क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: फ्रांस में 'स्‍पाइडरमैन,' राष्‍ट्रपति मैंक्रों देंगे इस स्‍पाइडरमैन को नौकरी और फ्रेंच सिटीजनशिप

आपने स्‍पाइडरमैन फिल्‍म में एक लड़के को दुनिया को बचाते और मासूमों की जिंदगी की रक्षा करते हुए देखा है लेकिन फ्रांस में पिछले दिनों सचमुच का स्‍पाइडरमैन नजर आया है। इस स्‍पाइडरमैन ने एक के बाद एक तीन बालकनी को पार करके और चौथी बालकनी में जाकर एक बच्‍चे की जान बचाई।

Google Oneindia News

पेरिस। आपने स्‍पाइडरमैन फिल्‍म में एक लड़के को दुनिया को बचाते और मासूमों की जिंदगी की रक्षा करते हुए देखा है लेकिन फ्रांस में पिछले दिनों सचमुच का स्‍पाइडरमैन नजर आया है। इस स्‍पाइडरमैन ने एक के बाद एक तीन बालकनी को पार करके और चौथी बालकनी में जाकर एक बच्‍चे की जान उस समय बचाई जब वह बस कुछ ही सेकेंड्स में जमीन पर गिरने वाला था। अब फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने इस स्‍पाइडरमैन को फ्रांस की नागरिकता की पेशकश की और साथ ही नौकरी का भी ऑफर दिया है। जी हां पूरे फ्रांस में जब अप्रवासी नागरिकों को लेकर हल्‍ला मचा हुआ है तब गैर-कानूनी तरीके से रह रहा एक अप्रवासी नागरिक ही यहां पर हीरो बन गया है।

चौथी बालकनी से लटका था बच्‍चा

चौथी बालकनी से लटका था बच्‍चा

इस व्‍यक्ति का नाम है मामोंडु गस्‍सामा और इसकी उम्र बस 22 वर्ष है। माली के रहने वालो मामोंडु का वीडियो इस समय काफी वायरन हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मामोंडु बिना किसी सपोर्ट के एक अपार्टमेंट की तीन बालकनी को ऐसे चढ़ जाते हैं जैसे कोई सीढ़ी चढ़ रहे हों। चौथी बालकनी में पहुंचकर वह वहां लटक रहे एक बच्‍चे की जान बचाते हैं। इन सबमें वह अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं और चार वर्ष के मासूम की जिंदगी को बचा लेते हैं। जिस समय वह ऐसा कर रहे थे नीचे खड़े लोग सिहर कर सबकुछ देख रहे थे। एक सेकेंड को भी किसी की नजरें मामोंडु से नहीं हटती हैं। शनिवार को मामोंडु एक अपार्टमेंट के सामने से गुजर रहे थे जब उन्‍होंने यह सारा मंजर देखा और फिर कुछ ही मिनटों बाद वह‍ एक हीरो बन गए।

मामोंडु बन गए स्‍पाइडरमैन

मामोंडु बन गए स्‍पाइडरमैन

इस वीडियो के बाद मामोंडु को 'स्‍पाइडरमैन' बुलाया जाने लगा है। मामोंडु ने इस पूरी घटना पर पेरिस के अखबार ला पेरिसियन को बताया, 'मैंने यह किया क्‍योंकि यह एक बच्‍चा था। मैं चढ़ा और भगवान का शुक्र है कि मैंने उस बच्‍चे की जान बचा ली।' मामोंडु के इस असाधारण काम ने फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को भी प्रभावित किया। इमैनुएल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मामोंडु के वीडियो को देखा और उन्‍हें एलिसी पैलेस में मीटिंग का इनवाइट भी दिया। मामोंडु ने सोमवार को मैंक्रो से मुलाकात की है। मामोंडु ने मैंक्रो को बताया, 'लोग चिल्‍ला रहे थे और अपनी गाड़‍ियों के हॉर्न बजा रहे थे। मैंने कुछ नहीं सोचा, भागकर सड़क पार की और उसकी जान बचा ली।' मामोंडु के मुताबिक जब उन्‍होंने यह सब कर लिया तब उन्‍हें पता लगा कि असल में उन्‍होंने एक बच्‍चे की जान बचा ली है। फ्लैट में जाने पर उनके पैर कांप रहे थे।

मैंक्रों ने दिया बहादुरी का मेडल

मैंक्रों ने दिया बहादुरी का मेडल

मैंक्रो ने मामोंडु को उनके इस काम के लिए बधाई दी और सबकुछ सुनने के बाद कहा, 'बहुत बहादुर'। मैंक्रों ने उन्‍हें कहा कि फ्रांस उन्‍हें इमरजेंसी सर्विसेज में नौकरी देगा।इसके साथ ही मैंक्रो ने वादा किया है कि मामोंडु को फ्रांस की नागरिकता दिलाने के वह सभी जरूरी कागजात उन्‍हें दिलाएंगे और एक तेज प्रक्रिया के तहत मामोंडु अगर चाहें तो उन्‍हें फ्रांस की नागरिकता मिल सकती है। मामोंडु को इसके साथ ही मैंक्रों की तरफ से उनकी बहादुरी और समर्पण के लिए मेडल भी दिया गया है।

Comments
English summary
French President Emmanuel Macron has offered citizenship to an illegal immigrant from Mali who scaled the facade of a Paris apartment block to save a boy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X