क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर कोरिया से जंग होगी भयंकर: अमरीकी जनरल

राष्ट्रपति ट्रंप के सलाहकार ने कहा, सैन्य कार्रवाई विकल्प के रूप में मौजूद.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के एक शीर्ष सैन्य सलाहकार ने कहा है कि उत्तर कोरिया पर सैन्य कार्रवाई विकल्प के तौर पर मौजूद है, लेकिन यह 'भयंकर' होगा.

अमरीका के संयुक्त चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ प्रमुख जनरल जोसेफ डनफ़र्ड ने चीन के दौरे पर यह बात कही.

उत्तर कोरिया के साथ युद्ध हुआ तो कितनी तबाही

अमरीका पर हमले के लिए उत्तर कोरिया तैयार लेकिन...

क्रोध और रोष में हैं राष्ट्रपति ट्रंप

डनफ़र्ड उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर ट्रंप के एक सहयोगी के सैन्य कार्रवाई को ख़ारिज करने के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट के बाद से अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बना हुआ है.

गुआम के अमरीकी क्षेत्र पर हमले की धमकी के बाद ट्रंप ने उत्तर कोरिया को आगाह किया था कि वो इससे "क्रोध और रोष" में हैं.

स्टीव बैनन
Getty Images
स्टीव बैनन

अमरीकी रुख़ में आई है नरमी

लेकिन उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के गुआम योजना को रोकने की बात करने से पिछले हफ़्ते के तीख़े शब्दों में नरमी आई है. ट्रंप ने इस कदम की सराहना की है. बुधवार को व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने कहा कि इस गतिरोध का सैन्य समाधान नहीं हो सकता.

बैनन ने द अमरीकी प्रोस्पेक्ट से कहा, "जब तक कोई इसका समाधान नहीं करता, जैसा कि मुझे दिखता है कि शुरुआती 30 मिनट में ही सियोल की एक करोड़ जनता मर जाएगी, मैं नहीं जानता कि आप किस बारे में बात कर रहे हैं, यहां कोई सैन्य समाधान नहीं है, वो हमें समझ चुके हैं."

किम जोंग उन
Getty Images
किम जोंग उन

हम वैसा कर रहे हैं जैसा ट्रंप ने कहा

जनरल डनफ़र्ड इस बात से सहमत थे कि सैन्य हमला 'भयंकर' होगा, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि "मुझे नहीं लगता कि सैन्य विकल्प अकल्पनीय है".

(उत्तरी कोरिया के नेता किम जोंग उन को) परमाणु बम से लैस बैलिस्टिक मिसाइलों को विकसित करने की इजाज़त देना मेरे लिए अकल्पनीय है, जो अमरीका और इस क्षेत्र के लिए ख़तरा बन सकता है.

उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने हमें विश्वसनीय, उपयुक्त सैन्य विकल्प विकसित करने को कहा है, और ठीक यही हम कर रहे हैं."

जनरल जोसेफ डनफ़र्ड
Getty Images
जनरल जोसेफ डनफ़र्ड

आपसी संवाद एकमात्र विकल्प

चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा, "जनरल डनफ़ोर्ड से मिले एक वरिष्ठ चीनी सैन्य अधिकारी ने उन्हें बताया कि सैन्य कार्रवाई को ख़ारिज किया जाना चाहिए और संवाद ही एकमात्र विकल्प है."

चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र प्रमुख सहयोगी है. अमरीका ने उसकी लगाम नहीं कसने पर चीन की आलोचना की है, लेकिन बीजिंग ने कहा है कि उसने संयुक्त राष्ट्र संघ के नए प्रतिबंधों के अनुसार उत्तर कोरिया से लोहा, लौह अयस्क और सीफूड के आयात में कमी कर दी है.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
war from North Korea will be fierce: US General.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X