क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाइडेन को वोट देने का मतलब है कि अमेरिका में कोई क्रिसमस और 4 जुलाई नहीं होगाः ट्रंप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 में अपनी दूसरी पारी सुनिश्चित करने के लिए अंतिम दिनों में पहुंच चुके चुनावी कैंपेन में बुधवार को एक चुनावी रैली में जो बाइडेन पर डोनाल्ड ट्रंप ने जमकर हमला करते हुए मतदाताओं से कहा कि अगर बाइडेन का वोट देते हैं तो इसका मतलब होगा कि स्कूल में कोई बच्चे नहीं होंगे, कोई क्रिसमस नहीं होगा और जुलाई की कोई चौथी तारीख नहीं होगी।

trump

जनवरी में ऑक्सफोर्ड, और मार्च में रूसी टीके का परीक्षण भारत में पूरा होने की उम्मीद!जनवरी में ऑक्सफोर्ड, और मार्च में रूसी टीके का परीक्षण भारत में पूरा होने की उम्मीद!

Recommended Video

US Election 2020: Pennsylvania में Trump और Biden के बीच जोरदार टक्कर | वनइंडिया हिंदी
बाइडेन और ट्रंप फ्लोरिडा शहर में अलग-अलग रैली को संबोधित करेंगे

बाइडेन और ट्रंप फ्लोरिडा शहर में अलग-अलग रैली को संबोधित करेंगे

गौरतलब है गुरूवार को डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा शहर के टाम्पा में अलग-अलग रैली को संबोधित करेंगे। यानी यह पहली बार होगा जब गुरूवार को फ्लोरिडा शहर में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट के राष्ट्रपति पद के दावेदार आसपास चुनावी कैंपेन करेंगे।

फ्लोरिडा में जीतने वाला ही अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है

फ्लोरिडा में जीतने वाला ही अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है

माना जाता है अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा शहर फ्लोरिडा राष्ट्रपति चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है और कुछ अपवादों को छोड़कर 1964 के बाद से फ्लोरिडा में जीतने वाला ही अमेरिका का राष्ट्रपति चुना जाता है। हालांकि कई जनमत सर्वेक्षण में डेमोक्रेट दावेदार जो बाइडेन की दावेदारी मजबूत बताई जा रही है।

डेमोक्रेट बाइडेन एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर संजीदा है

डेमोक्रेट बाइडेन एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर संजीदा है

77 वर्षीय डेमोक्रेट दावेवार जो बाइडेन एक तरफ जहां कोरोना महामारी को लेकर संजीदा है, तो दूसरी ओर डोनाल्ड ट्रंप महामारी को हौव्वा करार देते हुए जो बाइडेन की जीत को अमेरिका के लिए बुरा बता रहे हैं, जिन पर महामारी से उचित तरीके से नहीं निपटने का आरोप लगता आया है।

अमेरिका में 202700 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है कोरोना महामारी

अमेरिका में 202700 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है कोरोना महामारी

उल्लेखनीय है कोरोना महामारी अब तक अमेरिका में 2 लाख 27 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुकी है और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में लाखों लोगों का रोजगार महामारी छीन चुकी है और महामारी को लेकर अमेरिका के लिए चिंतित दिखने वाले बाइडेन जनमत सर्वेक्षणों में ट्रंप के विरूद्ध बेहतर स्थिति में उभरे हैं।

 मैं पहले दिन से ही सही काम और सही फैसले लेना शुरू कर दूंगा: बाइडेन

मैं पहले दिन से ही सही काम और सही फैसले लेना शुरू कर दूंगा: बाइडेन

बकौल जो बाइडेन, वो इस बात के लिए झूठा वादा नहीं करेंगे कि उनके आते ही कोरोनावायरस खत्म हो जाएगा, लेकिन मैं आपको जो वादा कर सकता हूं, वह यह है कि मैं पहले दिन से ही सही काम और सही फैसले लेना शुरू कर दूंगा, जबकि ट्रंप का कहना है क अगर बाइडेन को जीते तो फिर से लॉकडाउन लगाकर अमेरिका को बर्बाद कर देंगे।

बाइडेन को वोट देते हैं, तो जुलाई की कोई चौथी तारीख नहीं होगीः ट्रंप

बाइडेन को वोट देते हैं, तो जुलाई की कोई चौथी तारीख नहीं होगीः ट्रंप

बकौल डोनाल्ड ट्रंप, अगर बाइडेन को वोट देते हैं, तो इसका मतलब होगा कि स्कूल में कोई बच्चे नहीं होंगे, कोई स्नातक नहीं करेगा, कोई क्रिसमस का त्योहार नहीं होगा और जुलाई की कोई चौथी तारीख नहीं होगी। 4 जुलाई को अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।

Comments
English summary
Donald Trump was fiercely attacking Joe Biden at an election rally on Wednesday in an election campaign that reached the final days to ensure his second innings in the US presidential election 2020, telling voters that it would make sense if Biden voted That there would be no children in school, no Christmas and no fourth of July.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X