क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: बर्लिन में कार के अंदर लॉक हुईं ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे, लोग बोले अच्‍छा हुआ

Google Oneindia News

बर्लिन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे मंगलवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में थीं। चांसलर एंजेला मार्केल से ब्रेग्जिट पर चर्चा करने के मकसद से पीएम मे यहां पर पहुंची थीं। लेकिन उनके साथ एक हादसा हो गया और वह कार के अंदर ही लॉक हो गईं। मे के कार में बंद होने के बाद स्थिति काफी अजीबो-गरीब हो गई थी। चांसलर मार्केल उनका रेड कारपेट पर इंतजार कर रही थीं और मे अंदर कार से निकलने की कोशिशें कर रही थीं। लोगों ने मे के साथ हुए इस हादसे पर ट्विटर पद चुटकी ली। आपको बता दें कि अगले कुछ घंटे न सिर्फ यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के बाहर जाने से जुड़े फैसले के लिए अहम हैं बल्कि ये समय मे के नेतृत्‍व पर भी कोई बड़ा फैसला कर सकता है।

पांच मिनट बाद आ सकीं कार से बाहर

जैसे ही मे कार के अंदर लॉक हुईं पीएम के स्‍टाफ में से एक सदस्‍य को मदद करते हुए देखा गया। वह काफी देर तक कार का दरवाजा खोलने की कोशिश करता रहा लेकिन कुछ सफलता हाथ नहीं लगी। यहां तक कि ड्राइवर को भी इस स्थिति में समझ नहीं आ रहा था कि क्‍या किया जाए। आखिरकार करीब पांच मिनट बाद कार का दरवाजा खुल सका। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का मुस्‍कुरा कर अभिवादन किया और फोटोग्राफ क्लिक करवाए।

कार से नहीं निकल पा रही तो यूरोप से कैसे निकलेंगी

कार से नहीं निकल पा रही तो यूरोप से कैसे निकलेंगी

मे के कार के अंदर लॉक होने की फुटेज को सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। कई लोगों का मानना है कि मे के साथ घटी यह घटना वास्‍तव में ब्रेग्जिट को बयां करती है। यूजर ने लिखा है कि जब थेरेसा मे अपनी खुद की कार से बाहर नहीं निकल पा रही हैं तो फिर वह ब्रिटेन को यूरोप से बाहर करने की उम्‍मीद भी कैसे कर सकती हैं।

होनी है ब्रेग्जिट पर अहम वोटिंग

मे की प्रवक्‍ता की ओर से बताया गया है कि ब्रिटेन की संसद में इस बात पर 21 जनवरी से पहले वोटिंग होनी है कि ब्रेग्जिट फैसले को मंजूरी दी जाए या नहीं। हालांकि मे ने मंगलवार को वोटिंग कराने की मांग की। सोमवार को मे ने ऐलान किया था कि उन्‍हें अभी यूरोपियन यूनियन से इस बात पर भरोसा चाहिए कि इसका फैसला वोटिंग से हो या नहीं।

Comments
English summary
Watch: British PM Theresa May gets locked in her car in Berlin, Germany.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X