क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रमजान में जन्मदिन का केक काटने पर वकार यूनुस को मांगनी पड़ी माफी

Google Oneindia News

लीड्स। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेट टीम में मुख्य कोच वकार यूनुस को रमजान के महीने में केक काटने के लिए अपने फैंस से माफी मांगी है। वकार यूनुस ने सोमवार को पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेट वसीम अकरम के जन्मदिन पर केक काटा और खाया था। इस दौरान पाकिस्तान के एक अन्य खिलाड़ी रमीज राजा भी इस मौके पर मौजूद थे। पाकिस्तान इन दिनों इंग्लैंड के बीच सीरीज खेल रहा है। ये तीनों खिलाड़ी सीरीज को कवर करने के लिए इंग्लैंड गए हुए है।

 वसीम ने अपना 52वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया था

वसीम ने अपना 52वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया था

यह घटना लीड्स के मैदान की है। 3 जून को खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैंच के दौरान वसीम ने अपना 52वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया था। इस दौरान वहां पर केक भी काटा गया। इस दौरान वहीं पर पाक टीम के कई सदस्य और वकार यूनुस और रमीज राजा भी मौजूद थे। तीनों खिलाड़ियों ने केक काटा और खाया इसके बाद वकार को एहसास हुआ कि उन्होंने रमजान में केक काटकर और खाकर लोगों की भावनाओं के आहत किया है। टीम के एक सदस्य जैनब अब्बास ने इन फोटो को ट्विटर पर शेयर किया था। जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया था।

 वकार यूनुस ने सोमवार को ट्वीट कर मांगी माफी

वकार यूनुस ने सोमवार को ट्वीट कर मांगी माफी

लोगों की नाराजगी को देखते हुए वकार यूनुस ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि, कल वसीम भाई का जन्मदिन था, हमने इस दौरान केक काटा। इसके लिए हम सभी से माफी मांगते है। मैं रमजान और रोजे रखने वालों का सम्मान करता हूं। यह मेरी ओर से किया गया गलत कृत्य है, मैं इसके लिए मांफी मांगता हूं। आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम इन दिनों में 2 टेस्ट मैंचों की सीरीज खेल रही है। लॉडर्स में खेले गए पहले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

रमीज राजा को मांगनी पड़ी माफी

रमीज राजा को मांगनी पड़ी माफी

इससे पहले रमीज राजा को भी लोगों से माफी मांगनी पडी थी। दरअसल वह एक वीडियो में ऑरेंज जूस पीते दिखे थे। जिसपर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद रमीज राजा ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मैंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से रोजे नहीं रखे हैं। लेकिन में रमजान और रोजा रखने वालों का सम्मान करता हूं, मैं लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगता हूं।

Comments
English summary
Waqar Younis apologises for cutting Wasim’s birthday cake during Ramzan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X