क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नए साल की शुरुआत के बीच राष्ट्रपति पुतिन बोले- रूस और भारत 2021 में भी द्विपक्षीय सहयोग को देंगे बढ़ावा

नए साल की शुरुआत के बीच राष्ट्रपति पुतिन बोले- रूस और भारत 2021 में भी द्विपक्षीय सहयोग को देंगे बढ़ावा

Google Oneindia News

Vladimir Putin On Russia and India: भारत और रूस के संबंधों में खटपट की अफवाहों के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है, आने वाले नए साल 2021 में भी रूस और भारत द्विपक्षीय सहयोग बढ़ावा देंगे। पुतिन ने उम्मीद जताई है कि अगले साल रूस और भारत क्षेत्रीय, वैश्विक एजेंडों से संबंधित सामयिक मुद्दों के समाधान के प्रयास करेगा और रचनात्मक द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में भी कार्य जारी रखेंगे। कई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि अमेरिका से बढ़ती नजदीकियों की वजह से भारत और रूस के संबंध के खराब हो गए हैं। हालांकि पुतिन के इस बयान ने ऐसी अटकलों पर विराम लगा दी है।

Vladimir Putin

पुतिन ने क्रिसमस और नववर्ष शुभकामना संदेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है कि रूस और भारत विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के संबंधों से जुड़े हैं, जो कोरोना वायरस महामारी सहित इसल साल की परेशानियों के बाद भी पूरे विश्वास के साथ विकास की दिशा में काम कर रहे हैं।

राजनीतिक संवाद भारत और रूस में जारी रहेंगे: पुतिन

अधिकारिक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि भारत और रूस दोनों देशों के बीच एक व्यापक राजनीतिक संवाद है। दोनों देश अलग-अलग मुद्दों पर संयुक्त परियोजनाओं के पक्षधर हैं। इसलिए आने वाले वक्त में भी राजनीतिक संवाद भारत और रूस में जारी रहेंगे।

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के टाले जाने पर उठे सवाल

भारत-रूस शिखर सम्मेलन की तारीखों को आगे बढ़ाए जाने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए गए हैं। कई लोगों ने ऐसे भारत और रूस के खराब होते संबंध की ओर इशारा किया है। वर्ष 2000 के बाद इस साल पहली बार ये हुआ था कि भारत और रूस के बीच शिखर सम्मेलन को टाला गया है। हालांकि दिल्ली में रूसी राजदूत और भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बात से इंकार किया है कि कोरोना वायरस के इस सम्मेलन को टाला गया है।

ये भी पढ़ें- क्या सरकार ने एयरलाइंस से कहा कि चीनी नागरिकों को भारत ना लाएं? विमानन मंत्री हरदीप सिंह ने दिया ये जवाबये भी पढ़ें- क्या सरकार ने एयरलाइंस से कहा कि चीनी नागरिकों को भारत ना लाएं? विमानन मंत्री हरदीप सिंह ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
Vladimir Putin says Russia and India will work continue in 2021 to promoting cooperation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X