क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: लोगों के हाथ लगा 'सोने' का पहाड़, खुदाई के लिए फावड़ा लेकर पहुंचा पूरा गांव

Google Oneindia News

ब्राजाविल: सेंट्रल अफ्रीका के एक देश कांगो से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां लोगों की सोने की खोज के लिए रेलमपेल मची हुई है। हजारों की संख्या में लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए सोने की खातिर खुदाई कर रहे हैं। वहां के एक पत्रकार अहमद अलगोहबरी ने सोशल मीडिया पर एक वीाडियो साझा किया है, जिसमें ग्रामीणों की भारी भीड़ पहाड़ पर इकट्ठा है, जो कि सोने के लिए खुदाई कर रही हैं। ये वीडियो कांगो के दक्षिण किवु प्रांत की बताई जा रही है। सोने की खुदाई से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Recommended Video

Video: लोगों के हाथ लगा 'सोने' का पहाड़, खुदाई के लिए फावड़ा लेकर पहुंचा पूरा गांव
सोने के खातिर लोग खोद रहे पहाड़

सोने के खातिर लोग खोद रहे पहाड़

खबरों के मुताबिक कांगो देश में एक नए पहाड़ के 60 से 90 प्रतिशत एरिया में गोल्ड होने की बात सामने आई है। जब वहां के रहने वाले क्षेत्रिय लोगों को इस बात की भनक लगी तो वो हजारों की संख्या में पहाड़ पर सोने की खोज में खुदाई के हथियार लेकर दौड़े पड़े। लोगों की ओर से पहाड़ पर की जा रही खुदाई का वीडियो भी अब सामने आने के बाद वायरल हो रहा है। ट्विटर पर पत्रकार अहमद अलगोहबरी ने वीडियो जारी करते सोने के पहाड़े की बात दोहराई है।

पहाड़ की खुदाई का वीडियो आया सामने

ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट पत्रकार ने लिखा कि कांगो के गांव वाले आश्चर्य में पड़ गए, जब उन्हें सोने से भरा हुआ एक पहाड़ मिला है। वे सोना जमा करने के लिए मिट्टी खोदते हैं और गंदगी को धोने और सोना निकालने के लिए अपने घरों में ले जाते हैं। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे लोगों की भारी भीड़ फावड़े से खुदाई करने में लगी हुई है, जिसको जहां से मौका मिल रहा है, वो शख्स वहीं पर खुदाई करने में जुटा हुआ है।

गंदगी धोकर सोना निकालने का वीडियो

गोल्ड के पहाड़ की खुदाई के अलावा एक और वीडियो भी है, जिसमें लोग पहाड़ से निकली गंदगी को धो रहे है और सोना निकाल रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे पानी के एक बर्तन से लोग अपने गंदगी हटाकर सोने को दूसरे बर्तन में डाल रहे है। वीडियो में दिखने वाली चमकदार चीज सोना है, जिसको पहाड़ से निकाला गया है।

यहां गोल्ड माइनिंग काफी आम बात

यहां गोल्ड माइनिंग काफी आम बात

जानकारी के मुताबिक लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में खनन आम है। देश के पूर्व और उत्तर-पूर्व के सोने के उत्पादन में कारीगर का सोने का खनन काफी आम है। हालांकि किवु प्रांत के एक गांव में हजारों की संख्या में एक सोने की भीड़ उमड़ने के बाद वहां खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। कांगो पर संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के अनुसार यहां सोने का उत्पादन व्यवस्थित रूप से कम किया जा रहा है। कीमती धातुओं को पड़ोसियों देशों के जरिए स्मगलिंग की जाती है।

दिल्ली पहुंचे शाहरुख ने अम्मी-अब्बू की कब्र पर किया सजदा, चढ़ाए फूल, तस्वीरें भावुक कर देंगीदिल्ली पहुंचे शाहरुख ने अम्मी-अब्बू की कब्र पर किया सजदा, चढ़ाए फूल, तस्वीरें भावुक कर देंगी

Comments
English summary
viral Video of gold digging on mountain in Congo country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X