क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

व्‍लादिमिर पुतिन ने चौथी बार ली रूस के राष्‍ट्रपति पद की शपथ, 2024 तक करेंगे शासन

व्‍लादिमिर पुतिन ने सोमवार को रूस के राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली और अगले छह वर्षों तक देश की सेवा करने का प्रण किया। पुतिन चौथी बार रूस के राष्‍ट्रपति बने हैं हालांकि इस बार उनका कार्यकाल उनके पिछले कार्यकालों की तुलना में कुछ ज्‍यादा मुश्किल होने वाला है।

Google Oneindia News

मास्‍को। व्‍लादिमिर पुतिन ने सोमवार को रूस के राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली और अगले छह वर्षों तक देश की सेवा करने का प्रण किया। पुतिन चौथी बार रूस के राष्‍ट्रपति बने हैं हालांकि इस बार उनका कार्यकाल उनके पिछले कार्यकालों की तुलना में कुछ ज्‍यादा मुश्किल होने वाला है। पुतिन ने ऐसे समय में रूस की कमान संभाली है जब यहां की अर्थव्‍यवस्‍था टूटने के कगार पर है तो वहीं पश्चिमी देशों के साथ इसके संबंध वर्तमान समय में बहुत ही बिगड़े स्‍वरूप में हैं।

russian-presidnet-vladimir-putin

पुतिन को मिले 70 प्रतिशत वोट

ग्रैंड क्रैमलिन पैलेस के आंद्रेवेस्‍की हॉल में पुतिन को शपथ दिलाई गई। हाथ में संविधान लेकर पुतिन ने रूस के लोगों की सेवा करने, अधिकारों और स्‍वतंत्रता की रक्षा करने के साथ ही रूस की संप्रभुता को भी सुरक्षित रखने का वचन दिया। पुतिन का यह कार्यकाल सन् 2024 में खत्‍म होगा। रूस के संविधान के मुताबिक पुतिन 2024 के बाद राष्‍ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। मार्च में रूस में चुनाव हुए थे और पुतिन को 70 प्रतिशत वोट्स मिले। उनके सामने चुनावी मैदान में एलेक्‍सी नैवालिनी थे लेकिन उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई थी। शनिवार को नैवालिनी और उनके सैंकड़ों समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ये समर्थक पुतिन के नए कार्यकाल का विरोध कर रहे थे। पुतिन के राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अब सभी का ध्‍यान इस तरफ है कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए किसे नॉमिनेट करेंगे।

रूस को एक मजबूत देश बनाने का वादा

शपथ ग्रहण के बाद पुतिन ने लोगों को संबोधित किया। पुतिन ने अपने भाषण में कहा कि रूस के लिए अगले छह वर्ष अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर इसे एक मजबूत और अहम खिलाड़ी साबित करेंगे जिसमें ताकतवर मिलिट्री इसकी मदद करेगी और घर में नागरिकों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। पुतिन ने कहा, 'इस पद की जिम्‍मेदारी संभालते ही मुझमें जिम्‍मेदारी का अहसास है।' पुतिन जिस समय भाषण दे रहे थे वहां पर रूस के कई अधिकारी और विदेशी मेहमान मौजूद थे जिसमें जर्मनी के पूर्व चांसलर जेरार्ड श्रोएडर भी मौजूद थे।

Comments
English summary
Vladimir Putin sworn in for another six years as Russian President.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X