश हो गया। बेस प्रवक्‍ता मेजर पेरी कोविंगटन ने न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स को इस बात की जानकारी दी।

ट्रेनिंग मिशन पर था जेट

जो एफ-16 क्रैश हुआ है वह साउथ डकोटा के साइक्‍स फॉल्‍स की 114वी फाइटर विंग का था। एफ-16 नॉर्थ अमेरिकी एरोस्‍पेस डिफेंस कमांड (नोराड) के लिए एक ट्रेनिंग मिशन पर था। नोराड के ऑपरेशंस को अमेरिका और कनाडा दोनों ही देशों के एयरस्‍पेस की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है। इस कमांड में दोनों देशों की सेनाएं होती हैं। कोविंगटन बताया कि पायलट क्रैश में सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा और वह ठीक है।

12 लोग मलबे की चपेट में

उन्‍होंने यह कहा कि अभी तक हालांकि उनके पास किसी कर्मी को आई चोट के बारे में कोई जानकारी नही है। वहीं स्‍टेट फायर कैप्‍टन फर्नांडो हेरारा का कहना है कि करीब 12 लोग मलबे की चपेट में आए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। हालांकि इन लोगों को हल्‍की चोटें आई हैं। मेजर कोविंगटन का मानना है कि क्रैश के समय गोदाम में कोई नहीं था। गोदाम के एक कर्मचारी की ओर से बताया गया कि छत पर क्रैश होने से पहले उन्‍होंने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी थी।

हाइवे हुआ बंद

हाइवे हुआ बंद

मार्च एयर रिजर्व बेस, कैलिफोर्निया में रिवरसाइड काउंटी के करीब स्थित है। यह जगह लॉस एंजिल्‍स से करीब 105 किलोमीटर दूर है। इस जगह पर एयरफोर्स रिजर्व की 452वीं एयर मोबिलिटी विंग है। कोविंगटन के मुताबिक आमतौर पर बेस पर 2,000 से लेकर 6,000 के बीच एयरफोर्स रिजर्विस्‍ट और दूसरे कर्मी रहते हैं। बेस से एक इंटरस्‍टेट हाइवे भी गुजरता है। कैलिफोर्निया हाइवे पेट्रोल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक क्रैश के बाद इस रास्‍ते को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया था।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
A F-16 has been crashed into a building in California in US pilot ejects safely.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X