क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन: ट्रक में मिले 39 शवों में से एक की हुई पहचान, आखिरी बार परिवार को भेजा था भावुक मैसेज

Google Oneindia News

लंदन। हाल ही में लंदन के वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पार्क के पास एक ट्रक मिला था। जिसमें से 39 शव बरामद किए गए थे। अब माना जा रहा है कि शव में से एक की पहचान हो गई है। इन शवों में 26 साल की वियतनाम की रहने वाली एक महिला का शव भी था। जिनके पिता का कहना है कि उनकी बेटी ब्रिटेन के लिए निकली थी। तब तस्करों ने उन्हें कहा था कि ये रास्ता सुरक्षित है।

london, truck, vietnam

वियतनाम के हा तिनह प्रांत में नगुयेन थी फोंग और उनकी पत्नी फाम वान थिन रहती हैं। इनका कहना है कि उनकी 26 साल की बेटी इन्हीं मृतकों में से एक है। ये लोग बेहद गरीबी में रहते हैं और महीने के 400 डॉलर ही कमा पाते हैं। इनका कहना है कि इन्होंने जैसे तैसे अपनी बेटी फाम थी त्रा मे को ब्रिटेन भेजा था। जहां उसे एक बेहतर जीवन मिल सकता था।

ये एक तरह की रेफ्रीजिरेटर ट्रॉली थी

ये एक तरह की रेफ्रीजिरेटर ट्रॉली थी

लेकिन उसकी ये यात्रा एक भयानक हादसे में तब्दील हो गई। माना जा रहा है कि ट्रक में भारी संख्या में मिले शवों में से एक फाम थी त्रा मे का भी है। जो एक तरह की रेफ्रीजिरेटर ट्रॉली है। ये ट्रक बुधवार को बरामद किया गया था और इससे महज एक दिनपहले ही यानी मंगलवार रात को मे ने अपने माता-पिता को मैसेज भेजा था।

मैसेज में क्या लिखा था?

मैसेज में क्या लिखा था?

जिसमें उन्होंने कहा था, 'मम्मी और पापा मुझे माफ करदो। मेरे विदेश जाने का तरीका सफल नहीं था। मम्मी, मैं आपको और पापा को प्यार करती हूं। मैं मरने वाली हूं क्योंकि मैं सांस नहीं ले पा रही हूं। मम्मी मुझे माफ कर देना, मम्मी।' हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ट्रक में शामिल मृतकों में से एक मे है। लेकिन उनका परिवार इससे काफी डरा हुआ है।

किसी भी पीड़ित की पुष्टि नहीं हुई

किसी भी पीड़ित की पुष्टि नहीं हुई

ब्रिटेन के अधिकारी वियतनाम के अधिकारियों के साथ इस मामले को देख रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्होंने किसी भी पीड़ित की पहचान और नागरिकता की पुष्टि नहीं की है। फाम काफी दुखी हैं, उनका कहना है कि वह अभी भी इस बात को भुला नहीं पा रही हैं कि जब उनकी बेटी ने उन्हें मैसेज किया था। यानी वो जानती थी कि वो मरने वाली है।

गीतिका शर्मा के भाई बोले, 'अगर गोपाल कांडा जैसे लोग सत्ता में आए तो हम न्याय के लिए कहां जाएंगे'?गीतिका शर्मा के भाई बोले, 'अगर गोपाल कांडा जैसे लोग सत्ता में आए तो हम न्याय के लिए कहां जाएंगे'?

Comments
English summary
vietnamese woman believed dead in essex truck, in which 39 dead bodies recovered. she sent message to her mother.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X