क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘चीन से ज्यादा घुसपैठ करता है भारत’, VK Singh के बयान को चीन ने बनाया आधार

वीके सिंह के बयान को चीन ने ढाल बनाकर कहा है कि भारत बार बार LAC पर सीमा रेखा का उल्लंघन करता है।

Google Oneindia News

VK Singh Statement on China: नई दिल्ली/बीजिंग: पूर्व जनरल और रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे राज्यमंत्री वीके सिंह के बयान को चीन ने ढाल बनाकर कहा है कि भारत बार बार LAC पर सीमा रेखा का उल्लंघन करता है। और भारत ने इस बात को अब स्वीकार कर लिया है। चीन ने वीके सिंह के उस बयान का हवाला दिया है जिसमें वीके सिंह ने कहा था कि LAC पर चीन के मुकाबले भारत ज्यादा सीमा रेखा का उल्लंघन करता है। वीके सिंह ने कहा था कि अगर चीन ने LAC पर 10 बार सीमा रेखा का उल्लंघन करता है तो भारतीय सेना ने कम से कम 50 बार सरहद सीमा रेखा का उल्लंघन करता है।

VK SINGH

Recommended Video

VK Singh ने LAC को लेकर China को पक्ष में दिया बयान!, फिर चीन ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

'चीन से ज्यादा भारत एग्रेसिव'

मदुरई में मीडिया से बात करते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा था कि 'चीन ने LAC पर भारत के खिलाफ कई बार उकसाने वाली कार्रवाई को अंजाम दिया है ये तो सबको पता है लेकिन क्या आपको पता है कि चीन की तुलना में भारत चीनी सीमा पर ज्यादा एग्रेसिव है' वीके सिंह ने अपने बयान में दावा करते हुए कहा कि 'आपको सिर्फ चीन के एग्रेसिव रवैये के बारे में पता चलता है लेकिन भारत के एग्रेसिव रवैये के बारे में पता नहीं चलता है क्योंकि चीनी मीडिया उसे छापता नहीं है और हम लोग इसे सार्वजनिक नहीं करते हैं। लेकिन, अगर LAC पर चीन 10 बार सीमा रेखा का उल्लंघन करता है तो हम कम से कम 50 बार से ज्यादा ऐसा करते हैं'

जनरल वीके सिंह का बयान भारत सरकार के बयान से पूरी तरह अलग है। क्योंकि, पिछले साल गलवान घाटी में जब चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे उस वक्त भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान दिया था कि 'चीन-भारत सीमा पर अब तक भारत ने एक बार भी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन नहीं किया है और ना ही भारतीय सेना ने एक बार भी सीमा रेखा के बाहर एक बार भी कोई एक्शन लिया है'

सरकार से अलग वीके सिंह का बयान

वीके सिंह का बयान भारत सरकार के बयान से अलग है। लेकिन चीन ने वीके सिंह के बयान को आधार बनाकर भारत पर आरोप नियंत्रण रेखा और सरहद की शांति भंग करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने वीके सिंह के बयान को आधार बनाकर भारत पर आरोप लगाया है 'वीके सिंह का बयान भारत सरकार का सरहद पर नियंत्रण रेखा के उल्लंघन का कबूलनामा है। भारत काफी लंबे वक्त से चीनी क्षेत्र में अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहा है और भारत के एग्रेसिव नेचर की वजह से सीमा पर लगातार शांति भंग हो रही है।

LAC पर भारत सरकार का 25 जून का पक्ष

25 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार की तरफ से बयान जारी किया गया था कि 'भारत की सेना सीमा रेखा को लेकर पूरी तरह से वाकिफ है। भारतीय सेना लंबे वक्त से LAC पर गश्त कर रहे हैं। भारतीय सेना ने एक बार भी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन नहीं किया है और भारत चाहता है कि LAC पर शांति बनी रहे। चीन लगातार LAC पर शांति समझौते का उल्लंघन करता रहा है लेकिन भारत ने कभी भी बदले की कार्रवाई नहीं की है। भारतीय सेना ने जो भी निर्माण किया है वो भारतीय सीमा के अंतर्गत ही किया है'

मगर वीके सिंह ने अपने बयान में कहा है कि 'पहले का जमाना अलग था। पहले चीनी सैनिक भारतीय इलाके में कैंप बना लेते थे और बातचीत के बाद थोड़ा पीछे हटते थे। लेकिन, अब भारत में जो सरकार है वो काफी आक्रामक है और हम चीन को हर वक्त जबाव देने के लिए तैयार हैं। अब LAC पर चीन भारी दबाव में है, क्योंकि सरहद पर हमारी ताकत काफी ज्यादा है। अब चीन को समझना चाहिए की अगर सरहद पर वो आक्रामक होंगे तो उन्हें भारत की तरफ से करारा जबाव दिया जाएगा'

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने दिए 'युद्ध की तैयारी' के आदेश, भारतीय सीमा पर तोपों की तैनाती में जुटी PLAचीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने दिए 'युद्ध की तैयारी' के आदेश, भारतीय सीमा पर तोपों की तैनाती में जुटी PLA

Comments
English summary
China quoted VK Singh's statement that India repeatedly violates the border line on LAC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X