क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंसक हुआ हांगकांग में विरोध प्रदर्शन, तीर-कमान से पुलिसवालों को किया जा रहा घायल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हांगकांग में पुलिस और पदर्शनकारियों के बीच गतिरोध अब हिंसक हो गया है। पुलिस के आंसू गैस का जवाब अब प्रदर्शनकारी तीर-कमान से दे रहे हैं। बता दें कि हांगकांग में कावलून पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी पर प्रदर्शनकारी अपना कब्जा जमा रहे हैं और इसके पास ही मौजूद सुरंग 'क्रॉस टनल' के लिए पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीज जंग छिड़ी हुई है।

आंसू गैस का जवाब तीर-कमान से दे रहे छात्र

आंसू गैस का जवाब तीर-कमान से दे रहे छात्र

पिछले सप्ताह से कावलून पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी प्रदर्शन का मुख्य केंद्र बनीं हुई है, इसी दौर छात्रों ने प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला है। प्रदर्शन कर रहे छात्र पुलिस के आंसू गैस का जवाब तीर-कमान से दे रहे हैं। छात्रों के इस हमले से कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि तीर की वजह से पुलिसवालों को गंभीर चोटें आई हैं। हांगकांग पुलिस ने फेसबुक पर ऐसी ही एक घटना की तस्वीर पोस्ट की है।

फेसबुक पर शेयर की फोटो

फेसबुक पर शेयर की फोटो

फेसबुक के साथ पोस्ट किए गए कैप्शन के अनुसार रविवार को हांगकांग पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को विश्वविद्यालय परिसर और आसपास की सड़कों से खदेड़ने की कोशिश की और आंसू गैस व पानी के तोपों का भी इस्तेमाल किया। पुलिस के मुताबकि प्रदर्शनकारियों के तीर से एक मीडिया संपर्क आधिकारी घायल हो गए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे हिंसक एक्टिविस्ट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस वजह से हो रहा विरोध

इस वजह से हो रहा विरोध

गौरतलब है कि हांगकांग में पिछले कुछ महीनों से प्रत्यर्पण कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रस्तावित कानून के मुताबिक चीन को यह अधिकार होता है कि वह किसी भी पलायक नागरिक का प्रत्यर्पण कर सके। इस कानून को मानवाधिकारों और लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जा रहा है। बता दें, इस कानून को लेकर अमेरिका, ताइवान समेत कई देश चीन को चेता चुके हैं।

यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ को मिली बिना शर्त विदेश जाने की इजाजत, कोर्ट ने 4 हफ्ते का दिया समय

Comments
English summary
Violent protests in Hong Kong police women being injured by arrow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X